खेलकूद: कफोटा स्कूल के 17 खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट में ddnewsportal.com

खेलकूद: कफोटा स्कूल के 17 खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट में ddnewsportal.com

खेलकूद: कफोटा स्कूल के 17 खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट में

अंडर-14 और अंडर-19 में विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन पर हुआ सिलेक्शन, स्कूल के डीपीई और पीईटी की मेहनत लाई रंग।

जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि इन प्रतिभाओं को तराशने वाले जोहरी मिल जाएं तो इनकी चमक दूर तक दिखाई देती है। ऐसे ही गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा के खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने

करके दिखाया है। यहां के 17 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मेअं अपने हुनर का जोहर दिखायेंगे। कार्यकारी प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि स्कूल के अंडर-14 वर्ग में 14 छात्र छात्राओं खिलाड़ी का स्टेट के लिए चयन हुआ है। इसमे 6 लड़कों ने अंडर-14 वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके उनका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। जिसमें नितिन, आयुष, तनीश आर्यन, आदित्य और पीयूष शामिल है। राज्य स्तर पर इनकी प्रतियोगिता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह उना में होनी निश्चित है। इसके अतिरिक्त पाठशाला की सात छात्राएं, जिन्होंने अंडर 14 वर्ग के कुश्ती प्रतियोगिता में

जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है और हैंडबॉल में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान पर रही। कुश्ती प्रतियोगिता में रितिका 30 किलोग्राम के भार में, नीलम 42 किलोग्राम के भार में, सोनम 50 किलोग्राम के भार में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रही, जिससे इनका चयन स्टेट लेवल के लिए किया गया है। जबकि तान्या, निकिता, अनन्या, प्रियांशी का चयन हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए किया गया है। इसके साथ तन्मय पुंडीर बैडमिंटन में राज्य स्तर पर खेलेगा।
इसके साथ ही अंडर-19 छात्र प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में जोन स्तर पर यहां के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया और जिला स्तर पर भी बेहतरीन खेल दिखाया जिसकी बदौलत 3 छात्रों का चुनाव राज्य स्तर के लिए हुआ है। इससे क्षेत्र में खुशी

की लहर है। एसएमसी प्रधान धर्म सिंह चौहान व कार्यकारी प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए पाठशाला के डीपी सुरेश पुंडीर और पीईटी ओम प्रकाश शर्मा को बधाई दी है और उनके प्रयासों की सराहना की है। इसके अतिरिक्त नितिन चौहान ने अंडर-14 में वॉलीबॉल व कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया है और कुमारी नीलम जिसका चयन हाई जंप में स्टेट के लिए हुआ है और यह प्रतियोगिता धर्मशाला में होना सुनिश्चित है। कुल मिलाकर पाठशाला से राज्य स्तर के लिए 17 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। अंडर-14 वर्ग में इतने बच्चों का राज्य स्तर के लिए चुनाव होना बहुत महत्वपूर्ण है जिससे यह साबित होता है कि आने वाले समय में बच्चों का खेल के क्षेत्र में भविष्य बहुत उज्जवल है।