Paonta Sahib: लोकल ज्वेलर्स ने किया वर्मा ज्वेलर्स सोलन की प्रदर्शनी का विरोध, एसडीएम को ज्ञापन देकर उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: लोकल ज्वेलर्स ने किया वर्मा ज्वेलर्स सोलन की प्रदर्शनी का विरोध, एसडीएम को ज्ञापन देकर उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: लोकल ज्वेलर्स ने किया वर्मा ज्वेलर्स सोलन की प्रदर्शनी का विरोध, एसडीएम को ज्ञापन देकर उठाई ये मांग...

पांवटा साहिब की स्थानीय ज्वेलर्स एसोसिएशन ने पाँवटा साहिब में वर्मा ज्वेलर्स सोलन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व सेल नर अपनी नाराज़गी जताई है। ऐतराज करते हुए एसोसिएशन ने एसडीएम पाँवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा गया है कहा कि बाहर से आकर कुछ ज्वेलर्स पांवटा साहिब में प्रदर्शनी लगाकर लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके कारण उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।


इस बारे में जानकारी देते हुए ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य मेंबर्स ने कहा कि पांवटा साहिब के एक होटल में ज्वेलर्स ने प्रदर्शनी लगाई है। प्रदर्शनी के नाम पर लोगों को लुभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान दीपावली और अन्य त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे में बाहरी लोगों द्वारा यहां पर प्रदर्शनी के नाम पर लोगों को लुभाना उनके व्यापार पर असर डाल रहा है। उन्होंने

कहा कि वह इसका विरोध करते हैं क्योंकि पाँवटा साहिब ज्वेलर्स एसोसिएशन को इस प्रदर्शनी को लगाने से पहले विश्वास में नहीं लिया गया जिसके कारण संगठन के लोग नाराज हैं। उन्होंने कहा कि यदि पाँवटा वासियों के साथ किसी तरह की कोई भी धोखाधड़ी हो जाती है तो प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।
वहीं एसडीएम गुंजित चीमा ने बताया कि तीन दिनों के लिए एक ज्वेलर्स को प्रदर्शनी के लिए परमिशन दी गई है। इस दौरान अगर किसी के साथ कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो उसके लिए कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।