बुलेट प्रूफ हिमाचल....... 13 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
बुलेट प्रूफ हिमाचल.......
13 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
देरी पर अधिकारी भरेंगे हर्जाना
नही थमी विकास की रफ्तार- सीएम
यूक्रेन से निकाले 21 हजार भारतीय- अनुराग
बड़सर को 265 करोड़ की सौगात
56 घंटे में बदलेगा खराब मीटर
राज्यपाल के साथ KBC फेम अरूणोदय
एक पेपर पर हजारों खर्च
ओल्ड पैंशन स्कीम करो बहाल- सुभाष
भारत की टीम फाइनल में
सिरमौर में आज 01 मामला और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- एक पेपर देने को बेरोजगार खर्च रहे हजारों रुपये, एकमात्र केंद्र हमीरपुर।
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज एक पद के लिए परीक्षा हो रही है। जिसके लिए पूरे प्रदेश से बेरोजगार पंहुचे हुए है। शिलाई के युवा अनिल चौहान से आज फिर हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को हमीरपुर में पोस्ट कोड-950 लाईब्रेरियन के एकमात्र पद के लिए परीक्षा हुई। जिसमे मात्र हमीरपुर मे ही परीक्षा केंद्र पूरे हिमाचल के लिए था। अनिल चौहान ने कहा कि बड़े खेद का विषय है कि ऐसा कई बार होता आया है, जब 1-2 पद हेतु पूरे हिमाचल से अभियार्थि को सिर्फ एक केन्द्र हमीरपुर ही आना पड़ता है। एक तो पोस्ट 1-2 और फिर केंद्र सिर्फ एक, जबकि सरकार के पास पोस्टें ज्यादा रहने पर भी एकसाथ नही करवाते ताकि फीस से सरकार को कमाई ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि आयोग को पहले भी पत्र से अवगत कराया गया है की चाहे पोस्ट एक हो या दो कम से कम दो केंद्र हो ताकि नजदीक परीक्षा देकर बेरोजगार अभ्यर्थी घर से आ और जा सके। इस तरह की कार्य प्रणाली से बेरोजगार के साथ न इंसाफ हो रहा है। कईं बार दूर परीक्षा केंद्र होने के कारण बेरोजगार और गरीब परिवार से अभ्यर्थी हमीरपुर नही पहुँच पाते जिससे वह परीक्षा से
वंचित रह जाते है। गोर हो कि इससे पहले भी युवा अनिल चौहान ने बेरोजगार युवाओं का दर्द एक गणित से सामने लाया था। अनिल चौहान के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर कईं परीक्षाओं के टाईपिंग टेस्ट के लिए पूरे प्रदेश से बेरोजगार युवाओं को हमीरपुर बुलाता है जिस पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के पौने चार करोड़ रूपये तक खर्च होते हैं। गिरिपार क्षेत्र के माशू गांव के अनिल चौहान लगातार ये मुद्दा उठा रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही। 10 मिनट के टाइपिंग टेस्ट के लिए भारी-भरकम रकम बेरोजगार खर्च करें तो सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। जबकि अगर इस तरह के टेस्ट को यदि हर जिले में कराया जाए तो गरीब व बेरोजगार का पैसा भी बचेगा और परेशानी भी। इसीलिए उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि आने वाले सभी टाइपिंग टेस्ट और अन्य परीक्षा हर जिले में कराई जाएं।
2- पांवटा काॅलेज रोजगार मेले में 200 छात्रों के साक्षात्कार।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें तिरुपति ग्रुप, लैबोरेट फार्मा, द्वारकाधीश पैकेजिंग, नेक्स्ट वेव इंडिया फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड एवम् पोंटिका एरोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि छात्रों से रूबरू हुए। इस रोजगार मेले में 200 के करीब छात्रों ने भाग लिया। तिरुपति ग्रुप में 61 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 15 छात्र अगले दौर के लिए चुने गए। लैबोरेट फार्मा में 23 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 6 बच्चे चयन किए गए। द्वारकाधीश पैकेजिंग में 28 छात्रों ने इंटरव्यू दिए जिसमें से 5 बच्चे सिलेक्ट चयनित हुए। इसी तरह नेक्स्ट वेव इंडिया फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड में 38 छात्रों ने इंटरव्यू दिया जिसमें से दो बच्चे चयनित हुए। पोंटिका एयरोटेक लिमिटेड में 30 बच्चों ने इंटरव्यू दिया। मेले में 10 भूतपूर्व
छात्र तथा अन्य कालेज के 5 छात्र भी उपस्थित हुए। काॅलेज प्राचार्या डा वीना राठौर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ डाॅ रितु पंत द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। प्राचार्या डाॅ वीना राठौर ने अपने संबोधन में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया एवं काॅलेज के प्रोफाइल व प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया व आशा प्रकट की कि भविष्य में भी काॅलेज व उद्योगों के परस्पर सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के आयोजन में करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल से डाॅ दिपाली शर्मा भंडारी, डा. बेबुल व मलिका सहगल ने कंपनियों से संयोजन किया। इसके अतिरिक्त डा. पुष्पा यादव, मनदीप गाँधी, नंदिनी कंवर, डा. पूजा भट्टी ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समस्त शैक्षिक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसी कड़ी में 15 मार्च को भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। काॅलेज प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि अधिक से अधिक छात्र इस अवसर का लाभ उठाएंगे।
