Paonta Sahib: नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को देख-भाल को आगे आई रोटरी सखी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को देख-भाल को आगे आई रोटरी सखी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को देख-भाल को आगे आई रोटरी सखी

समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब की महिला इकाई रोटरी सखी ने नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं की देख-भाल का भी जिम्मा उठाया है। रोटरी पाँवटा सखी की प्रधान रोटेरियन मीनाक्षी रहल के नेतृत्व में सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब में अपने

मासिक कार्यक्रम नन्ही परी के तहत नवजात बच्चों को फल व कपड़े बांटे और गर्भवती औरतों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया। डॉ एनज्ना चीमा धर्मपत्नी एसडीएम पांवटा ने इस कार्यक्रम की अगवाई की और रोटरी सखी क्लब का धन्यवाद किया।


प्रधान मीनाक्षी रहल ने बताया कि यह कार्यक्रम हम हर महीने करते रहेंगे। हमने जुलाई माह में सिविल हॉस्पिटल में ही वाटर कूलर भी लगवाया है। हमारा क्लब 12 अगस्त को तीज का त्योहार भी मनाने जा रहा है। सभी स्त्रियां इस कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वजीत चौधरी, अलका शर्मा और कृष्णा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।