समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को राहत प्रदान करेगा बजट- गुप्ता ddnewsportal.com
समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को राहत प्रदान करेगा बजट
पांवटा साहिब में भाजपा मंडल की मासिक बैठक में बोले अध्यक्ष, बूथ पर लाभार्थियों की सूची बनाने के कार्यकर्ताओं को निर्देश।
पांवटा साहिब मे भारतीय जनता पार्टी पांवटा मंडल की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक मे मंडल प्रधान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर लाभार्थियों की सूची बनाएं और घर घर जाकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है। सरकार द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को राहत प्रदान करेगा। सरकार द्वारा हिम केयर कार्ड की अवधि को 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष करना गरीब व्यक्तियों को बहुत राहत प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री
गृहिणी सुविधा के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष में तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे। वृद्धावस्था पेंशन हेतु आयु सीमा को 65 साल से घटाकर 60 वर्ष करना बुजुर्गों को राहत प्रदान करेगा। कोरोना काल में सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल बर्बाद हो गए इसके बावजूद भी सरकार ने विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा 50 पैसे प्रति यूनिट से बिजली घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट करने से हिमाचल प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। इस बैठक में मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, पांवटा महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा धीमान, चरणजीत चौधरी, राहुल चौधरी, पवन कुमार, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, अविनाश झाबा आदि मौजूद रहे।