3- पांवटा साहिब- सिमरन चुनी मिस फेयरवेल दीघाली।
पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह (फेयरवेल पार्टी) का आयोजन किया गया। सादे एवं आकर्षक समारोह में कुमारी दीपिका को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं कुमारी सिमरन को मिस एवं दिव्यांशु को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इसी कड़ी में कुमारी स्नेहा को मिस पर्सनैलिटी तथा संजय को मिस्टर पर्सनैलिटी के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विदाई समारोह की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में राजेंद्र कुमार अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति तथा आशा देवी सचिव विद्यालय प्रबंधन समिति विशेष रूप से उपस्थित हुए। विद्यालय के मुख्य अध्यापक अजय शर्मा ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए एवं आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए अध्यापक और विद्यार्थी के बीच में गरिमा पूर्ण एवं सम्मानजनक व्यवहार की कामना सहित रिश्तो को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में एक छोटा सा सहभोज एवं चाय पार्टी का आयोजन भी किया गया। समारोह के दौरान नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ कक्षा के विद्यार्थियों को टाइटल देकर सम्मानित किया। वही कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने अध्यापकों को टाइटल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सामुहिक रूप से विद्यालय के लिए एक डिजिटल क्लॉक उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
4- सरकार ओल्ड पैंशन स्कीम जल्द करें बहाल: सुभाष शर्मा
ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच वर्कर्स यूनियन की बैठक इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पांवटा साहिब में संपन्न हुई। इसमें पांवटा साहिब इकाई के प्रधान कौशर रहमान भी उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा के दौरान कुछ समस्याएं उभर कर आई जिन्हे पूरा करने की मांग उठाई गई। इन मांगो में पुरानी पेंशन बहाल करना, जिन कर्मचारियों पर सरकार द्वारा OPS की मांग को लेकर शिमला में एफआईआर दर्ज की गई है, उसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। हिमाचल इंटक ओपीएस का समर्थन करती है। सभी पंप हाउसों पर शौचालय बनाया जाए, सभी कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान किया जाए जो काफी
समय से लंबित है। सभी पंप हाउसों की रिपेयर करवाई जाए, जिन पंप हाउसों के खिड़की दरवाजे टूटे हुए है उन्हें रिपेयर किया जाए। जिन कर्मचारियों की ग्रेडिंग नहीं हुई है उन्हें ग्रेडिंग में लाया जाए। सूर्या कॉलोनी और हीरपुर पीने के पानी की योजना पर एक ही पंप चालक है जबकि दोनों स्कीमों के ऑटोमइशन खराब है। उनकी रिपेयर करवाई जाए एक और पंप ऑपरेटर लगाया जाए। इस दौरान इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन सरकार द्वारा बहाल की जाए। साथ ही कर्मचारियों पर दर्ज मामले वापिस लिये जाएं। इसके साथ ही गिरिनगर हेड वर्क पर लाइट का प्रावधान व गेटों पर ग्रीस लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जल्दी यूनियन की मांगों को लेकर उनकी अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग पांवटा साहिब से मिलेगा ताकि मांगों का निपटारा किया जा सके।
5- खेल ही नशे से दूर रहने का माध्यम: प्रदीप चौहान
पांवटा साहिब के बेहडेवाला में हिल फाइटर टीम द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता युवा मेडिकोज सुनील राणा द्वारा स्पॉन्सर किया गया। टूर्नामेंट की क्लोजिंग भंगानी जोन प्रधान एवम मजदूर नेता प्रदीप चौहान द्वारा की गई। वहां पहुंचने पर युवा क्लब के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने ओर खेलों की ओर अग्रसर होने को कहा। उन्होंने ये भी कहा कि पांवटा साहिब के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है, उनको पहचानने की कमी है।
उनकी और से खेलों के लिए युवाओं की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा युवकों का नशे की ओर से ध्यान हटाया जा सकता है। फाइनल मैच हिल फाइटर और किंग इलेवन तरूवाला के बीच हुआ। जिसमे किंग इलेवन ने 50 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिल फाइटर ने 9 विकेट रहते लक्ष्य पूरा कर लिया।इस मौके रोहित शर्मा, रामू, भानू, संजू, नवीन, गुन्नु, अंकुश, गौरव मेहता, धमनता प्रकाश, रमन, शशी पटियाल आदि लोग मौजूद रहे।
6- भांटावाली में एकल विद्यालय कर रहा कथा का आयोजन।
संभाग दक्षिण हिमाचल भाग सिरमौर अंचल श्री रेणुका जी संच पांवटा साहिब ग्राम विद्यालय भांटावाली तीन दिवसीय कथा का आयोजन
एकल अभियान के अन्तर्गत गाँव भाटावली पांवटा साहिब मे कर रहा है। कथा का शुभारम्भ शनिवार को हुआ। कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती का
विवाह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राकेश कुमार ग्राम पंचायत भांटावाली के वर्तमान प्रधान के द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा कथा का शुभारंभ किया। व्यास कथाकार कुमारी ऊषा शर्मा के मुख से कथा का रसपान किया गया। साथ मे कुमारी अनीता संभाग व्यास कथाकार और अंचल अभियान प्रमुख सन्दीप कुमार (संजू) ओर इनके साथ सीमा संच व्यास कुमारी और गांव की आचार्य रानी देवी, प्रमिला देवी भाग स्वराज योजना प्रमुख और साथ मे गांव सभी महिलाओं और पुरुष ने भाग लिया।
(हिमाचल)
1- कोरोना के बावजूद उपलब्धियों भरे रहे चार वर्ष: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर के बड़सर विधानसभा के बिझड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल कोविड महामारी के कारण लगभग दो वर्ष प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने के बावजूद उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब राज्य की लोगों के समर्थन और केंद्रीय नेतृत्व के अपार स्नेह के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में सफल रहा और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी टीकाकरण अभियान में चैम्पियन और अब प्रदेश 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण में अग्रणी राज्य बन कर उभरा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि
बजट में सभी के लिए बिना आय सीमा वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि 60 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को भी बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि अब 7.50 लाख लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिस पर 1,300 करोड़ व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक की बिजली खपत के लिए जीरो बिलिंग की जाएगी, जिससे लगभग 4.50 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होेंगे। उन्होंने कहा कि 61 से 125 यूनिट के बीच बिजली खपत करने वाले 7 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान करने के लिए भी एक रुपये प्रति यूनिट की रियायती दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।
2- सशक्त नेतृत्व ने यूक्रेन से निकाले 21 हजार भारतीय: अनुराग
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बड़सर में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें करोड़ों रुपये की पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किए गए मजबूत नेतृत्व के कारण सम्भव हुआ कि भारत गुरू के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा शुरू करके देश के 21,000 से अधिक लोगों को यूक्रेन से वापस लाया गया। उन्होंने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेलवे लिंक का भी सर्वेक्षण किया गया है, जिसका 75 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।
3- बड़सर विधानसभा में 265 करोड़ की 21 परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हमीरपुर जिले के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लगभग 265 करोड़ रुपये की 21 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये। जय राम ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत, बिझड़ी में आईटीआई खोलने, कलवाड़ा में 10 लाख रुपये की लागत से पुल, बडाग्रां में पशु औषधालय खोलने और पशु औषधालय ब्यार को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, भोटा और बिझड़ी में अस्थाई पुलिस चौकी को नियमित पुलिस चौकी बनाने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलहेड़ा में विज्ञान कक्षाओं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारली में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम सुलाहरी और उताप लजियाणा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने बिझड़ी में 2.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 10 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक अस्पताल भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौरे अम्ब में 1.28 करोड़ रुपये विज्ञान प्रयोगशाला भवन, बड़सर-शाहतलाई मार्ग पर हरसौर के निकट सिरहाली खड्ड पर 6.33 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल, बिझड़ी चलसाई चकलाड़ा अम्बोटा घंगोट सड़क पर 4.07 करोड़ रुपये की लागत से बने चोड नाला पुल, नाबार्ड के तहत बड़ाग्रां मुख्य सड़क से कलवल वाया थान चलीली माजरा तक 1.34 करोड़ रुपये की मेटलिंग और टारिंग कार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनगोटा में 1.16 करोड़ रुपये लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन, बड़सर क्षेत्र में ब्यास नदी से विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं के संवर्द्धन के लिए 34.59 करोड़ रुपये, उठाऊ पेयजल योजना बानी बड़सर गरली फेज-1 व 2 के सवंर्द्धन के लिए 2.66 करोड़ रुपये, तहसील बड़सर में उठाऊ पेयजल योजना बानी गरली की वितरण प्रणाली में सुधार के लिए, बड़सर क्षेत्र के लिए हर घर नल से जल योजना के तहत उठाऊ पेयजल योजना के संवर्द्धन के लिए 14.11 करोड़ रुपये, हर घर नल से जल योजना के तहत उठाऊ पेयजल योजना भेबर सहेली के लिए 1.16 करोड़ रुपये और उठाऊ पेयजल योजना अम्बेरी टिप्पर, दांदरू की वितरण प्रणाली में सुधार के लिए 1.37 रुपये के उद्घाटन किये।
मुख्यमंत्री ने बड़ा खलोट सुदर बटालौ जौरे घाट मार्ग पर सुक्कर खड्ड पर 6.88 करोड़ रुपये की लागत से पुल, सिविल अस्पताल बड़सर में पीएसए ऑक्सीजन व मैनिफोल्ड सिस्टम के लिए 46 लाख रुपये, भेहड़ सहेली,
हारमा, बानी बड़सर, गरली के लिए 8.50 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, हर घर नल से जल योजना के अन्तर्गत बनी बड़सर गरली जोन-2 के तहत घरेलू कनेक्शन प्रदान करने के लिए 3.09 करोड़ रुपये, इसी योजना के अन्तर्गत बानी बड़सर गरली जोन-1 के तहत घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए 6.88 करोड़ रुपये तथा उठाऊ पेयजल योजना उटप सरवीं, घल्लियां, सेर बलौनी धनेड़ चरण-1 के लिए 9.86 करोड़ रुपये तथा बड़सर क्षेत्र में ब्यास नदी के किनारे विभिन्न उठाऊ पेयेजल योजनाओं के संवर्धन के लिए 137.57 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री ने दियोटसिद्ध में बाबा बालकनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर में 10.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लंगर भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने दियोटसिद्ध मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10.87 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्वर्णिम यात्री निवास नम्बर एक और 5.08 करोड़ रुपये की निर्मित होने वाले स्वर्णिम यात्री निवास (नम्बर 2) की आधारशिला रखी।
4- हिमाचल में लगेगा बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने का कारखाना: ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में बुलेट प्रूफ जैकेट का कारखाना लगाया जाएगा। रविवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव चौकी में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सैनिक सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि भारत हथियार लेने वाला नहीं, अब निर्यात करने वाला देश बनेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में हिमाचल का योगदान 4 फीसदी है। विभिन्न युद्धों और सैन्य ऑपरेशनों में हिमाचल के शूरवीरों को 1100 से अधिक वीरता पुरस्कार मिले हैं। यही कारण है कि हिमाचल को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि देश की बागडोर संभालते ही पीएम मोदी ने दशकों से लंबित वन रैंक वन
पेंशन के लिए 55 हजार करोड़ रुपये जारी करके सैनिकों को बहुत बड़ी सौगात दी। सेना को आधुनिक हथियार मुहैया करवाने के साथ-साथ मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में ही हथियारों के निर्माण पर विशेष बल दिया है। कारगिल युद्ध के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पहली बार सभी शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर घर तक पहुंचाने की परंपरा शुरू की थी। वर्ष 1962, 1965 और 1971 के युद्ध हुए, लेकिन शहीदों के परिजन अपने वीर सपूतों के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी शहीदों, भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके परिजनों को नमन करते हुए कहा कि उनके योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता।
5- समय पर बिजली कनेक्शन न देने पर अधिकारी पर 100 रूपये प्रतिदिन हर्जाना।
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत व्यवस्था के संदर्भ में ड्राफ्ट अधिसूचित कर दिया है। एक माह में आम जनता से नई व्यवस्था को लेकर सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बिजली कनेक्शन समय पर न देने पर अब संबंधित अधिकारी पर प्रतिदिन सौ रुपये की दर से हर्जाना लगेगा। बिजली बिल दुरुस्त नहीं करने पर प्रतिदिन 20 रुपये की दर से हर्जाना वसूला जाएगा। ड्राफ्ट के सुझाव और आपत्तियों पर गौर करने के बाद प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। आयोग ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 15, ग्रामीण में 20 और दुर्गम क्षेत्रों में 30 दिन में नया कनेक्शन देने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने डिस्ट्रिब्यूशन परफार्मेंस स्टैंडर्ड रेगुलेशन 2010 को संशोधित करते हुए हर्जाना राशि में बढ़ोतरी की है। दरअसल, केंद्रीय नियामक आयोग ने देश भर में बिजली वितरण कंपनियों के प्रदर्शन का आकलन कनेक्शन के लिए लगने वाला समय, बिजली काटने, उसे जोड़ने, मीटर को दूसरी जगह लगाने, उपभोक्ता
श्रेणी में बदलाव, क्षमता बढ़वाने में लगने वाले समय, खराब मीटर को बदलने में लगने वाले समय, समय पर बिल देने, वोल्टेज और बिल संबंधी शिकायतों के समाधान में लगने वाले समय के आधार पर करने का फैसला लिया है। केंद्रीय आयोग ने निर्धारित समय सीमा में सेवा न देने पर हर्जाना लगाने की व्यवस्था भी की है। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बिजली के खराब, बंद और जले हुए मीटरों को शिकायत मिलने के 56 घंटों के भीतर बदलना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में यह सेवा 120 घंटों के भीतर देनी होगी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी निर्धारित समय में सेवा नहीं दी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से हर्जाना लगाया जाएगा।
अधिसूचित ड्राफ्ट में ये भी-
- सात दिन में मीटर शिफ्ट नहीं हुआ तो लगेगा प्रतिदिन 80 रुपये हर्जाना।
- छह घटों से दो दिन में लो वोल्टेज समस्या दूर नहीं होने पर 20 रुपये प्रतिदिन घंटा की दर से लगेगा हर्जाना।
- 24 घंटों में दूर करनी होगी बिजली बिल की समस्या। ऐसा नहीं करने पर 20 रुपये प्रतिदिन लगेगा हर्जाना।
- कनेक्शन कटवाने या दोबारा जुड़वाने के लिए निर्धारित पांच दिन के बाद 80 रुपये प्रतिदिन लगेगा हर्जाना।
6- राज्यपाल ने सम्मानित किया केबीसी फेम अरूणोदय शर्मा को।
बीते वर्ष कौन बनेगा करोड़पति-13 के स्टूडेंट स्पैशल में धूम मचाने वाले हिमाचल प्रदेश के अरुणोदय शर्मा ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की। अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा तथा माता ममता पाल शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहे। अरुणोदय हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कोटखाई की बागी पंचायत से संबंधित है और शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल में पढ़ता है। इस अवसर पर राज्यपाल ने अरुणोदय को सम्मानित किया और उनके साथ समय बिताया। राज्यपाल ने अरुणोदय से केबीसी-13 के अनुभव पूछे और शौक व भावी योजनाओं पर
चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि अरुणोदय हिमाचल का गौरव है। उसने जिस सादगी और प्रतिभा के साथ हिमाचल की संस्कृति को प्रस्तुत किया उस पर हम सबको गर्व है। उन्होंने कहा कि वह भी अरुणोदय को टैलीविजन पर देखते थे और उससे मिलने की इच्छा थी। राज्यपाल ने कहा कि अरुणोदय की हाजिर जवाबी और उदहारण देकर बात करना असाधरण है। ऐसा लगता है कि छोटी-सी उम्र में अरुणोदय ने लम्बा अनुभव लिया हो। उन्होंने अरुणोदय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अरुणोदय ने राज्यपाल के साथ अपने केबीसी के अनुभव सांझा किए तथा देश-विदेश से मिले स्नेह का जिक्र किया। अरुणोदय ने राज्यपाल को पुराने फिल्मी गीत भी सुनाए।
7- खेल-कूद- जूनियर एशियन महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में भारत की टीम ने फाइनल में।
कजाकिस्तान के अल्माटी में खेली जा रही जूनियर एशियन महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में भारत की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में अब भारत का मुकाबला थाइलैंड से होगा। बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम की कप्तानी हिमाचल की प्रियंका ठाकुर कर रही हैं। भारत की टीम ने अभी तक प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में कजाकिस्तान
को 29-21 से हराकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई। मध्यांतर तक भारत ने 15-9 की बढ़त बना रखी थी। भारतीय हैंडबाल टीम के मैनेजर ललित कलाल ने बताया कि भारत की ओर से भावना ने सर्वाधिक 9 गोल किए। जस्सी औक कप्तान प्रियंका ठाकुर ने 5-5 गोल, प्रियंका, मोनिका ने 4-4 और संजना कुमारी ने 2 गोल किए। भारतीय टीम की गोलकीपर चेतना ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत का फाइनल मुकाबला सोमवार को थाइलैंड से है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-