टूटेगी कोरोना चेन- 05 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

टूटेगी कोरोना चेन- 05 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

टूटेगी कोरोना चेन.........

05 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

हिमाचल तौड़ेगा चेन, बेवजह घूमे तो, अनुराग मेहरबान, 1.16 लाख प्रमोट, ऊना को तोहफा, बस ऑपरेटर्स निराश, भाजपा आग बबूला, गेंहू खरीद जारी और.........

Main Bulletin- 

1- वायरस की चेन तौड़ने को हिमाचल मे 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू।

हिमाचल प्रदेश मे कल रात यानि 6 मई से आगामी 16 मई रात तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश मे बंदिशों के साथ कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। बैठक के बाद जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान विकास कार्य प्रभावित नही होंगें। सभी प्रकार के विभागीय सिविल वर्क सहित कृषि व बागवानी के कार्य चलते रहेंगे। स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जलापूर्ति, स्वच्छता इत्यादि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि नागरिक कार्य

स्थलों, बागवानी एवं कृषि स्थलों और अन्य परियोजना स्थलों पर कार्य जारी रहेंगे। उद्योग भी एसओपी के तहत कार्य करते रहेंगे। लेकिन सरकारी और प्राईवेट कार्यालय 7 मई से 16 मई तक बंद रहेंगे। वर्क फ्राम होम चलता रहेगा और कोई भी सरकारी कर्मचारी अपना स्टेशन नही छोडेगा। ट्रांसपोर्ट पहले की तरह 50 फीसदी केपेस्टी के साथ चलेगा। इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट भी 50% केपेस्टी के साथ जारी रहेगा। हालांकि बार्डर पर पहले जैसी ही बंदिशों के साथ एंट्री रहेगी। लोग अपने निजी वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन यदि कोई बिना जायज कारण के घूमता पाया गया तो कार्रवाई तय है। युवाओं पर विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य मे धारा 144 लागू की गई है जिसके तहत एक स्थान पर 5 या उससे अधिक लोग एकत्रित नही हो सकते। 
वहीं बाजारों को लेकर अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रदेश मे बाजार 7 मई से सुबह सात बजे से 10 बजे तक ही खुले रहेंगे। होटल भी खुले रहेंगे लेकिन बार बंद रहेगा। होटल मे खाना नही खिलाया जाएगा, टेक अवे सिस्टम रहेगा। दवाईयों को दुकाने 24 घंटे खुली रहेगी। शराब के ठेके भी खुले रहेंगे लेकिन आहते बंद रहेंगे। हालांकि विस्तृत जानकारी संबंधित जिला के जिलाधीश गुरूवार तक जारी कर देंगे। 

2- सभी जिला मुख्यालयों मे उपलब्ध होगी कोरोना से लड़ने की सामग्री- अनुराग

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शीघ्र निजी प्रयासों से मास्क, पीपीई  किट और मेडिकल उपकरण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। जिससे कोरोना वॉरियर्स और मरीजों को मेडिकल उपकरणों की कमी न हो। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के इस कठिन दौर में केंद्र और राज्य सरकारें पूरी जिम्मेदारी के साथ राहत और बचाव के सारे उपाय कर रही हैं। जयराम सरकार ने हिमाचल वासियों को इस वैश्विक आपदा से राहत पहुंचाने और इसका प्रसार रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। वह भी अपने निजी प्रयासों से हिमाचल के सभी जिलों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने जा रहे हैं। कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। केंद्र सरकार ने पिछले कुछ दिनों मे ही बड़े कदम उठाए हैं।

3- दसवीं के 1.16 लाख विद्यार्थी CBSE की तर्ज पर प्रमोट।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे निर्णय लेते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी है। सरकार ने सीबीएसई की तर्ज पर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 1.16 लाख विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार ने बारहवीं कक्षा और कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाओं को आगामी आदेश तक निलंबित करने का फैसला भी लिया है। इसके साथ ही राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मई तक बंद रखने का भी निर्णय हुआ है।  

4- विधायक देंगे एक माह का वेतन।

राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेताओं को राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और इस महामारी के प्रसार को रोकन के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में राज्य में आॅक्सीजन उत्पादन क्षमता 53 मीट्रिक टन है जिसमें आईएनओएक्स, सोलन से राज्य का 15 मीट्रिक टन कोटा भी सम्मिलित है। प्रदेश सरकार ने केन्द्र से राज्य कोटा 30 मीट्रिक टन तक बढ़ाने का आग्रह किया है। वर्तमान में राज्य में नौ स्थानों पर आॅक्सीजन सिलेंडरों को भरने की क्षमता है और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला और श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक में पीएसए प्लांट कार्यशील कर दिए गए हैं। सर्वदलीय बैठक मे सभी विधायकों का एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोविड-19  राहत कोष में अंशदान करने का भी निर्णय लिया गया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड-19 मामलों और कोविड के कारण हो रही मृत्यु तथा कोविड की जांच रिपोर्ट प्राप्त करने में देरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार को आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है और जनता के हित में राज्य सरकार के फैसलों का पूरा समर्थन करेगा। उन्होंने कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए ऊना जिले के बाथू और पंडोगा में सामान्य सुविधा केंद्रों की स्थापना का भी सुझाव दिया।

5- ऊना क्षेत्रीय अस्पताल अब 300 बिस्तरों का, 76 पद भी सृजित।

बुधवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे मंत्रिमण्डल ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को 300 बिस्तरों वाले क्षेत्रीय अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की ताकि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। अस्पताल के लिए विभिन्न श्रेणियों के 76 पद सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसी बैठक में मण्डी जिला के धर्मपुर में आवश्यक पदों सहित नया जल शक्ति वृत्त सृजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ऊना जिले के कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत थानाकलां में नया जल शक्ति मण्डल खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा, जल शक्ति उप-मण्डल नम्बर-2 ऊना के बेहतर प्रशासनिक संचालन के लिए वर्तमान स्टाफ व अधोसंरचना को बसाल स्थानांतरित करने का भी फैसला लिया गया।

6- निजी बस ऑपरेटर्स की मांगों पर नही हुई चर्चा, हड़ताल रहेगी जारी।

निजी बस ऑपरेटर्स आज हुई बैठक मे उनकी मांगों पर कोई चर्चा न करने से हताश व निराश है। केबिनेट के निर्णय की जानकारी के बाद निजी बस ऑपरेटर्स युनियन की प्रदेश स्तर की एक वर्चुअल बैठक हुई। सिरमौर निजी बस ऑपरेटर्स सोसाईटी के जिला प्रधान मामराज शर्मा मामू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट की जो बैठक हुई है सरकार द्वारा बस ऑपरेटर्स की किसी भी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है। इसको लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक हुई। उसमें यह निर्णय लिया गया है कि सरकार ने वैसे भी 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है तो ऐसे में सवारी तो हमें मिलेगी ही नहीं। इसलिए निजी बस ऑपरेटर्स हड़ताल जारी रहेगी। पूरे प्रदेश में कोई भी बस नहीं चलेगी। प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

7- बंगाल मे हिंसा पर प्रदेश मे भाजपा लाल।

चुनाव परिणामों के बाद पश्चिम बंगाल मे हो रही कथित हिंसा पर हिमाचल प्रदेश मे भी भाजपा मे रोश है। बुधवार को प्रदेश के कईं मंडलों मे त्रिणमूल कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन हुए। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब मे भी भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब मंडल द्वारा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की चुनाव जीतने के बाद हत्या करने के खिलाफ रोश प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निकाला गया। मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि इस कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जहां मानव समाज एक-दूसरे की जान बचाने के लिये कार्यरत हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी तत्व लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण और हिंसा कर रहे हैं कई कार्यकर्ताओं की चुनाव के उपरान्त हत्या कर दी गई, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता घायल हैं तथा पार्टी के कई कार्यालयों में तोड़-फोड़ तथा आगजनी की घटना हो रही है, यह लोकतंत्र का काला अध्याय तृणमूल कांग्रेस के द्वारा लिखा जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर प्रत्येक मण्डल पर धरना का कार्यक्रम अगले 2 दिन तक चलेगा, देशभर के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरूद्ध उनके साथ खड़े हैं। तृणमूल कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र पर हमला, पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला, विपक्ष की पार्टियों का मौन इत्यादि जैसे स्लोगन प्लेकार्ड पर लिखकर पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री सुनील चौधरी व महिला मोर्चा से सीमा देवी, मंडल मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

8- भारतीय किसान युनियन ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथों।

भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी सहित गुरजीत सिंह नंबरदार हरप्रीत सिंह खालसा चरणजीत सिंह जैलदार हरीश चौधरी आदि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में अपनी हुई हार को पचाने में असमर्थ महसूस कर रही है। और जो घृणा के बीज पश्चिम बंगाल में भाजपा नेतृत्व तथा केंद्रीय सरकार ने खुद बोये उसको अभी भी और हवा देने का काम यह लोग कर रहे हैं। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों की सड़कों पर दुखद मृत्यु हुई। चार सौ से अधिक किसान दिल्ली के मोर्चे पर अपनी जान गवां चुके हैं। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री तथा भाजपा संगठन ने एक शब्द उनके बारे में नहीं कहा जो बड़ा शर्मनाक है। पांवटा साहिब में भी लोग इलाज के लिए दर-ब-दर भटक रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी ही सरकारें होने के बावजूद यहां धरने प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे। अभी भी भारतीय जनता पार्टी देश में किसानों व रोजगार के मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है लेकिन अब देश की जनता सच्चाई समझ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

9- एफसीआई की गेंहू खरीद रहेगी जारी।

कोरोना कर्फ्यू के बीच किसानों के बीच असमंजस पैदा हो गया था क्या गेंहूँ की खरीद जारी रहेगी कि नही। इस पर भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के साथ मीटिंग में यह स्पष्ट हुआ है कि पांवटा साहिब में गेहूं की खरीद जारी रहेगी। कोरोना कर्फ्यू का गेहूं की खरीद पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गेहूं की बिक्री को लेकर बिल्कुल भी भयभीत ना हो तथा अफवाहों में ना आएं। खरीद एजेंसी ने भाकियू के माध्यम से आग्रह किया है कि बिना नंबर या टोकन के मंडी में ना पहुंचे। इसकी वजह से बाकी किसानों को भी असुविधा होती है। मौसम को देखते हुए तिरपाल का प्रबंध जरूर रखें। क्योंकि सभी ट्रैक्टर शैड के नीचे नहीं आ सकते। किसी भी असुविधा की स्थिति में भारतीय किसान युनियन किसानों के साथ खड़ी हैं। 

10- मई 11 तक मौसम खराब रहने की संभावना।

प्रदेश भर मे येलो अलर्ट के बीच बुधवार को मौसम लगभग साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार और शुक्रवार को अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश का मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों के लिए दौबारा चेतावनी जारी है। 11 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। जिला कुल्लू और लाहौल में मौसम तीसरे दिन भी खराब रहा। बुधवार को रोहतांग के साथ बारालाचा, कुंजुम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। बुधवार को राजधानी शिमला में सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में मौसम साफ हो गया। बीते तीन दिनों से शहर में रोजाना दोपहर बाद बारिश हो रही थी। हालांकि बुधवार को राजधानी में दोपहर बाद धूप खिली रही।

11- आज शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन।