गांजे वाली महिला....... 07 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
गांजे वाली महिला.......
07 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
सिसोदिया तय नही करेंगें मुख्यमंत्री: सीएम
नड्डा का होगा भव्य स्वागत
आप के होंगे पांच लाख
NEET को करें आवेदन
विशेष ओलम्पिक में पदक विजेता को सम्मान
किसका स्क्रीन शॉट हुआ वायरल
ऐसे निपटेंगे साइबर अपराधी से
20 साल बाद अंधेरे से छुटकारा
गुरूद्वारा साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी
यहां खदान से गिरा कामगार
सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- पांवटा साहिब- शहर के इस परिवार की जिंदगी में 20 साल बाद आया उजाला।
पांवटा साहिब नगर में एक परिवार वर्षों से अंधेरे में जीवन यापन कर रहा था लेकिन नवरात्रि के पावन मौके पर अब इस घर मे उजाला आ गया है। बात थोड़ी हैरान करने वाली इसलिए जरूर है क्योंकि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक आज बिजली पंहुच चुकी है तो ऐसे में पांवटा साहिब नगर मे बरसों से कोई परिवार कैसे बिन बिजली रह गया। लेकिन कल तक ऐसा था। नगर के वार्ड नंबर 8 मे यमुना घाट के पास रहने वाला एक परिवार पिछले करीब 20 वर्ष से दीये की रोशनी में गुजर बसर करने को मजबूर था। शहर की चकाचोंध देख बच्चे भी अक्सर पूछते थे कि हमारे घर पर अंधेरा क्यों है। वहीं, पांवटा साहिब दून जैसे सर्वाधिक गर्मी वाले ईलाके मे परिवार बिन बिजली कैसे रहता होगा ये सोंच कर भी कष्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन अब वार्ड पार्षद डाक्टर रोहताश नांगिया के प्रयासों से इस परिवार के घर में भी उजाला आ गया है जिससे परिवार खुश है और पार्षद सहित नगर परिषद का आभार जता रहा है। परिवार को बिजली का टेंपरेरी कनेक्शन मिल गया
है और बीती शाम घर टर बिजली जोड़ दी गई है। दरअसल, यह परिवार बरसों से यहां रहता है। यहां यमुना नदी पर उत्तर प्रदेश और हिमाचल के संयुक्त तत्वावधान में एक बैराज बनना था जिसकी देखरेख के लिए परिवार की मुखिया महिला के पति तैनात थे। प्रोजेक्ट किसी कारण पूरा नही हो पाया और बिल लंबित होने के चलते हिमाचल सरकार ने आज से करीब 20 वर्ष पूर्व प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए दिया कनेक्शन काट दिया। तभी से परिवार दीये की रोशनी में कष्ट झेलकर जीवन यापन कर रहा था। नगर परिषद चुनाव के दौरान डाॅ रोहताश नांगिया के संज्ञान मे मामला आया तो उन्होंने परिवार के लिए बिजली की व्यवस्था करने की ठान ली। हालांकि इन सबके बीच जद्दोजेहद में एक वर्ष का समय लग गया लेकिन आखिरकार परिवार के गर सहित अब जिंदगी में भी उजाला आ गया है।
परिवार की मुखिया महिला ने बताया कि करीब 35 वर्ष पूर्व उनके ससुर यहां घाट पर काम करते थे। उसके बाद उनके पति को यहां प्रस्तावित बैराज में
मशीनों की रखवाली का काम मिला। प्रोजेक्ट तो खटाई मे पड़ गया और उसके बाद बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया। यह परिवार बीपीएल की सूची मे भी शामिल है। उधर, वार्ड के पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया ने बताया कि आज उनका एक सपना पूरा हुआ कि ऐसे परिवार को बिजली मुहैया हो गई जो शहर मे रहते हुए भी वर्षों से अंधेरे मे जीवन यापन कर रहा था। इसके लिए सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों और नगर परिषद का वह आभार करते हैं।
2- गोंदपूर में स्वास्थ्य जांच करने एक साथ जुटेंगे 6 विशेषज्ञ चिकित्सक।
JC जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर पांवटा साहिब के सोजन्य से शुक्रवार 08 अप्रैल को औद्योगिक क्षेत्र गोंदपूर चैंबर हाउस में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों के 6 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष व अस्पताल प्रबंधन समीति सदस्य सतीश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 08 अप्रैल को चैंबर हाउस में जेसी
जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच व उपचार निशुल्क किया जाएगा। शिविर में फिजिशन/एमडी डाॅ शैलेंद्र रावल, ईएनटी स्पेशलिस्ट डाॅ अमित मंगला, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ अर्चना कश्यप, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अवकाश कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राजुल चंचानी और दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ आशिमा अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में मरीजों को दवाईयां भी निशुल्क वितरित की जाएगी और साथ ही बीपी, शुगर और ईसीजी के टेस्ट भी फ्री मे किये जायेंगे। उन्होंने लोगों से इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
3- भव्य बनेगी गुरूद्वारा साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी, कार सेवा शुरू
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सरदार जागीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को गुरूद्वारा साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि दर्शनी ड्योढ़ी बनाकर जहां गुरुद्वारा साहिब का मुख्य प्रवेश द्वार और अधिक सुंदर किया जाएगा तो वही यहां पर संगतों की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग, रिहायश, समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी। ताकि दूरदराज से आने वाली संगतों को यहां
बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि कार सेवा बाबा कश्मीर सिंह भूरी साहिब वाले इस कार्य को अंजाम देंगे। अकाल तख्त श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ हो रही है। उन्होंने बताया कि कार सेवा पहली पातशाही गुरु नानक देव जी महाराज द्वारा शुरू की गई। उन्होंने जहां सब्र संतोख दिया तो वहीं जीवन कल्याण के लिए सेवा व सिमरण दिया हैं। उन्होंने कहा कि जितना आवश्यक प्रभु को याद करना हैं उतना आवश्यक सेवा करना हैं। आज से गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी की सेवा शुरू होगई है।
4- ऐतिहासिक चौगान मैदान में मनाया जाएगा हिमाचल दिवस।
नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 15 अप्रैल 2022 को हिमाचल दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर मनाए जाने वाले कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भव्य मार्च पास्ट आयोजन होगा। परेड में पुलिस, होमगार्ड,
एनसीसी के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण होगा जिसमें डाईट नाहन, पदमावती नर्सिंग कॉलेज व आस्था सोसाईटी के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
5- जंगलों को आग से बचाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन करें विभाग: गौतम
जिला सिरमौर में वनों को आग से बचाने के लिए सभी संबंधित विभाग जमीनी स्तर त्वरित प्रतिक्रिया दलों का गठन करें। यह आदेश उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज आगामी दिनों में जिला में वनों की आग से बचाने के लिए किए जा रहे विभागीय उपायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने राजस्व अधिकारी को आपदा सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 को जंगलों में आग लगने की स्थिति में सूचित करने के लिए सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में गठित कमेटियों को सक्रिय करें और आग लगने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने बताया कि वन हमारी अमूल्य धरोहर है जिसकी सुरक्षा और संरक्षण
करना हमारा कर्तव्य है हमें अंतर विभागीय सहयोग से वनों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को पंचायत स्तर पर कमेटियों के गठन करने तथा कमेटियों के संपर्क नंबरों को सांझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आग बुझाने वाली सभी मशीनरी को किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करें। उपायुक्त सिरमौर ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि दूरदराज के क्षेत्रों में जहां सरकारी मशीनरी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंच सकती है विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आग पर काबू पाने व आग को बुझाने के लिए सहयोग करें। इस बैठक में सभी उपमंडलाधिकारी, राजस्व अधिकारी नारायण सिंह, सौरभ तथा डीएफओ हेड क्वार्टर वेद प्रकाश उपस्थित रहे।
6- सिरमौर- खदान से गिरकर कामगार की दर्दनाक मौत।
सिरमौर जिला में एक कामगार पत्थर तले पिस गया। हादसा गिरिपार क्षेत्र के चौकी मृग्वाल माईन पर पेश आया है। इस दर्दनाक हादसे में चूना पत्थर खदान पर काम करते समय गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सतौन के पास बड़वास पंचायत के चौकी मृग्वाल लाईन स्टोन माईन पर रंगी लाल निवासी चौकी मृग्वाल खदान से पत्थर निकाल रहे थे कि काम करते समय अचानक व्यक्ति का संतुलन खराब हो गया। जिस कारण माईन के बेंच से निचे गिर गया साथ ही उपर से एक बड़ा पत्थर गिर गया जिससे कारण व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद दूसरे कामगार मौके पर इकट्ठा हुए तथा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7- सिरमौर- यहाँ गांजा लेकर मेले में घूम रही थी महिला।
सिरमौर जिला में पड़ोसी राज्य के नशा तस्कर धार्मिक आयोजनों को भी नही बख्श रहे। तस्कर अपनी कमाई बढ़ाने के लिए मेले में नशीले पदार्थ लेकर घूम रहे हैं। नवरात्र मेले में गांजा लिए घूूम रही हरियाणा निवासी एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सिरमौर के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने त्रिलोकपुर मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के दौरान 60 वर्षीय महिला निवासी नारायणगढ़, जिला
अम्बाला, हरियाणा मेला क्षेत्र में घूम रही थी। एसपी ने बताया कि आरोपी महिला ने अपने हाथ में एक संदिग्ध पारदर्शी लिफाफा उठाया हुआ था। पुलिस टीम ने आरोपी महिला द्वारा उठाए हुए पारदर्शी लिफाफे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान लिफाफे के अंदर से 23 छोटे-छोटे पारदर्शी लिफाफों में गांजा बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मामले में जांच की जा रही है।
