सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ आपकी सेवा मे हाजिर- ddnewsportal.com
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ आपकी सेवा मे हाजिर
अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू नहीं होने तक सिरमौर के लोगों की ट्राईसिटी मे हरसंभव मदद को तैयार, जारी किये हेल्पलाइन नंबर।
चंडीगढ़: सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने कोरोना काल की इस विपरीत परिस्थितियों मे जिला सिरमौर के लोगों की सेवा के लिए एक नई पहल शुरू की है। आपको पीजीआई से दवा मंगवानी हो या किसी को ब्लड की जरूरत हो या फिर किसी स्टूडेंट को एडमिशन से संबंधित कोई परेशानी हो तो वह एसोसिएशन से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है। जारी प्रेस बयान में एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि जिला सिरमौर के किसी भी गांव के व्यक्ति का इलाज चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली से
चल रहा हो और उस व्यक्ति को दवाओं को लेने में समस्या आ रही हो, तो हमसे संपर्क कर सकते हैं और हम उनको उनके गांव तक दवाई पहुंचाने में मददगार होंगे। सिरमौर जिला के किसी भी व्यक्ति को चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के किसी भी हॉस्पिटल में खून की जरूरत हो, तो हम उनको इस पुण्य कार्य में भी जरूर मदद करेंगे। और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एवं चंडीगढ़ के किसी भी कॉलेज में एडमिशन की जानकारी आप हमसे ले सकते है। इसके लिए संपर्क सूत्र -
1). इकबाल जी (प्रधान) - +919888924812.
2). दिनेश सिंह चौहान (महामंत्री) - 9914449532.
3). राजेंद्र शर्मा जी (पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सलाहकार) - +919877568318.
4). जयप्रकाश जी (प्रमुख पीजीआई सेवा) - +917018951589.
5). रविंद्र चौहान जी (पंजाब विश्वविद्यालय) -
+919876137399.
6). जतिन ठाकुर जी (पंजाब विश्वविद्यालय एवं कॉलेज) -
+919736230334. से संपर्क कर अपनी समस्या दूर कर सकते हैं। एसोसिएशन की इस बेहतरीन पहल की सिरमौर जिला की सामाजिक संस्थाओं ने भी खूब सराहना की है।