Paonta Sahib: लिबर्टी शूज़ बहराल में  रोटरी-इन्नरव्हील पाँवटा ने लगाया रक्तदान शिविर, अध्यक्ष महेश खुराना ने कहा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: लिबर्टी शूज़ बहराल में  रोटरी-इन्नरव्हील पाँवटा ने लगाया रक्तदान शिविर, अध्यक्ष महेश खुराना ने कहा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: लिबर्टी शूज़ बहराल में  रोटरी-इन्नरव्हील पाँवटा ने लगाया रक्तदान शिविर, अध्यक्ष महेश खुराना ने कहा...

पाँवटा साहिब के बहराल स्थित लिबर्टी शूज़ लिमिटेड के प्रतिष्ठान में रोटरी पाँवटा ने इनरव्हील क्लब पाँवटा साहिब के साथ मिलकर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किय। ये ब्लड डोनेशन कैंप IMA देहरादून के साथ मिलकर आयोजित किया गया। इस कैंप में लगभग 82 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।  जिसमे मुख्य योगदान लिबर्टी शूज़ लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल से लिबर्टी शूज़ लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शम्मी बंसल ने शिरकत की। इस कैंप के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लिबर्टी शूज़ लिमिटेड के बहराल स्तिथ कारखाने के प्लांट हेड अमित वत्स ने बताया कि लिबर्टी अपने व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देती रहती है व लिबर्टी शूज़ लिमिटेड के एम् डी बंसल एक सफल उद्योगपति होने के साथ एक विशाल हृदय के समाज सेवी भी है।


शम्मी बंसल ने बताया की वो खुद भी रोटरी क्लब दिल्ली से जुड़े हैं व उनका मुख्य फोकस पर्यावरण, खासकर पीने के पानी के सरंक्षण व उसकी उपलब्धता से जुड़े प्रोजेक्ट्स और ट्री प्लांटेशन जैसे कामों में रहता है। उन्होंने पाँवटा साहिब में इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े किसी भी काम के लिए अपने योगदान का आश्वासन दिया।  उन्होंने रोटरी पांवटा व इनरव्हील की सराहना करते हुए उनके पदाधिकारियों को सम्मानित किया।


रोटरी प्रधान महेश खुराना व रितु गुप्ता ने बताया कि IMA देहरादून ब्लड बैंक पाँवटा साहिब के मरीजों को ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करवाता है व इनके संस्थान की कार्यप्रणाली से संतुष्टि के कारण रोटरी व IMA  की सांझेदारी बहुत समय से है। महेश खुराना ने उम्मीद जताई की भविष्य में भी ये संस्थान पाँवटा के मरीजों व उनके परिजनों को इमरजेंसी में निराश नहीं करेगा।


इस मौके पर रोटरी पाँवटा से प्रधान महेश खुराना, सचिव किशोर आनंद, सुनीता शर्मा, अरुण शर्मा, AG मनमीत सिंह मल्होत्रा, मनीष शर्मा, शांति गुप्ता, परवेश सबलोक, एन पी एस नारंग, अंशुल गोयल, राकेश गर्ग, कंवलजीत चढा, दत्ता जी व इनरव्हील क्लब से प्रधान रितु गुप्ता, रश्मि गुप्ता, शिवानी वर्मा, चारुल गोयल आदि ने अपना योगदान दिया।