(हिमाचल)
1- क्या सिसोदिया से पूछकर तय होगा हिमाचल का मुख्यमंत्री: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान पर पलटवार करते हुए उनसे सवाल किया है कि क्या यह उनसे पूछकर तय होगा कि हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा। इससे सिसोदिया को क्या लाभ होगा। गौर हो कि सिसोदिया ने गुरुवार को नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बदलकर हिमाचल प्रदेश में अनुराग ठाकुर को सीएम बनाया जा रहा है। जयराम ठाकुर एक नाकाम मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। जयराम ने गुरूवार को मीडिया के सवाल पर कहा है कि वह मुख्यमंत्री बदलने की बात को सिरे से खारिज करते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल आए और चले गए। आम आदमी पार्टी ने चाहा तो बहुत ज्यादा था कि लोग पार्टी में शामिल हों
पर कोई शामिल नहीं हुआ है। आंकड़ा जो है, उसके अनुसार तीन हजार लोग मंडी में जुटे थे। इतने तो यहां लोग बाजार में घूमते रहते हैं। उससे चार गुणा ज्यादा कार्यक्रम तो उनके निर्वाचन क्षेत्र में हुआ। सुंदरनगर मेले के शुभारंभ पर ही केजरीवाल के रोड शो से पांच-छह गुणा ज्यादा लोग थे। गोर हो कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था भाजपा हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को नया मुख्यमंत्री बना सकती है। सिसोदियो ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है। बुधवार को मंडी में हुई आम आदमी पार्टी की रैली के बाद भाजपा घबरा गई है। जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देकर इसे सिरे से खारिज कर दिया।
2- शिमला में जेपी नड्डा का होगा भव्य स्वागत: सौदान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के शनिवार को शिमला में होने वाले रोड शो की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके लिए खुद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह बीते बुधवार को शिमला पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पांच घंटे तक बैठक भी की। नौ अप्रैल को विधानसभा गेट से पीटरहॉफ तक नड्डा का रोड शो होगा। इसके बाद पीटरहॉफ के बाहर मैदान में जनसभा होगी। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव
में जीत के बाद शिमला पहुंच रहे नड्डा के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इन होर्डिंग्स में पीएम मोदी और नड्डा के बड़े फोटो लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे फोटो भी लगाए गए हैं। शिमला नगर निगम चुनाव को लक्षित कर भी रोड शो के लिए शिमला को चुना गया है। मई मेें नगर निगम के चुनाव प्रस्तावित हैं। इसमें भाजपा हर हाल में जीतना चाहेगी, क्योंकि इससे मिशन रिपीट के लिए हौसला बढ़ेगा। विधानसभा चुनाव के लिए भी नड्डा दुर्गाष्टमी के मौके पर यहां से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे।
3- इसी महिने आप के होंगे पांच लाख सदस्य: जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में पांच लाख सदस्यों को जोड़ने का इस माह का लक्ष्य है। तीन लाख जुड़ चुके हैं। बुधवार को शो सफल रहा है। इसके लिए हिमाचल की जनता का आभार जताया। उन्होंने दावा किया कि 20 से 25 हजार की भीड़ इस दौरान जुटी है। उन्होंने कहा कि मुझ पर की गई ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। सात साल पुराना मामला है। कोर्ट में सब
साफ हो जाएगा। जब पंजाब जाता हूं तो भी ऐसी कार्रवाई होती रहती है। उन्होंने कहा की हिमाचल में रोड शो की सफलता के बाद अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी अभियान शुरू होगा। इसी माह मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में कार्यक्रम होगा। सभी 68 विस क्षेत्रों में चुनाव लड़ा जाएगा और इस अभियान को बड़े स्तर पर लेकर जाएंगे। हिमाचल में 50-50 मैच खेलने वाली भाजपा और कांग्रेस को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदमी पार्टी को किसी को हराने के लिए बड़े चेहरों की जरूरत नहीं। युवाओं और समाज सेवियों को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को अच्छे लोगों की जरूरत है। शिमला नगर निगम के चुनाव आम आदमी पार्टी लड़ेगी या नहीं, जल्द फैसला लिया जाएगा।
4- हमीरपुर: नीट के लिए सात मई तक करें आवेदन, 17 जुलाई को होगी परीक्षा।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख सात मई है। नीट की परीक्षा 17 जुलाई को होगी। तीन घंटे 20 मिनट में अभ्यर्थी का अपना पेपर करना होगा। नीट की परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। आवेदन करते समय अभ्यर्थी किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं। देश के 543 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। देश के बाहर 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए 1600 रुपये और सामान्य ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 1500 रुपये फीस रखी गई हे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए फीस 900 रुपये है। फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से देनी होगी। आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास पासपोर्ट फोटो, पोस्ट कार्ड फोटो, दोनों हाथों की अंगुलियों और अंगुठे के
निशान व हस्ताक्षर का होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर शामिल हैं। अभ्यर्थी नीट का आवेदन करते समय इनमें से किसी भी परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। हिमाचल से बाहर किसी भी शहर में अभ्यर्थी परीक्षा देना चाहते हैं तो उसका चयन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आवेदनकर्ता के पास अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल का होना जरूरी है। अगर ऑनलाइन फार्म में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे ई-मेल के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीट के फार्म की विस्तृत जानकारी नीट की वेबसाइट से ले सकते हैं।
5- दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्पः मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के सुन्दरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी में आजा़दी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत विशेष ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन-वी केयर (दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य पर्व) का शुभारंभ किया। उन्होंने विशेष ओलम्पिक के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा विशेष ओलम्पिक संघ को 25 लाख रूपये अनुदान राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पिछले चार वर्षो में इस वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने व उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर समाज में उनकी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार के दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए खेल क्षेत्र में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहन व बढ़ावा दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में विशेष ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 75 हजार रूपये, रजत पदक विजेता को 50 हजार रूपये, कांस्य पदक विजेता को 20 हजार रूपये तथा अन्य प्रतिभागियों को 10 हजार रूपये की सम्मान राशि प्रदान की जा रही है। शिक्षा को व्यक्ति के समग्र विकास का मूल बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों को शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में पहली कक्षा से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों सहित विश्वविद्यालय स्तर तक दिव्यांग बच्चों से ट्यूशन फीस नहीं ली जा रही है तथा उन्हें उच्च शिक्षण संस्थानों में 5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। दिव्यांग छात्रों को पहली कक्षा से विश्वविद्यालय स्तर तक शिक्षा ग्रहण करने में बिना किसी आय सीमा के 625 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक प्रति माह की दर से छात्रवृति प्रदान की जा रही है। परिणामस्वरूप दिव्यांगजन उच्च शिक्षा प्राप्त करके जीवन में विशेष सफलताएं अर्जित कर हर क्षेत्र में पारंगत व आत्मनिर्भर हुए हैं और शिक्षा तथा खेलों के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मूक-बधिर व दृष्टि-बाधित बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से सुन्दरनगर व ढली में 12वीं कक्षा तक विशेष योग्यता संस्थान संचालित करके उन्हें निःशुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं में सम्मिलित करने के उद्देश्य से डिजिटल व देश में मान्य यूनिक नम्बर दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों को गरिमापूर्ण व स्वतंत्रता के साथ सार्वजनिक व निजी परिवहन सुविधाओं का उपयोग करने
के लिए लिए देशव्यापी सुगम्य भारत अभियान आरंभ किया गया है, जिसके तहत देश में सैंकड़ों भवन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट इत्यादि दिव्यांगजनों के लिए सुगम बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रों में कई सराहनीय उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं। वर्ष 2019 में आबूधाबी में आयोजित स्पेशल ओलंपिक खेलों में हिमाचल प्रदेश के विशेष रूप से सक्षम प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 12 पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्पेशल ओलम्पिक भारत में विश्व, शरद एवं ग्रीष्म खेलों के विजेता सहयोग स्पेशल स्कूल सुन्दरनगर के जगदीश को स्नो गोल्ड में दो कांस्य पदक, शुभम सिंह को एल्पाईन स्कीइंग में दो रजत पदक, चिराग ठाकुर को बास्केटबॅाल में रजत पदक, राहुल को फुटबॅाल में पांचवें स्थान पर रहने तथा पार्थ मल्होत्रा को स्नो शूईंग में भाग लेने के लिए पुरस्कृत किया।
