बच्चे-बुजुर्ग घरों में कैद....... 25 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बच्चे-बुजुर्ग घरों में कैद.......  25 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बच्चे-बुजुर्ग घरों में कैद.......

25 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हिमाचल का मीडिया सेंटर
ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का विकास
JOA पेपर लीक की जांच 
1037 TGT हुए रैगुलर 
बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ 
हिमाचली टैक्सियों के चालान 
पांवटा में फूटपाथ पर रेहड़ी-गाड़ी
NHAI की सीएम को शिकायत 
पेट्रोल घोटाले पर एसआईटी 
कांच की बोतल से हत्या 

सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- फूटपाथ पर रेहड़ी-गाड़ी, प्रशासन नही कर रहा कार्रवाई: काऊंसिल

पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने की। बैठक में शहर के कईं मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन मुख्य रूप से शहर के भीतर एनएच पर बनाए गये फुटपाथ को रेहड़ी और गाड़ियों का अड्डा बनाने को लेकर हुई। परिषद का कहना है कि बद्रीपुर से लेकर विश्वकर्मा चौक तक नेशनल हाईवे किनारे बने फुटपाथ पर रेहड़ियों व गाड़ियां खड़ी रहती है, जिस कारण लोगों को चलना मुश्किल हो जाता है। इस बारे प्रशासन के संज्ञान मे भी मामला लाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। अब इस मामले में एक्शन न होने के चलते दिन प्रतिदिन फुटपाथ पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब तो लोग अपनी दुकानों के होल्डिंग तक फुटपाथ पर खड़े कर रहे हैं।

बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बंदरो का आंतक बहुत ज्यादा हो गया है जिस कारण छोटे बच्चे व बुजुर्गों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। साथ ही कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं की जा रही है। कई जगह पर सफाई कर्मचारी कई दिनों तक नहीं आ रहे हैं, जिससे गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में हाउस टैक्स देने के बारे में भी अभी तक कोई क्लियर नहीं हो पाया है जिस कारण हाउस टैक्स जमा कराना भी शहर के लोगों को मुश्किल हो गया है। बैठक में सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की गई। कहा कि अस्पताल में अभी तक कोई भी एमडी नहीं है। साथ ही पिछले 6 वर्षों से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन भी बंद पड़ी है। जिस से गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वरिष्ठ नागरिक परिषद ने सरकार से मांग की है कि अस्पताल की व्यवस्था जल्द ही सुधारी जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को सही तरीके से अस्पताल में उपचार मिल सके। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएल शर्मा, डॉक्टर जेपी शर्मा, संगठन मंत्री सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, शांति स्वरूप गुप्ता, खजान सिंह नेगी, विजय गोयल आदि मौजूद रहे। 

2- Paonta Sahib- सीबीएसई की जमा दो तक की कक्षाएं चलाने को अनुमति।

द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल, शिवा कॉलोनी, पांवटा साहिब  सी. बी.एस. ई., नई दिल्ली से संबद्धता प्राप्त को सीनियर सेकेंडरी कक्षायें चलाने की अनुमति मिल चुकी है। स्कूल मैनेजमेंट ने हर्ष और उल्लास के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि विद्यालय को सत्र २०२२ से सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त होने  के साथ ही सीनियर सेकेंडरी कक्षायें चलाने की भी परमिशन भी मिल गई है। इसलिए विद्यालय में इसी सत्र से नॉन-मेडिकल, मेडिकल व कॉमर्स विषयों की पढ़ाई आरंभ कराई जाएगी। इन सभी विषयों के लिए निपुण अध्यापकों की नियुक्ति भी कर ली गई है। सीबीएसई संबद्धता क्रमांक 630336 के तहत अब विद्यालय में सत्र 2022 से विद्यार्थी सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने

बताया कि निदेशिका एकेडमिक्स अंजू अरोड़ा व प्रधानाचार्या ममता सैनी ने बहुत ही जिम्मेदारी के साथ विद्यालय को विगत वर्ष में नए आयामों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। ललित शर्मा ने प्रबंधन की तरफ से विद्यालय को सभी तरह के सहयोग की प्रतिबद्धता के प्रति अपने निश्चय को पुनः दोहराया व विद्यालय के शिक्षक समूह तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के ज्यादातर सदस्य स्वयं शिक्षक होने के नाते शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका से भली भांति परिचित हैं और समाज के उन्नत निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने को तत्पर हैं। 

