साईकिल रेस मे अर्जुन तो हाॅफ मैराथन मे सानिया ने मारी बाजी ddnewsportal.com
साईकिल रेस मे अर्जुन तो हाॅफ मैराथन मे सानिया ने मारी बाजी
पुरूष हाफ मैराथन मे वितीन कुमार पहले नंबर पर, पांवटा साहिब मे पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने करवाया आयोजन।
पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने पांवटा साहिब मे 11वीं हाफ मैराथन रेस व साइकिल रेस का आयोजन किया। हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मिक्का ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से बचाना व युवाओं को खेलकूद के प्रति जोड़ना
है। महासचिव दीपक दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि हाफ मैराथन पुरूष वर्ग मे वीतिन कुमार पुत्र राज कुमार निवासी सहारनपुर ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर मनदीप सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह जगाधरी हरियाणा रहे। अनीश चंदेल पुत्र कुशतेंडर सिंह, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों के हाफ मैराथन मे सानिया पुत्री सूलेमान, जामनीवाला पांवटा साहिब पहले, सलोनी पुत्री प्रताप सिंह कफोटा दूसरे और नीतिका पुत्री बलवीर शर्मा कफोटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार साइकिल रेस मे पहले नंबर पर अर्जुन पुत्र नरेश कुमार हरिपुर पांवटा साहिब, दूसरे स्थान पर आशु खान पुत्र राशीद अली, हरीपुर पांवटा साहिब तथा तीसरे स्थान पर दीपक पुत्र जीवन सिंह, हरीपुर पांवटा साहिब रहे। विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। साईकिल रेस और हाफ मैराथन मे पहले स्थान तीन स्थानों पर रहने वाले विजेताओं को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रूपये प्रदान किये गये। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें।