ऑल इंडिया डांस कंपीटीशन में पांवटा के डांसर्ज का धमाल ddnewsportal.com
ऑल इंडिया डांस कंपीटीशन में पांवटा के डांसर्ज का धमाल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे प्रकाश तो मेरठ मे वरूण त्यागी रहे विनर, डांस कंपीटीशन मे विखेरा अपना जलवा।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के डांसर्ज ने उत्तर प्रदेश मे आयोजित डांस कंपीटीशन मे अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। यूपी के बिजनौर और मेरठ मे आयोजित डांस कंपीटीशन मे पांवटा साहिब के डांसर्ज चैंपियन बने हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर और
मेरठ मे ऑल इंडिया लेवल के डांस कंपीटीशन आयोजित हुए जिसमें पूरे भारत से डांसर्ज पंहुचे थे। इन डांस कंपीटीशन मे पांवटा साहिब से भी प्रतिभागी पंहुचे थे। जिन्होंने अपने डांस से जज सहित दर्शकों का दिल जीत लिया। बिजनौर में जहां पांवटा साहिब के प्रकाश विजयी रहे वहीं मेरठ में वरूण त्यागी चैंपियन बने। ये दोनो राहुल त्यागी के स्टूडेंट्स है। दोनो ही कंपीटीशन मे जज की भूमिका कोरियोग्राफर विष्णु केसी ने की जो सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर मे भी आ चुके हैं। इंडिया का बेस्ट
क्रंपर शो बड़ा हाई लेवल का था जिसमे पूरे देश से प्रतिभागी पंहुचे थे और इसमे हिमाचल के पांवटा साहिब के डांसर्ज ने जीत का परचम फहराकर प्रदेश और जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है।