Shillai: श्री सिद्धिविनायक अस्पताल ने शिलाई रेस्ट हाउस में किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ddnewsportal.com

Shillai: श्री सिद्धिविनायक अस्पताल ने शिलाई रेस्ट हाउस में किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
पाँवटा साहिब के श्री सिद्धिविनायक अस्पताल द्वारा शिलाई रेस्ट हाउस में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।
इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ. शरद गुप्ता (जनरल सर्जन), डॉ. कुलदीप (जनरल मेडिसिन) और डॉ. शिल्पी गुप्ता (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर डॉ. शरद गुप्ता ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी, ताकि बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सके और उचित उपचार किया जा सके।
इसके अलावा, श्री सिद्धिविनायक अस्पताल की टीम ने भी शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई। टीम में प्रतीक गुप्ता, मनीषा, अरविंद, राजस अली, आशा, साहिदा, कीर्ति, आकाश, सुनीता आदि ने भाग लिया और अपनी सेवाएँ प्रदान की।
प्रतीक गुप्ता ने बताया कि शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।