Paonta Sahib: सेवानिवृत अध्यापकों में सरकार के प्रति रोश, जानिए क्या है वजह... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सेवानिवृत अध्यापकों में सरकार के प्रति रोश, जानिए क्या है वजह... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सेवानिवृत अध्यापकों में सरकार के प्रति रोश, जानिए क्या है वजह...

राजकीय सेवा निवृत्त अध्यापक संघ इकाई पाँवटा साहिब की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष गुरदयाल सिंह की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला पाँवटा साहिब में हुई। सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि सम्मानित होने वाले सदस्य को वर्ष में होने वाली बैठकों में एक या दो बार भाग लेना अनिवार्य होगा। प्रति वर्ष प्रत्येक सदस्य को वार्षिक चन्दा 500+100 = 600 रूपए देना होगा। सम्मानित होने वाले सदस्यों का चयन चयनित कमेटी करेगी। संघ ने वरिष्ट व सक्रिय सदस्य बालक सिंह सेवा निवृत बी.पी.ई.ओ को 5 गोल्ड मैडल जीतने पर सम्मानित किया गया।


बैठक में सेवानिवृत अध्यापकों ने रोष प्रकट किया कि सरकार उनके प्रति असंवेदनशील प्रतीत हो रही है। 01-01-2016 से
देनदारियों के बारे में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। महंगाई भत्ते की तीन किस्ते 7/22 से 4%, 1/23 से 4% व 7/23 से 4% कुल 12% देय है। चिकित्सा आपूर्ति के लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं किया जा रहा है। बहुत से सेवा निवृत्त अध्यापक इन देनदारियों का इन्तजार करते हुए स्वर्ग सिधार गए हैं। 65-70-75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स को क्रमश: 5-10-15% भत्ता न देकर मूल पेंशन में बढ़ोतरी की मांग बहुत समय से लम्बित

है तथा रोका हुआ एरियर एक मुश्त दिया जाए। क्योंकि प्रदेश में संसदीय चुनाव होने की वजह से चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। बैठक में प्रधान गुरदियाल सिंह सैनी, भूषण कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान ओम प्रकाश, उप प्रधान तारा चन्द मेहता, सुरजीत सिंह सैनी, शरीफ मोहम्मद, सलाहकार थेबाराम चौहान, जुगल किशोर, एम. एल. ढींगरा, बक्शीराम, तरसेम सिंह सैनी, एस. एस. बैंस, रविन्द्र कुमार, खेमचन्द, अश्मीर मोहम्मद, राजेन्द्र गुप्ता, जयगोपाल, बालक सिंह सैनी व एस एन कौशिक ने भाग लिया।