6- सराज: ग्राम पंचायत शारन में बहुद्देशीय भवन का किया लोकार्पण।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शारन के रैंगलू में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के बहुद्देशीय भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण 33 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रैंगलू एक सुंदर दर्शनीय स्थल है और यहां पर्यटन
विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुद्देशीय भवन पर्यटन की दृष्टि से इस स्थल को बढ़ावा देने में बहुत मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हेलीपैड के समीप स्थित होने के कारण यह भवन पर्यटकों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि बहुद्देशीय भवन के समीप वन विश्राम गृह भी निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन को और अधिक मजबूत करने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय रैंगलू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
7- साईबर अपराध से निपटने के लिए कैसे होना है हाइटेक: अरूल कुमार
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा साईबर अपराध से निपटने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। हाल ही में विभाग द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना (Indian Cyber Crime Coordination Center Scheme ) के तहत आधुनिक तकनीक के उपकरण की खरीद की है, जो साईबर अपराध के मामलों को तुरन्त प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कारगर सिद्ध होंगे। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश गुप्तचर विभाग साईबर क्राईम ईकाई द्वारा सभी जिलों से अन्वेषण अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस मुख्यालय शिमला में स्थित सभाकार में किया गया। यह एक दिवसीय साईबर क्राईम प्रशिक्षण रहा जिसमे विशेष साईबर विशेषज्ञ द्वारा भिन्न -2 पहलुओं
पर प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ उप पुलिस महानिरीक्षक गुप्तचर विभाग (अपराध) एस0 अरुल कुमार भा0 पु0 से0 ने किया। इस प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक साईबर अपराध रोहित मालपानी (भा0पु0से0), अति पुलिस अधीक्षक साईबर अपराध नरवीर सिंह राठौर एवं कुल 50 अन्वेषण अधिकारियों ने भाग लिया तथा राज्यों के भिन्न पुलिस थानों से करीब 85 पुलिस कर्मियो ने ऑनलाइन रुप से भाग लिया। बाहर से आए साईबर एक्सपर्ट एवं सोफ्टवेयर प्रशिक्षक ने साइबर अपराध से सम्बंधित डेटा को विश्लेषण किया तथा भिन्न -2 एल0 ए0 ई0 से कैसे डेटा प्राप्त करना है, के बारे मे बताया। भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण से अन्वेषण अधिकारियों को साईबर अपराध से निपटने में काफी मदद मिलेगी। किसी भी साईबर अपराध के घटित होने पर आप तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस थाना या राज्य साईबर अपराध थाना शिमला में अपनी शिकायत आन-लाईन ई-मेल [email protected] या Whatsapp No- 9805953670 पर करें।
8- महिला के साथ व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है मामला...
हिमाचल प्रदेश के चुराह से भाजपा विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके नाम से महिला के साथ व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूथ कांग्रेस के महासचिव योगेश ने कहा है कि जो भी मामला है, उसकी जांच होनी चाहिए। चुराह के सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। डॉ. हंसराज ने उनकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ तीसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि जांच में सब सामने आ जाएगा। इस प्रकार की हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह स्क्रीन शॉट सबसे पहले युवा कांग्रेस चुराह के फेसबुक पेज पर अपलोड हुआ था। इस स्क्रीन शॉट के माध्यम से डॉ. हंसराज पर गंभीर आरोप लगे हैं। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. हंसराज को निशाने पर रखकर पूछा है कि क्या भाजपा के राज में ऐसे विकास हो रहा है। डीएसपी मयंक चौधरी ने बताया कि तीसा थाने में शिकायत पहुंची है। जांच के लिए साइबर फॉरेंसिक लैब धर्मशाला की मदद ली जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज को दो अधिवक्ताओं पर टिप्पणी करने के मामले में अदालत ने समन जारी किया है। इसी बीच अब महिला के साथ व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है।
आरोप है निराधार-
उधर, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। चुराह कांग्रेस के लोगों के पास कोई और मुद्दा नहीं रह गया है। इसलिए ये लोग ओछी हरकतों पर उतर आए हैं। इस मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है। जल्द ही दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-