शिलाई: डिग्री कॉलेज में SWAYAM पोर्टल पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, दी महत्वपूर्ण जानकारी ddnewsportal.com

शिलाई: डिग्री कॉलेज में SWAYAM पोर्टल पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, दी महत्वपूर्ण जानकारी  ddnewsportal.com

शिलाई: डिग्री कॉलेज में SWAYAM पोर्टल पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, दी महत्वपूर्ण जानकारी

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में "Committee for Promoting SWAYAM Courses" द्वारा SWAYAM पोर्टल पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को SWAYAM पोर्टल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न शैक्षणिक, कौशल आधारित, तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई और विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज समिति की संयोजक प्रोफेसर विद्या वर्मा द्वारा SWAYAM पोर्टल और इसके द्वारा संचालित  विभिन्न पाठयक्रमों की संक्षिप्त जानकारी के साथ किया गया। इसके बाद प्रोफेसर राम लाल ठाकुर के द्वारा एक PPT के माध्यम से  SWAYAM द्वारा परिचालित पाठयक्रमों, उनके उद्देश्यों, पंजीकरण और महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.  जे.  आर. कश्यप भी इस अवसर पर उपलब्ध रहे। डॉ. कश्यप ने अपने वक्तव्य में बदलते समय के

साथ SWAYAM पाठ्यक्रमों को अत्यंत मह्त्वपूर्ण बताया और सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इन्हें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के संयोजक  प्रोफेसर कमलेश शर्मा ने SWAYAM पोर्टल के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लगभग दो सौ विद्यार्थी उपस्थित रहे! इस जागरूकता कार्यक्रम में सीमित सदस्य डॉ. रीना शर्मा, प्रोफेसर नरेंद्र शर्मा, प्रोफेसर आत्मा राम ठाकुर, प्रोफेसर यशपाल शर्मा, प्रोफेसर सुजाता ख़मन, प्रोफेसर रीना और प्रोफेसर मनीषा सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।