Kafota: एनएसएस से होता है छात्रों के व्यक्तित्व एवं उच्च चरित्र का निर्माण: रमेश चौहान ddnewsportal.com

Kafota: एनएसएस से होता है छात्रों के व्यक्तित्व एवं उच्च चरित्र का निर्माण: रमेश चौहान
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटियाणा में एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर का दूसरे दिन बौद्धिक सत्र में प्रवक्ता अर्थशास्त्र रमेश चौहान को आमंत्रित किया गया। श्री चौहान वर्तमान समय में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामना में कार्यरत है। स्रोत व्यक्ति के तौर पर उन्होंने एनएसएस वॉलिंटियर्स को एनएसएस के बारे में महत्वपूर्ण
जानकारी प्रदान करते हुए कहा की NSS से छात्रों के व्यक्तित्व एवं उच्च चरित्र का निर्माण होता है। इस अवसर पर पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य चमेल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कौशल्या तथा पाठशाला वरिष्ठ कार्यालय सहायक जिया लाल शर्मा और Vocational Teacher नेहा भी उपस्थित रहे। रमेश चौहान ने वालंटियर को संबोधित करते हुए कहा की एनएसएस से छात्रों के व्यक्तित्व व उच्च चरित्र का निर्माण होता है। उन्होंने वॉलिंटियर्स को व्यक्तित्व निर्माण के टिप्स भी दिए जिनके आधार पर वॉलिंटियर्स के व्यक्तित्व का चौमुखी विकास होता है। उन्होंने युवाओं में मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक व सामाजिक व्यक्तित्व के निर्माण पर भी जोड़ दिया तथा सभी युवाओं को नशा एवं अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया।