कफोटा: मजदूर पिता का बेटी ने चमकाया नाम, कृतिका के जमा दो में तीन सब्जेक्ट में 95 प्लस अंक ddnewsportal.com

कफोटा: मजदूर पिता का बेटी ने चमकाया नाम, कृतिका के जमा दो में तीन सब्जेक्ट में 95 प्लस अंक ddnewsportal.com

कफोटा: मजदूर पिता का बेटी ने चमकाया नाम, कृतिका के जमा दो में तीन सब्जेक्ट में 95 प्लस अंक

हाल ही में घोषित हुए प्लस टू के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में बेटियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। जिला सिरमौर में भी बेटियाँ हर संकाय में अव्वल रही है। गिरिपार क्षेत्र में भी बेटियों का डंका बजा है। इसी क्रम में कफोटा नागरिक उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले मस्तभौज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरली से गुद्दी मानपुर पंचायत की बेटी कृतिका शर्मा ने 91% अंक हासिल कर स्कूल सहित अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। 


अहम बात ये है कि कृतिका शर्मा के पिता दीपराम शर्मा एक दिहाड़ीदार मजदूर हैं और हर रोज दिहाड़ी कमा कर अपने बच्चे पढ़ा रहे हैं। बेटी को भी इसका आभास है कि पिता उनके लिए कितनी मेहनत करते है, इसलिए पढ़ाई में रात-दिन एक कर दिया। परिणाम स्वरूप पांच विषय में से तीन में 95 से अधिक अंक हासिल किये। कृतिका ने फिजिकल एजुकेशन में 98, पोलिटिकल साइंस में 97 और इतिहास में 96 अंक प्राप्त किये हैं। इसी तरह अंग्रेजी में 83 और हिंदी में 85 अंक प्राप्त किये। कुल 500 मे से कृतिका के 459 अंक है जो 91.18% बनते हैं। कृतिका की सफलता पर अध्यापक और अभिभावक भी खुश है और मस्तभौज के लोग परिवार और बिटिया को बधाई दे रहे हैं।