कफोटा का एसडीएम कार्यालय देगा भाजपा को मजबूती... ddnewsportal.com
कफोटा का एसडीएम कार्यालय देगा भाजपा को मजबूती...
सुर्खियों में रहे शिलाई के दूसरे केंद्र बिंदु कफोटा मे एसडीएम के अतिरिक्त कार्यभार की अधिसूचना जारी होने से क्षेत्र मे खुशी।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा उपमंडल (ना0) कार्यालय के लिए प्रदेश सरकार ने एसडीएम के अतिरिक्त कार्यभार की अधिसूचना जारी कर दी है। एसडीएम कार्यालय के अधिसूचना के चंद दिनों बाद ही शिलाई एसडीएम को
कफोटा एसडीएम कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आज आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किए है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने शिलाई दौरे के दौरान कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने गत 7 जनवरी को कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की अधिसूचना भी जारी कर दी थी। अधिसूचना जारी होने के 20 दिन बाद ही सरकार ने शिलाई
के एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश भी जारी हो गये हैं, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। चुनावी वर्ष में कफोटा क्षेत्र की दर्जनो पंचायतों को यह सौगात मिलने पर निश्चित तौर पर यहाँ भाजपा के सशक्त होने के कयास लगाए जा रहे हैं। राजनैतिक जानकारों
की माने तो जिस कफोटा क्षेत्र ने एक डिग्री काॅलेज ने जहां गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हजारों मतों की लीड दे दी थी वहां एसडीएम कार्यालय का भाजपा को भी निश्चित तौर पर इस विस चुनाव में लाभ मिलेगा।
गोर हो कि बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री के शिलाई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की थी जिसको मुख्यमंत्री ने तुरंत मानकर घोषणा कर दी थी। अड्डे जल्द यह कार्यालय फंक्शनिंग में आ जाएगा।