3- एनएचएआई की कार्य प्रणाली की मुख्यमंत्री से शिकायत।

पांवटा साहिब के बद्रीपुर से गुम्मा (एनएच 707) के बद्रीपुर चौक से लेकर राजबन तक के 10 किलोमीटर खंड में जो सड़क के दोनो तरफ नाली बन रही है वो 5 फुट तक ऊंची है और जिसकी वजह से सभी किसानों, मकानों, उद्योगों,दुकानों, प्लॉट  के रास्ते बंद हो गए है और उनको बहुत दूर से घूम कर आना पड़ता है। यह बात पांवटा साहिब की संस्थाओं ने एसडीएम और डीएसपी के मार्फत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजे ज्ञापन में कही है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि यहां तक कि स्कूली बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद से हो गए हैं। इतना ऊंचा ड्रेन पूरे भारत के किसी राज्य में नहीं बना है। इस बारे में प्रशासन से स्थानीय जनता, उद्योगपति, व्यापारी, ट्रक यूनियन सभी समय समय पर दखल के मांग कर चुके हैं लेकिन दिल्ली से एनएच विभाग के ड्यूटी पर आए अफसर किसी की सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में फोर लेन संघर्ष समिति, व्यापार मंडल एवं प्रभावित जनता आपसे शीघ्र इस काम को बंद  करवाने का आग्रह करती है और इसके डिजाइन के पुनः समीक्षा की जाए

ताकि कम से काम नुकसान हो। साथ ही विभाग और ठेकोदारी की लापरवाही से जहां दो साल से शहर के बीचों बीच इस सड़क को खोद कर रख दिया गया और पानी तक का छिड़काव नही किया जाता और लोग धूल फांक रहें है। वहीं दुकानों का करोड़ो का समान खराब हो चुका है। जनता की पीने के पानी की लाइन 10 किलोमीटर के क्षेत्र में दोनो तरफ तोड़ दी गई। जिसको जनता ने अपने पैसे से दोबारा ठीक करवाया। मौके पर निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो मापदंडों के अनुकूल नहीं है और यह एक बरसात भी झेलने वाला नही है। ऐसे में हजारों लोगों के भविष्य को बर्बाद करने का क्या औचित्य है। जल्द ही इस बारे में हमारी समस्या के निदान हेतु इस काम का डिजाइन बदलने के आदेश दिए जाएं और तब तक इस पर पानी ला नियमित छिड़काव होता रहे। पहले भी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हमारी समिति के एक याचिका पर सुनवाई करके हिमाचल के मुख्यसचिव और एनएचएआई को इसी शहर से गुजरते एनएच 7 के डिजाइन के बदलाव के आदेश जारी कर इंसाफ दिया गया था। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप हमारी समस्या का समाधान शीघ्र करके अनुग्रहित करेंगे। इस मौके पर जीत सिंह बाजवा, तरलोचन सिंह, राजेश चौहान, बलजीत सिंह, तीरथ सिंह, विकी मानिकतला, अश्वनी गुलेरिया, नानक, धर्म सिंह, भजन सिंह, सनी खेरा, हरमेल सैनी, करण ठाकुर, राकेश आनंद सहित दर्जनों प्रभावित शामिल रहे।

4- ग्राम पंचायत नारग विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

जिला सिरमौर के विकासखंड पच्छाद की ग्राम पंचायत नारग में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजन किया गया, जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर माधवी सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस अवसर पर माधवी सिंह ने पंचायत वासियों को विभिन्न कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने लोगों को बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा

प्राधिकरण शिमला और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता का फायदा अवश्य उठाएं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लोगों को इस बारे में जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि समाज के कमज़ोर वर्गाे एवं पात्र व्यक्तियों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। उन्होंने पंचायतवासियों को विभिन्न कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर नालसा मोबाइल एप लांच किया गया। आम जनता इस एप के माध्यम से कानूनी सहायता के लिए आवेदन तथा निशुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5- कर रहे थे पार्टी, नशे में सिर पर मार दी कांच की बोतल, मौत।

