पांवटा साहिब के होली मेले पर स्ट्रॉबेरी और गुड़-शक्कर की महक ddnewsportal.com

पांवटा साहिब के होली मेले पर स्ट्रॉबेरी और गुड़-शक्कर की महक ddnewsportal.com

पांवटा साहिब के होली मेले पर स्ट्रॉबेरी और गुड़-शक्कर की महक 

आयोजन को लेकर एसडीएम ने की बैठक, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं पर बनी रूप-रेखा।

पांवटा साहिब के ऐतिहासिक होला मोहल्ला/होली मेले पर वैसे तो पूरे उत्तर भारत से व्यापारी आकर विभिन्न तरह का साजो सामान बेचते हैं लेकिन इस बार मेले में सिरमौर की प्रसिद्ध स्ट्रॉबेरी और गुड़-शक्कर की महक भी बिखरेगी। दरअसल, बुधवार को होली मेले के आयोजन के संदर्भ में पांवटा साहिब में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने की। बैठक में मौजूद क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा, पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मेले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व व्यवस्थाओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, ताकि मेले के आयोजन को सफल बनाया जा सके। उपमंडल दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब में इस वर्ष होली मेला 18 से 26 मार्च तक नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गुरुद्वारा साहिब में भी 17 से 19 मार्च तक धार्मिक मेले

होला मोहल्ला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 से 26 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले होली मेले के दौरान 20 व 21 मार्च को दो सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाबी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, मेले में झूले, दंगल, डॉग शो, चित्रकला प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए तम्बोला का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के उत्पादों जैसे स्ट्रॉबेरी, गुड़-शक्कर आदि की प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
बैठक में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, नगर पालिका पांवटा साहिब के पार्षद, कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।