HP Election News: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, पढ़ें किसे कहाँ से मिला टिकट... ddnewsportal.com

HP Election News: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, पढ़ें किसे कहाँ से मिला टिकट... ddnewsportal.com

HP Election News: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, पढ़ें किसे कहाँ से मिला टिकट...

हिमाचल प्रदेश की 6 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके तहत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कैप्टन रणजीत सिंह राणा सुजानपुर व राकेश कालिया गगरेट से चुनाव लड़ेंगे। कुटलैहड़ से कांग्रेस ने विवेक शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। एआईसीसी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से 3 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा संबंधी बयान जारी किया गया है। इस तरह देखा जाए तो कांग्रेस पार्टी ने भी भाजपा की तर्ज पर टिकटों का आबंटन किया है। यानी जैसे भाजपा ने कांग्रेस के 6 बागियों को टिकट दिए। उसी तरह अब कांग्रेस ने भी भाजपा से पार्टी में शामिल हुए 2 नेताओं को टिकट थमाए हैं। 


सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने पिछला चुनाव भाजपा टिकट पर लड़ा था, जिसमें उनको उस समय कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र राणा (अब भाजपा प्रत्याशी) से 399 मतों से हार मिली थी। इसके अलावा गगरेट से पूर्व विधायक रहे राकेश कालिया को पिछली बार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था। इस कारण राकेश कालिया नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन उपचुनाव की घोषणा के बाद उनकी फिर से पार्टी में वापसी हुई है। कुटलैहड़ से विवेक शर्मा के नाम पर पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मोहर लगा चुके थे, जिनके नाम की औपचारिक घोषणा हुई है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से अब कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों तथा लाहौल-स्पीति, बड़सर एवं धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करना बाकी है।