Paonta Sahib: इस सरकारी स्कूल का छात्र आर्यन नेशनल में दिखायेगा हैंडबॉल के हुनर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इस सरकारी स्कूल का छात्र आर्यन नेशनल में दिखायेगा हैंडबॉल के हुनर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इस सरकारी स्कूल का छात्र आर्यन नेशनल में दिखायेगा हैंडबॉल के हुनर, अंडर-14 वर्ग में हुई सिलेक्शन 

पाँवटा साहिब के एक सरकारी स्कूल का छात्र नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। ये क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है और स्कूल में इस खबर के बाद खुशी की लहर है। उपलब्धि पाँवटा साहिब के शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की है, जहां प्रधानाचार्य अजय शर्मा है। स्कूल का छात्र आर्यन दिल्ली में होने जा रही U-14 बॉयज राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।
स्कूल के पीईटी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले महीने सम्पन हुई हमीरपुर के सुजानपुर टीहरा  में राजस्तरीय प्रतियोगिता मे सिरमौर टीम की तरफ खेलते हुए अच्छे प्रदशन के बलबूते आर्यन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सेलेक्ट हुआ। जिससे पांवटा साहिब दून व कोटड़ी व्यास क्षेत्र में खुशी का माहौल है। यह छात्र 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अपनी खेल की प्रतिभा दिखाएगा। इसका राष्ट्रीय स्तर  कोचिंग कैंप हमीरपुर के मंजेली मे 7 दिसंबर से 14 दिसम्बर तक चल रहा है। उसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु 15 दिसम्बर को हिमाचल टीम दिल्ली रवाना होगी। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा व समस्त स्टॉफ व स्कूल विद्यार्थीयों मे ख़ुशी का माहौल है। आर्यन 8वीं क्लास का छात्र कोटड़ी व्यास मे कोटड़ी गाव का निवासी है। माता रेखा देवी और पिता राजकुमार के घर पैदा हुआ। घर की फाइनैंशल स्थिति ठीक ना होने के वावजूद भी खेल व पढ़ाई  के लिये घरवालो का हमेशा सहयोग रहा। पिछले वर्ष भी ये छात्र राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन कर चुका है। इस वर्ष भी अच्छे प्रदर्शन से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सेलेक्ट हुआ। स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा  ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी छात्र आर्यन व उनके पैरेंट्स को इस उपलब्धि पर बधाई दी। प्रिंसिपल ने बताया कि शहीद कमल कांत मेमोरियल स्कूल शिक्षा व अन्य गतिविधियों के साथ- 2 विशेषकर खेल के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन

विशेष उपलब्धियां अर्जित करता जा रहा है। इसके लिये सभी स्टॉफ सदस्य, स्कूल मनेजमेंट कमेटी, प्रधान एसएमसी  पंचयात प्रधान, समस्त कार्यकारिणी एवं सभी पेरेंट्स बधाई के पात्र है।
वहीं इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व उप प्रधान अनिल कुमार, बी डी सी सदस्य शशि बाला एवं  एस एम सी अध्यक्ष  मान सिंह ने स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा को विशेष बधाई दी व सभी स्टॉफ मेंबर्स व पेरेंट्स को विशेष बधाई दी है। एस एम सी सदस्यों ने, शिक्षाविद प्रभात कुमार, रिटायर सुबेदार   राजेश व लेखराज,करण,ओमप्रकाश, दौलत कुमार लाल चंद सुखविंदर व मुलख राज व स्कूल स्टॉफ सदस्यों रघुवीर सिंह तोमर,रचना धवन, राजेश कुमार, चतर सिंह, मोहन सिंह, अमरीक सिंह, राकेश कुमार, ओम प्रकाश, ज्योति कुमारी, बस्ती राम सिंगटा, सोमनाथ एवं प्राइमरी विद्यालय के मुख्य शिक्षक अदिश अहमद एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी। कोटड़ी व्यास विद्यालय में कार्यरत धर्मेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक के विशेष प्रयासों एवं मेहनत की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है, क्षेत्र एवं विद्यालय परिवेश में खुशी का माहौल बरकरार है, सभी इस उपलब्धि पर  गौरांवित महसूस कर रहे हैं।