Paonta Sahib: अवैध खनन में लगी JCB मशीन की जब्त ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अवैध खनन में लगी JCB मशीन की जब्त  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अवैध खनन में लगी JCB मशीन की जब्त 

भंगानी वन रेंज में वन विभाग की अवैध खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई 

पाँवटा साहिब वन मंडल के तहत भंगानी वन रेंज में नदी में अवैध खनन में लगी एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हडकंप मच गया है। हालाँकि मौके से एक ट्रक और खनन से जुड़े लोग फरार होने में कामयाब रहे लेकिन जेसीबी मशीन को इंपाउंड कर वन विभाग के कार्यालय लाया गया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक बीते देर शाम वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मेहरूवाला के पास नदी से वन भूमि पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर दबिश देने पंहुची। टीम को देखकर खनन करने वालों में हडकंप मच गया। आनन-फानन में ट्रक लेकर खनन करने वाले फरार हो गए लेकिन जेसीबी मशीन मौके पर ही छोड़ गए। जिसे वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया। 


वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी किनारें रेत का स्टाॅक लगाया गया है, जहां से जेसीबी से गाड़ी में मटेरियल भरा जा रहा था। विभाग ने न तो ट्रक को कब्जे में लिया और न ही उस स्टाॅक को कब्जे में लिया। डीएफओ पाँवटा साहिब एश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन करने वालों पर भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।