Paonta Sahib: उपलब्धि: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की गर्ल्स क्लस्टर से लेकर आई गोल्ड, वाॅलीबॉल की टीम नेशनल को चयनित  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उपलब्धि: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की गर्ल्स क्लस्टर से लेकर आई गोल्ड, वाॅलीबॉल की टीम नेशनल को चयनित  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उपलब्धि: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की गर्ल्स क्लस्टर से लेकर आई गोल्ड, वाॅलीबॉल की टीम नेशनल को चयनित 

पाँवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की देवीनगर ब्रांच की छात्राओं ने क्लस्टर लेवल की खेल-कूद प्रतियोखिता में स्कूल का नाम रोशन किया है। क्लस्टर 16 अंडर-14 वालीबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल , देवी नगर की छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।  टीम अब नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। 


दरअसल, क्लस्टर 16 अंडर-14 वॉलीबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता का आयोजन श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा हरियाणा में 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया गया।इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के लगभग 40 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मैच के विभिन्न स्तरों को पार करते हुए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, देवी नगर, की छात्राएं प्रथम स्थान पर रहीं। प्रत्येक मैच को उन्होंने पूरी लगन और निष्ठा से

खेला। जब गर्ल्स वॉलीबॉल की टीम स्वर्ण पदक के साथ विद्यालय परिसर में आई तो सभी छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या ने सभी छात्राओं की पीठ थपथपाकर प्रशंसा की। टीम की कोच सुश्री नीतू ठाकुर के प्रयासों तथा उनके मार्गदर्शन की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।