Paonta Sahib: रंगारंग कार्यक्रम के साथ छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रंगारंग कार्यक्रम के साथ छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रंगारंग कार्यक्रम के साथ छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, शिमला-चंबा-सिरमौर अगले दौर में...

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंडर-14 छात्राओं की 38वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 458 बच्चे भाग ले रहे है। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक किरनेश जंग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में पूर्व बीडीसी अध्यक्ष संतराम चौहान ने विशिष्ट अतिथि तथा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश घनश्याम चंद ने अध्यक्षता की। सबसे पहले

हिमाचल प्रदेश के 12 जिला से आई टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी ली। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने लोक नृत्य में मुले रे मुलायो, जियो भाई जियो सोहीरामो रे, ताणा बुणी रा बाणा, गोरा गोरा मुखड़ा तेरा देखणा, देखे मेरिये कमरो नी झुको आदि गाने प्रस्तुत कर सभी को नाचने पर मजबूर किया।
पहले दिन के खेलों मे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिमला और हमीरपुर के बीच खेला गया। जिसमें शिमला की टीम ने हमीरपुर की टीम को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश

किया। कबड्डी प्रतियोगिता में ऊना व चम्बा के बीच खेला गया। जिसमें चम्बा की टीम ने 50 अंक बनाए और ऊना की टीम 38 अंक ही बना पाई चम्बा की टीम ने ऊना को हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। खो खो प्रतियोगिता में सिरमौर व बिलासपुर के बीच खेला गया। जिसमें सिरमौर ने 10 अंक तथा बिलासपुर ने 7 अंक बनाए। सिरमौर की टीम ने बिलासपुर की टीम को हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौके पर घनश्याम चंद निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश, उपनिदेशक कर्मचंद धीमान, राजेश ठाकुर, प्रधानाचार्य दिर्घायु प्रसाद, प्रेमपाल ठाकुर, अजय शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, प्रदीप चौहान, प्रताप ठाकुर, केहर सिंह, मायाराम कपूर, ललिता नेगी, चंचल सिंह ठाकुर, धपवीर सिंह, रमेश चौहान, कुलवंत चौधरी आदि मौजूद रहे।