Paonta Sahib: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर सरकार से जताई नाराजगी, उठाई ये खास मांगे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर सरकार से जताई नाराजगी, उठाई ये खास मांगे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर सरकार से जताई नाराजगी, उठाई ये खास मांगे...

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए टी पी सिंह महासचिव ने बताया कि बीते 4 जनवरी को जो पेशनर्स दिवस को भव्य रूप में मनाने पर सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद पारित किया। 
बैठक में छठे वेतन आयोग की लम्बित देनदारियों पर विशेष चर्चा हुई। सदस्यों ने रोष प्रकट किया कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के प्रति असंवेदनशील प्रतीत हो रही है। 1-1-2016 से लम्बित देनदारियों के बारे में कोई सकारात्मकता नहीं दिखा रही है। मंहगाई भत्ते की तीन किस्तें 4% 7/22, 4% 1/23 व 4% 7/23 कुल 12% देय भी लम्बित हैं। चिकित्सा आपूर्ति के लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं किया जा रहा है। हमारे कुछ सदस्य इन देनदारियों का इन्तजार करते हुए भगवान को प्यारे हो गये हैं। यदि यह देनदारी मार्च मध्य तक नहीं हुई तो लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लग जाएगी तथा फिर जून तक सभी देनदारियां लटक जाएगी।


65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पैंसनरस को क्रमशः 5, 10 व 15% भत्ता ने देकर मूल पैंशन में बढोत्तरी की मांग बहुत समय से लम्बित है। इसे तुरंत जारी किया जाए तथा रोका हुआ एरियर एकमुशत दिया जाए। 
स्थानीय समस्याओं के बारे भी चर्चा की गई जिसमे बद्रीपुर व बांगरण चौक पर टरैफ़िक लाइट का प्रावधान करने, राष्ट्रीय राजमार्ग 7 व 707 पर बने डिवाइडर को सुन्दर बनाने हेतु  किसी उद्योग पति से सम्पर्क करके इसे कार्य रुप दिये जाने, बन्दरों व आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने, पैदल पथ जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित हैं उन्हें पार्किंग मुक्त किया जाने, बाजार की सड़कों पर वन वे टर्फिक करने सहित वार्ड नं 3 व जल भराव की समस्या दूर करने बारे मांगे उठाई। प्रदेश कार्यकारिणी पैंशनर्स की चिर लम्बित मांगो के बारे समयबद्ध नोटिस दे अन्यथा आने वाले चुनाव में इसका नुकसान भी हो सकता है। बैठक में डॉ विपन कालिया, टी पी सिंह, सुन्दर लाल मेहता, एस एस गुप्ता, लखबीर सिंह, एन डी सरीन, यशपाल सिंह, सतपाल सिंह, बी एस भटारा, इश्क पाल सिंह, भुपेन्द्र नेगी, नन्दलाल, सुधा कालिया, शारदा रानी, शाबर अली, पी एन गुप्ता व जितेन्द्र दत्त आदि सदस्यों ने भाग लिया।