Paonta Sahib: नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ा राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब जानिए कैसे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ा राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब जानिए कैसे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ा राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब जानिए कैसे...

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब की लाइब्रेरी परामर्शी कमेटी द्वारा, "नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया, आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की विशेषताएं, उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली" पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक ऑनलाइन ओरीएन्टेशन सत्र का आयोजन करवाया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को एन डी एल आई द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों, सेवाओं तथा अन्य लाभों से परिचित करवाना था। इस अवसर पर रिक भट्टाचार्य, आउटरीच एग्जीक्यूटिव, राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया, आईआईटी खड़गपुर ने संसाधन व्यक्ति के रूप में सहभागिता की। उन्होंने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया पोर्टल के उपयोग, पंजीकरण प्रक्रिया, अध्ययन सामग्री खोजने एवं विशाल डिजिटल संसाधनों का लाभ उठाने से संबंधित विस्तृत जानकारियाँ प्रदान की।

एन डी एल आई क्लब के एग्जीक्यूटिव मेम्बर एवं महाविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान प्राध्यापक प्रो० सुनील ने बताया कि इस सत्र में विद्यार्थियों ने सक्रियता से भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एन डी एल आई क्लब के संरक्षक डॉ० जगदीश चौहान ने अपने अभिभाषण में आयोजक समिति को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए सभी
छात्र एवं छात्राओं को एन डी एल आई में पंजीकृत होकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का परामर्श दिया। सत्र में मंच संचालन प्रो० प्रीति के द्वारा किया गया तथा एन डी एल आई क्लब की अध्यक्ष प्रो0 विम्मी रानी ने संसाधन व्यक्ति रिक भट्टाचार्य तथा सत्र में जुड़े हुए अन्य सभी का औपचारिक धन्यवाद किया।


इस सत्र में प्राचार्य डॉ० जगदीश चौहान, प्रो0 विम्मी रानी, प्रो० सुनील, प्रो0 अमिता जोशी, डॉ० दीपाली भण्डारी, डॉ० जसवंत सैनी, प्रो0 मंदीप गांधी, डॉ० उषा जोशी, प्रो० कांता, प्रो० दीपक, प्रो० प्रीति, प्रो० चीनू बंसल, प्रो0 तनु चंदेल आदि अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।