Paonta Sahib: बाएंकुआ के सुमित चौधरी का PSU में अधिशासी अभियंता के पद पर चयनित, विधायक सुखराम चौधरी ने दी बधाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बाएंकुआ के सुमित चौधरी का PSU में अधिशासी अभियंता के पद पर चयनित, विधायक सुखराम चौधरी ने दी बधाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बाएंकुआ के सुमित चौधरी का PSU में अधिशासी अभियंता के पद पर चयनित, विधायक सुखराम चौधरी ने दी बधाई

पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव बाएंकुआ के निवासी सुमित चौधरी, पुत्र सुमेर चन्द (J.B.T.), का चयन भारत सरकार के अंतर्गत PSUs में अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) के पद पर हुआ है। सुमित चौधरी ने कठिन परिश्रम, लगन और निरंतर संघर्ष के बल पर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इससे पूर्व भी कई प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। विशेष रूप से GATE जैसी कठिन परीक्षा को प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करना उनकी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण है। 

देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान, मुंबई से M.Tech. की पढ़ाई करते हुए उन्होंने PSUs की अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसमें हिमाचल प्रदेश से केवल एकमात्र अभ्यर्थी का चयन होना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार और गांव में, बल्कि पूरे पांवटा साहिब क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण है। सुमित चौधरी ने अपनी उपलब्धि से क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है तथा युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बने हैं। 

पाँवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने सुमित चौधरी को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें आगे भी इसी प्रकार सफलता के नए शिखर प्रदान करें।

क्या होता है PSUs: 

PSUs (Public Sector Undertakings) में अधिशाषी अभियंता (Executive Engineer) एक महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग पद है, जो परियोजनाओं के प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण और तकनीकी पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार होता है, खासकर बिजली, सिंचाई, PWD (Public Works Department) जैसे क्षेत्रों में, जहाँ वे जूनियर इंजीनियरों और अन्य फील्ड स्टाफ का नेतृत्व करते हैं, और इन्हें अच्छा वेतन (अनुभव के साथ बढ़ता हुआ) और भत्ते मिलते हैं, साथ ही इनके कार्यों में सुरक्षा और प्रशासनिक अनुपालन भी शामिल होता है