Sirmaur: नशे पर प्रहार को सिरमौर है तैयार, सिरमौर जोड़ों जागरुकता पैदल मार्च को लेकर बनी फाइनल रूपरेखा ddnewsportal.com

Sirmaur: नशे पर प्रहार को सिरमौर है तैयार, सिरमौर जोड़ों जागरुकता पैदल मार्च को लेकर बनी फाइनल रूपरेखा ddnewsportal.com

Sirmaur: नशे पर प्रहार को सिरमौर है तैयार, सिरमौर जोड़ों जागरुकता पैदल मार्च को लेकर बनी फाइनल रूपरेखा, भूतपूर्व सैनिक संगठन का भी समर्थन

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जैलभोज के क्यारी-गुंडाह में नवयुवक मंडल की आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें युवाओं ने नशे एवं मुख्य रूप से चिट्टे व अन्य कृत्रिम नशे के खिलाफ सिरमौर जोड़ों पैदल मार्च पर विस्तृत जानकारी मीडिया और सोशल मीडिया को सांझा की। युवाओं ने कहा कि 22 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक एक पैदल मार्च निकाला जा रहा है। जिसकी शुरुआत 22 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे क्यारी गुंडाहा से होगी और शाम को यह यात्रा कफोटा रुकेगी। 23 जनवरी को सुबह 9 बजे कफोटा से सतोन व 24 जनवरी को सुबह 9 बजे सतोन से चलेगी और शाम को पांवटा साहिब पहुंचेगी। 25 जनवरी को पांवटा साहिब से धौलाकुआं और 26 जनवरी को धौलाकुआं से सुबह 6 बजे निकल कर 11 बाजे नाहन चौगान में समाप्त होगी।

नवयुवक मंडल क्यारी-गुंडाहा के पदाधिकारियों और जय ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 30 किलोमीटर पैदल यात्रा पूर्ण की जाएगी। यह कुल यात्रा 121 किलोमीटर पैदल रहने वाली है। युवक मंडल क्यारी - गुंडाहा ने समाज के सभी वर्गों, महिलाओं, युवाओं, संगठनों और बुद्धिजीवियों से विनम्र अपील की है कि इस यात्रा मार्ग पर जहां भी, जब भी, जितना भी तथा जैसे भी आपको समय लगे आप इस यात्रा का हिस्सा बनकर समाज को जागरूक करने का अवश्य प्रयास करें। मंडल ने अवगत किया कि विशेषकर सिंथेटिक नशा चिट्ठा और कैमिकल नशा अपनी जड़े शहरों से गांव की और बढ़ा रहा जिसे रोकना शीघ्र जरूरी है।
सनंद रहे कि मंडल ने कृत्रिम नशा तस्करों को भी आगाह किया है कि समय रहते वह अपना अवैध धंधा बंद कर दे नहीं तो अब किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

नवयुवक मंडल ने पुन: जिला सिरमौर के सभी वर्गों से इस पैदल यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए कहा कि सभी आएं और सिरमौर व हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में सहयोग कर सुदृढ़, सशक्त और नशामुक्त भारत के निर्माण की नई पहल करें।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र का समर्थन: 

उधर, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र ने नशे के खिलाफ चल रही सिरमौर जोड़ो पैदल यात्रा का पूर्ण समर्थन किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी दे देते हुए बताया कि कृत्रिम नशा आज समाज और हर वर्ग की सबसे बड़ी कमजोरी बनता जा रहा है। देश का युवा इस भ्रम जाल में फंसकर  अपना भविष्य बर्बाद कर रहा है। जिसका सीधा असर राष्ट्र की गति और प्रगति पर पड़ रहा है। संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह ने समाज के सभी वर्गों से विनम्र अपील की है कि सभी साथ मिलकर निस्वार्थ भाव और बिना किसी भेदभाव के समाज को इस नशे रूपी दानव से मुक्त करने का प्राण लें।