दुगाना फिर बना क्रिकेट चैंपियन ddnewsportal.com

दुगाना फिर बना क्रिकेट चैंपियन ddnewsportal.com

दुगाना फिर बना क्रिकेट चैंपियन 

फाईनल मे रोहाणा को पराजित कर जीते 51 हजार रूपये कैश व ट्राफी, बैक-टू बैक दो प्रतियोगिताओं पर किया कब्जा 

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में युवाओं को नशे से दूर रहने एवं खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नव युवक मंडल पाब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजैता दुगाना गांव की टीम बनी हैं। दुगाना ने प्रतियोगिता के फाईनल मेच मे रोहाणा को 38 रन से पराजित कर 51 हजार रूपये कैश व ट्राफी पर

कब्जा कर लिया है। बीते एक सप्ताह मे युवाओं की यह दूसरी चैंपियनशिप जीत है। इससे पहले अंबोण खेल मैदान मे भी दुगाना की टीम ने उतरी को पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। क्लब द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता मे कुल 68 टीमों ने भाग लिया जिसमे एक टीम शिमला जिले के नेरवा से भी थी। प्रतियोगिता का फाईनल मैच दुगाना और रोहाणा के बीच हुआ। दुगाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 95 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे साहिल पुंडीर, बलदेव पुंडीर और सुल्तान पुंडीर का अहम योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहाणा की टीम निर्धारित ओवरों मे सिर्फ 57 रन ही बना पाई। इस तरह से दुगाना ने

प्रतियोगिता का फाईनल मैच और ट्राफी 38 रनों से जीत ली। फाईनल मेच का मैन ऑफ द मैच साहिल जबकि मैन ऑफ द सीरीज बलदेव पुंडीर रहे। इस मौके पर बोकाला पाब पंचायत प्रधान मनीषा देवी और उप प्रधान प्रेम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेताओं को इनाम वितरित किये। नवयुवक क्लब पाब के प्रधान विक्रम व जगदीप शर्मा (गोलू) ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खेलों को बढ़ावा देना रहा।