Paonta Sahib: भरली प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पूर्व प्रधान चतर चौहान ने बांटे गर्म स्वेटर, स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भरली प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पूर्व प्रधान ने बांटे गर्म स्वेटर, स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरली में पढने वाले विद्यार्थीयों को ग्राम पंचायत बनौर के पूर्व प्रधान एंव समाज सेवी चतर सिंह ठुंडू द्वारा गर्म ऊनी स्वैटर प्रदान की गई। इस पुनीत
कार्य के लिए पाठशाला प्रभारी नेतर सिंह चौहान एंव एस०एम०सी० अध्यक्ष कमलेश कुमार ने पाठशाला परिवार व अभिभावकों की तरफ से उनका धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर श्याम चौहान जेबीटी, रणजीता चौहान, सविता चौहान, रेखा चौहान, सीमा चौहान व जगदीश चन्द्र आदि एस एम सी सदस्य मौजूद रहे।