मनमर्जी से काम कर रही शिलाई एनएच बनाने वाली कंपनियाँ- ddnewsportal.com
मनमर्जी से काम कर रही शिलाई एनएच बनाने वाली कंपनियाँ
उड़ती धूल से लोग परेशान, मलबा डंपिंग से बरसात मे तबाही की संभावना, घंटो लगा रहता है जाम,
खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बैठक कर कंपनियों को दिये नियमों के मुताबिक कार्य करने के निर्देश।
बद्रीपुर-गुम्मा एनएच निर्माण कार्य कर रही कंपनियाँ मनमर्जी पर उतारू है। न तो कार्य के दौरान सड़क की उड़ती धूल को पानी डालकर रोका जा रहा है
और न ही एनएच द्वारा चयनित डंपिंग साईट पर वैज्ञानिक तरीके से मलबा डंप किया जा रहा है। यही नही, कंपनियों द्वारा कोई ट्रैफिक प्लान तक नही बनाया गया है जिसके फलस्वरूप आवागमन करने वाले लोगों को घंटो अपने वाहन खड़े कर रूकना पड़ता है। इनमे कभी एंबुलेंस तक फंसी रहती है। लेकिन इन्हे जैसे किसी का डर ही नही। कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार भी नही दे रही।
शायद यही कारण है कि क्षेत्र के पूर्व विधायक व वर्तमान मे खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर को एनएच के अधिकारियों के साथ बैठक करनी पड़ी। पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे पर निर्माण कार्य को
लेकर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक व कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए गये तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता रखने का आग्रह किया गया।
दरअसल, पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे निर्माण कार्य के ग्रीन कोरीडोर प्रजेक्ट में लिए 1350 करोड़ रूपये के चार भागों में टेंडर हुआ है। जिसमें तीन कंपनियों ने निर्माण कार्यों बड़े जोरों पर शुरू कर दिया है। खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एंव शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के सहयोग से पांवटा साहिब-गुम्मा नैशनल हाईवे को ग्रीन कोरीडोर प्रोजेक्ट में डालकर 1350 करोड़ रूपये जारी किये है। संबंधित कंपनियों तीन कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू किया है। बैठक में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ डंपिंग साईट को लेकर चर्चा की गई। डंपिंग वैज्ञानिक तरीके से करने को कहा गया ताकि बरसात मे तबाही न हो। बलदेव तोमर ने कहा कि ग्रामीणों के भूमि अधिग्रहण को लेकर उचित मुवावजा दिया जाना चाहिए। बैठक में ट्रैफिक प्लान को लेकर भी चर्चा की गई ताकी निर्माण कार्य भी चलता रहे तथा लोगों
को भी परेशानियां न हो। खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष ने संबंधित कंपनियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता रखने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि नैशनल हाईवे बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा जिसमें लोगों के रोजगार के साधन भी बढेगा। बैठक में पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवेज के निदेशक विवेक पांचाल,सहायक अभियंता अनुज जैन,एबीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार, शिल्ला वार्ड के जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, नैत्र चौहान, जगदीश तोमर, कृष्ण चौहान, मुकेश कुमार, पवन, नरेंद्र, राकेश राय, अधीक्षक जगदीश अत्री, कानून गो दीपक चौधरी, धीरज कुमार, इंजीनियर नीरज कंवर आदि मौजूद थे