Paonta Sahib: शिवपुर स्कूल को सोलर लाइट तो बेहड़ेवाला स्कूल को 50 हजार रुपए, निदेशक नसीमा बेगम का पाँवटा के विकास में योगदान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शिवपुर स्कूल को सोलर लाइट तो बेहड़ेवाला स्कूल को 50 हजार रुपए, निदेशक नसीमा बेगम का पाँवटा के विकास में योगदान
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में मनोनीत पदों पर बैठाए गये कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ लोगों में से कुछेक समाज की भलाई के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं। इनमें से सिरमौर जिला में भी एक महिला पदाधिकारी नसीमा बेगम अक्सर जनता की भलाई के लिए प्रयासरत नजर आती है। सरकार के माध्यम से ही नहीं बल्कि अपनी निजी कमाई भी लोगों के विकास के लिए दान कर रही है। वर्ना कुछेक तो केवल नाममात्र के लिए मनोनीत पदों पर बैठाए गये है। लोगों का कहना है कि उनके विकास की भी जांच होनी चाहिए और ब्यौरा भी लिया जाना चाहिए।
वहीं, दूसरी तरफ नसीमा बेगम एक उदाहरण है कि यदि सरकार ने उन्हें कुछ ओहदा दिया है तो वह समाज कल्याण के लिए तत्पर है। अब उनके सहयोग से जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर का परिसर सोलर लाइट से जगमग हो रहा है। विद्यालय परिसर के लिए हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग की निदेशक एवं हिप्र महिला कल्याण बोर्ड एवं समाजसेविका नसीमा बेगम ने तीन सोलर लाइट स्कूल को भेंट की है। इससे जहां स्कूल रोशन हो रहा है वहीं इससे अब स्कूल परिसर मे रात्रि के समय शरारती तत्वों के घुसने पर रोक लग गई है।
स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह धीमान ने कहा कि समस्त विद्यालय प्रबंधन समिति छात्रहित में नसीमा बेगम का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करती है।
गोर हो कि इससे पहले भी नसीमा बेगम ने राजकीय उच्च विद्यालय बेहड़ेवाला स्कूल के विकास कार्यों के लिए अपनी स्वेच्छा से 50 हजार रुपए की बड़ी राशि दान की है। इससे स्कूल में प्रार्थना सभा एवं अन्य खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक स्थाई शेड का निर्माण होगा।
यही नहीं, बीते दो वर्ष के अंतराल में वह क्षेत्र में जनता की बिजली और पानी की समस्याओं को हल कर सैकड़ों परिवारों को राहत पंहुचा चुकी है। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में निजी कमाई से 51 हजार रुपये प्रदान कर चुकी है।
उधर, जनता का कहना यह भी है कि नसीमा बेगम जैसों के कार्यों की सराहना की जानी चाहिए, साथ ही मुख्यमंत्री को मनोनीत पदों पर बैठाए सभी नेताओं के कार्यों का ब्यौरा लेना चाहिए कि इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण और पार्टी मजबूती के लिए किया क्या है।