जी टी स्पोर्टस पांवटा फर्स्ट सिरमौर सुपर लीग की चैंपियन

जी टी स्पोर्टस पांवटा फर्स्ट सिरमौर सुपर लीग की चैंपियन
जी टी स्पोर्टस पांवटा फर्स्ट सिरमौर सुपर लीग की चैंपियन, 
फाईनल मैच मे एमडीएफ नाहन को 36 रनों से शिकस्त देकर कब्जाई ट्राफी, उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और क्रिकेटर ॠषि धवन ने बांटे ईनाम।
फर्स्ट सिरमौर सुपर लीग 20-20 का आयोजन पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान मे किया गया जिसमे पांवटा साहिब विजयी रहा। उपविजैता का खिताब नाहन की टीम को मिला। इस प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे क्रिकेटर ॠषि धवन ने भाग लेकर युवा खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता के आयोजक रणजी व दिलीप ट्राफी प्लेयर गुरविंद्र सिंह टौली सहित नवनीत चौधरी और सुशील तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल मेच जीटी स्पोर्टस पांवटा साहिब और एमडीएफ नाहन के बीच हुआ जिसमे पांवटा साहिब ने 36 रन से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पांवटा ने 183 रन बनाए। इसमे दानिश ने 51 और प्रशांत ने 50 रनों की पारी खेली। गुरविंद्र सिंह टौली ने 32 रनों का योगदान दिया। जवाब मे पीछा करते हुए नाहन की टीम 147 रनो पर ऑलआउट हो गई। नाहन की तरफ से अमित ने 53 और दिनेश ने 33 रन बनाए। पांवटा की तरफ से गुरविंद्र सिंह ने 4 तथा दानिश ने तीन विकेट लिये। दानिश मैन ऑफ द मैच व सीरीज चुने गये। विजैता व और उपविजैता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार खेल के क्षेत्र मे काम कर रही है। खिलाडियों को अच्छी सुविधाएं मिले इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। 8 अक्तूबर को स्पोर्टस मिनिस्टर राकेश पठानिया पांवटा आयेंगे। उनसे यहां खेल सुविधाओं को बढ़ाने की बात की जाएगी। वह इको पार्क के निरिक्षण करने आयेंगे। मंत्री ने आयोजन के लिए 51 हजार रूपये दिये। गेस्ट ऑफ ऑनर क्रिकेटर ॠषि धवन ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलकूद मे अपना ध्यान लगाने का आहवान किया। सरकार द्वारा युवाओं को खेलकूद के लिए दी जा रही सुविधाओं के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर मधुकर डोगरी, अरविंद मारवाह रोटरी प्रेजिडेंट, सचिव कविता गर्ग, कुलदीप चौधरी, गुरदीप सिंह गैरी, राकेश गर्ग, संजीव बब्बू, साबिर अली आदि भी मौजूद रहे।