आयुर्वेद के परंपरागत खानपान को अपनाएं स्वस्थ जीवन यापन करे ddnewsportal.com
आयुर्वेद के परंपरागत खानपान को अपनाएं स्वस्थ जीवन यापन करे
सुख चैनपुर मे आयुश मेले मे बोले उपायुक्त डॉ0 परूथी, 18 बच्चों को पिलाई रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली स्वर्ण प्राशन के ड्रॉप्स
उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परुथी ने जिलावासियों से अपने जीवन में आधुनिक शैली के खानपान की जगह आयुर्वेद में बताए गए परंपरागत खानपान को ही अपना कर स्वस्थ जीवन यापन करने का संदेश दिया। उन्होने लोगों से बिमारियों से बचने के लिए ऋतुचर्या के अतंर्गत मौसमानुसार खानपान व रहन सहन, मादक पदार्थ रहित जीवन जीने, योग व प्राणायाम को
अपने जीवन में अपनाने का आहवान किया। डॉ0 आर0के0 परुथी कोलर ग्राम पंचायत के सुख चैनपुर गांव में आयुष मेले का शुभारंभ करने के उपरान्त लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा संचालित की जा रही आयुष ग्राम योजना के तहत कोलर, बनकला तथा सतीवाला गांव में वर्ष भर अनेक कार्यक्रम चलाए गए थे ताकि ग्रामवासी स्वस्थ, सुखी और स्वावलंबी बन सके। इन कार्यक्रमों में युवा, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को योग, प्राकृतिक खेती, घरेलू मसालों से प्राथमिक उपचार, जड़ी बूटियों की खेती का प्रशिक्षण दिया गया तथा वन संरक्षण व औषधीय पौधें संबंधित जागरूकता शिविर भी आयोजित किए गए। आयुष ग्राम योजना का उद्देश्य गांव के लोगों को आरोग्य बनाना, पर्यावरण शुद्धि, शुद्ध पेयजल, प्राकृतिक व जैविक खेती, गौ संवर्धन, गांव हेतु सामूहिक व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत गांव बनकला में एक औषधीय वाटिका भी स्थापित की गई है जिसमें सामान्यजन औषधीय पौधों की पहचान कर उनके
उपयोग बारे जानकारी हासिल कर सकते है।
आज आयोजित आयुष चिकित्सा शिविर में 130 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन के ड्रॉप्स उपायुक्त सिरमौर द्वारा 18 बच्चों को पिलाई गई। इसके अतिरिक्त कोलर गांव के लगभग 60 लोगों को जैविक खाद वितरित की गई और 25 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को स्टीम इनहेलर दिए गए।
उन्होंने जिलावासियों से घरेलू स्तर पर गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग इक्कठा करने तथा एकल प्रयोग किए जाने वाले पॉलीथीन से पालीब्रिक्स बनाने का आग्रह करते हुए कहा है कि यह कदम जिला को सुन्दर व स्वच्छ बनाने में कारगर साबित होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंनें लोगों अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील भी की। इस कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 राजेंद्र देव, डीपीओ आईसीडीएस राजेंद्र नेगी, प्रोजेक्ट अधिकारी आयुष ग्राम डॉ0 पारेख, नोडल अधिकारी आयुष ग्राम डॉ0 कुलदीप, एसडीएमओ डॉ0 प्रेम मौजूद रहे।