Paonta Sahib: यमुना शरद महोत्सव में क्विज, डिबेट, माॅडल और पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, कोलर से किलोड़ तक के स्कूलों के मेधावी दिखा रहे प्रतिभा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: यमुना शरद महोत्सव में क्विज, डिबेट, माॅडल और पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, कोलर से किलोड़ तक के स्कूलों के मेधावी दिखा रहे प्रतिभा...
पाँवटा साहिब में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव में इस बार पहली बार कुछ हटके हो रहा है। इस बार इस महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि इस बार यमुना शरद महोत्सव 4 से 6 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 5 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से रामलीला मैदान में स्कूली बच्चों के लिए क्विज और डिबेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के कन्वीनर जीवन प्रकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (MEGA QUIZ COMPETITION) एवं वाद विवाद (GRAND DEBATE COMPETITION) के प्रथम चरण पार करने के बाद चयनित टीमों के मध्य 5 अक्टूबर 2025, रविवार को क्रमश: अपराह्न 12.00 बजे एवं 2.00 बजे रामलीला मैदान पांवटा साहिब के राज्य स्तरीय शरद महोत्सव मंच पर प्रश्नोत्तरी महामुकाबला (Mega Quiz Competition) एवं GRAND DEBATE COMPETITION होगा। प्रथम चरण में कोलर से किलोड़ तक 5 क्लस्टर के करीब 50 स्कूलों ने इसमे भाग लिया।
उन्होंन बताया कि पोस्टर मेकिंग और माॅडल प्रतियोगिता ओपन है। इसमें जिस भी स्कूल को लगता है कि उनका बच्चा अच्छा पोस्टर और माॅडल बना सकता है वह प्रदर्शनी में लाएं जहां जज पैनल उत्कृष्ट पोस्टर और माॅडल की घोषणा करेंगे।
■ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विषय:
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विषय (QUIZ COMPETITION) के प्रश्न हिमाचल प्रदेश भूगोल, (Geography of HP) हिमाचल प्रदेश का इतिहास एवं संस्कृति, (HISTORY AND CULTURE OF HP )हिमाचल प्रदेश की स्वतंत्रता आन्दोलन में भूमिका, (ROLE OF HP IN FREEDOM MOVEMENT) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, (SCIENCE AND TECNOLOGY) सम सामयिक (current affairs) एवं सामान्य - ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE ) पर आधारित होंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु 6 चरणों (Rounds) में उपरोक्त विषयों पर प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न का उत्तर देने का समय निर्धारित होगा। प्रश्नों के अंक विभाजन प्रतियोगिता आरंभ करने से पहले विस्तार से प्रतियोगिता संचालक (Quiz Master) द्वारा बताए जायेंगे। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार राशि दी जाएगी।
■ वाद विवाद प्रतियोगिता:
(DEBATE COMPETITION): इस प्रतियोगिता का समय 2.00 बजे दोपहर, स्थान राम लीला मैदान पांवटा साहिब ही रहेगा। इस प्रतियोगिता में भी पांच क्लस्टरों से चयनित विद्यालय टीम के दो विद्यार्थी टीम बनाकर पक्ष और विपक्ष पर अलग-अलग समय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को विचार प्रस्तुत करने के लिए अलग अलग समय पर 3 मिनट न्यूनतम और 5 मिनट अधिकतम समय दिया जाएगा। प्रतियोगिता में पत्र पाठन (Paper Reading) मान्य नहीं होगा। प्रतियोगिता में विचार प्रस्तुत करने से पहले तक प्रतिभागी अपने सहयोगी शिक्षक (Escort Teacher) की मदद ले सकता है। प्रतियोगिता के महामुकाबले के लिए 24 घंटे पहले विषय घोषित किया जाएगा। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। वाद विवाद प्रतियोगिता के महा मुकाबले(Mega Debate Competition) में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ आकर्षक पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
■ पोस्टर मेकिंग स्पर्धा (कम्पटीशन):
इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर नशा निवारण (Drug abuse) या पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection ) विषय पर 21 इंच × 27 इंच के पोस्टर(General Chart Paper) पर विद्यार्थियों को चित्र बनाना है। प्रत्येक विद्यालय, विद्यालय स्तर पर मूल्यांकन करने के पश्चात् सर्वश्रेष्ठ दो पोस्टर को शरद महोत्सव में 6 अक्टूबर 2025 को लगने वाली प्रदर्शनी में भेज सकते हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए प्रदर्शनी स्थल पर भी पोस्टर बनाने की (On the Spot Poster Making) व्यवस्था रहेगी। प्रदर्शनी में प्रथम 10 को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट पोस्टर (Poster) को विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालय में सजाया जायेगा।
■ वैज्ञानिक सक्रिय आविष्कृत प्रकल्प:
Science Working Model/ Project यानी वैज्ञानिक सक्रिय आविष्कृत प्रकल्प की प्रतियोगिता में नवाचार (INNOVATION) पर आधारित विद्यार्थी द्वारा स्वयं तैयार किये गये, विलक्षण एवं नवीन साइंस प्रोजेक्ट को राज्य स्तरीय शरद महोत्सव की प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले साइंस प्रोजेक्ट को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
■ ये स्कूल पहुंचे ग्रेंड फिनाले क्विज में:
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीपलीवाला की आरुषि और रेणुका चौधरी, कोटड़ी व्यास स्कूल की अंशिका और वैशाली चौधरी, पीएम श्री छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावँटा साहिब के पारस और अनुराग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला की महक और समन जोया, मुगल वाला करतारपुर विद्यालय की धानी और मानवी, शिवपुर विद्यालय के धैर्य कौशल और प्रिया, किल्लोड़ विद्यालय के यश तोमर और दिव्य तोमर, अंबोया विद्यालय के भावना और भारती, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के पार्थ शर्मा और अक्षरा शर्मा तथा रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल की महिमा शर्मा और मीनाक्षी ग्रेंड फिनाले कंपटीशन में शामिल होंगी।
■ डिबेट कंपटीशन में ये स्कूल लेंगे ग्रेंड फिनाले में भाग:
इसी तरह डिबेट यानी वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा की शिवानी और सानिया, पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावँटा साहिब की तमन्ना शर्मा और तन्वी, शिवपुर विद्यालय की साक्षी और मनस्वी, अंबोया स्कूल के समीर और धीरज, रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल के आशीष दीप और अक्षरा तथा टोक नगला विद्यालय की शैली और अक्शा कादरी इस ग्रेंड फिनाले प्रतियोगिता में भाग लेगी।