शिलाई पुलिस थाने के अंतर्गत मीनस में पार्टी कर रहे एनएच निर्माण कार्य मे कार्यरत तीन कर्मचारियों में से दो कर्मी नशे मे आपस से उलझ गये। इस झगड़े में एक ने दूसरे के फिर पर कांच की बौतल से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 में कार्यरत तीन कर्मी कम्पनी द्वारा बनाए गए अस्थाई आवास में पार्टी कर रहे थे तो पार्टी के दौरान दो कर्मियों साहिल गुलेरिया निवासी बल्ह, जिला मण्ड़ी  एवं नवरत्न निवासी किश्तवाड़, जम्मू एवं कश्मीर उम्र 23 के बीच अचानक पैसो के लेन-देन को लेकर आपस में बहसबाजी हो गई तथा साहिल गुलेरिया ने आवेश में आकर नवरत्न के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। हमले में घायल नवरत्न को उपचार हेतू शिलाई अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर मौके के लिए रवाना हो गये थे।

6- गताधार में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद, पुलिस जांच शुरू। 

जिला सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र के गताधार में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। हालांकि बताया यह जा रहा है कि मृतक सिर पर पत्थर लगने से हुई है। लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कारवाई अमल मे लाई जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे अज्ञात सूत्रों से थाना संगड़ाह पर सूचना मिली कि गात्ताधार मे लड़ाई झगड़ा हो गया है। कारवाई हेतू पुलिस को मौका पर भेजा जाए। जिस सूचना पर थाना संगड़ाह से पुलिस दल मौके पर गाताधार पंहुचा तो पी0 एच0सी0 गताधार मे एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पाया गया। वहां पर गांव के काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। पूछताछ पर मृत व्यक्ति का नाम मोहन लाल पुत्र लायक राम निवासी गांव ठोंठ डा0 मजौली तहसील व थाना कुपवी जिला शिमला हि0 प्र0 उम्र 35 वर्ष मामूल हुआ। जिसके बारे मे स्थानीय लोगों ने पूछताछ पर

बताया की मोहन लाल की मौत सिर पर पत्थर गिरने से चोट लगने के कारण हुई है। स्थानीय लोग व मृत व्यक्ति के वारिस मृत शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर रहे थे। देर रात मौका पर डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह भी पहुंचे और PHC में एकत्रित लोगों को पोस्टमार्टम करवाने हेतू कानून के प्रावधानो बारे बताया गया व मृत शव को आज सुबह पोस्टमार्टम हेतू CHC संगड़ाह लाया गया। जहां सें MO ने शव को पोस्टमार्टम हेतू Dr. YSPGMC & HOSPITAL नाहन को रेफर किया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट कल आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल मे लाई जा रही है तथा मौका पर व गाताधार मे गवाहों से पूछताछ की जा रही है।

7- Paonta Sahib- राज्य की सीमा पर दबोचे दो नशा तस्कर।

पांवटा साहिब पुलिस ने हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बहराल नाके पर दो युवकों को अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा की तरफ से एक गाड़ी में पांवटा साहिब की तरफ अवैध शराब की खेप ला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बहराल बैरियर पर नाका लगाया तभी सामने से एक कार एचआर 02X-6628 आई जिसमें प्रिंस निवासी गांव भुंगरनी डा0 शिवपुर तह0 व गुरमीत सिंह निवासी गांव बरोटीवाला डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब बैठे थे। पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर तलाशी ली तलाशी के दौरान गाड़ी से 84 बोतल अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। 

(हिमाचल)

1- अब नई दिल्ली में प्रदेश का अपना मीडिया केन्द्र, सीएम ने किया लोकार्पण।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में प्रदेश मीडिया केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों के साथ नियमित संवाद को एक प्रभावी मंच प्रदान करने के लिए यह मीडिया केन्द्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सेन्टर का निर्माण 16.5 लाख रुपये की लागत से किया गया है और यहां पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं तथा कार्यस्थल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है तथा पिछली सरकार के 400 करोड़ रुपये तुलना में इस पर 1300 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वृद्धजनों को अधिक संख्या में लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष किया गया है। प्रदेश में 6,35,375 व्यक्ति

सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 20 लाख लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है जबकि इस योजना से छूटे पात्र लाभार्थियों कोे मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत अब तक लगभग 2.40 लाख लोगों ने निःशुल्क उपचार सुविधा का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी घरों को गैस कनैक्शन प्रदान करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि लगभग एक लाख लोगों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाया गया है तथा प्रदेश सरकार ने शेष व्यक्तियों को कवर करने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शुरू की है जिसके अन्तर्गत 3.25 लाख गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों लाभान्वित करने के लिए शुरू की गई अभिनव योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए जन मंच शुरू किया गया है। हर माह, हर जिले में मंत्रियों की उपस्थिति में जन मंच का आयोजन किया जाता है और लोगों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाता है। जन शिकायतों के समाधान के लिए

मुख्यमंत्री सेवा हेल्पलाइन-1100 भी एक और प्रभावी मंच है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के परिणामस्वरूप 41000 करोड़ का निवेश आया है। मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए किए गए प्रभावी उपायों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य कोविड टीकाकरण की पहली और दूसरी खुराक लगाने वाला देश में पहला राज्य है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रधान अवासीय आयुक्त एस.के. सिंगला, निदेशक पर्यटन अमित कश्यप, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन आदि मौजूद रहे। 

2- मण्डी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए संयुक्त उपक्रम समझौता हस्ताक्षरित।

हिमाचल प्रदेश के जिला मण्डी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की उपस्थिति में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए.ए.आई) तथा प्रदेश सरकार के मध्य संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से मण्डी में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हवाई अड्डे से न केवल प्रदेश में हवाई यातायात की सुविधा सुदृढ़ होगी, बल्कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह हवाई अड्डा वाईड बॉडिड विमानों के उतरने के लिए उपयुक्त होगा जिसमें अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। मण्डी जिला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे में 3150 मीटर का रन-वे विकसित किया जाएगा तथा इसके लिए 2840 बीघा भूमि चिन्हित की गई है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इसके लिए ऑबस्टेकल लिमिटेशन सरफेस (ओ.एल.एस.) तथा लीडार (लाइट डिटेक्शन

एंड रेजिंग) सर्वेक्षण भी करवाए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि ओएलएस और लीडार सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, मण्डी में हवाई अड्डा रात में लैंडिंग और वर्षभर संचालन के साथ-साथ एबी-320 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए व्यवहार्य और उपयुक्त है। मुख्यमंत्री ने एटीआर 42-600 को शिमला हवाई अड्डे पर उतारने और उड़ान-2 के तहत शिमला-कुल्लू-धर्मशाला के लिए उड़ान संचालन को प्राथमिकता क्षेत्र रूट बनाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उड़ान-2 के अन्तर्गत चंडीगढ़-धर्मशाला रूट को चम्बा तक और शिमला-रामपुर रूट का विस्तार किन्नौर तक करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। ए.ए.आई. के अध्यक्ष, संजीव कुमार, सचिव, नागरिक उड्डयन, राजीव बंसल, प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन देवेश कुमार, एएआई और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

3- जेओए आईटी पेपर लीक मामले में सरकार ने दिये जांच के आदेश।

जेओए आईटी पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर में सामने आए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी की परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच जारी है। पेपर दोबारा होगा या नहीं, इसको लेकर जांच रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा। पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी

कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस नियंत्रित करने के लिए कानून बनाने की प्रक्रिया जारी है। समाज के विभिन्न वर्गों से इस बाबत सुझाव लिए गए हैं। इस पर मंथन जारी है। जल्द ही इसको लेकर सरकार बड़ा फैसला लेगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निजी स्कूलों की ओर से मनमाने तरीके से बढ़ाई गई फीस मामलों को विभागीय अधिकारी और जिला उपायुक्त देख रहे हैं। छात्र अभिभावक संघ सिर्फ शिमला के निजी स्कूलों की बात कर रहा है। सरकार पूरे प्रदेश के निजी स्कूलों पर विचार कर रही है।

4- हिमाचल के 1037 शिक्षकों को मिला नियमितीकरण का तोहफा।

हिमाचल प्रदेश ने 1037 टीजीटी को नियमित कर दिया है। नियमित हुए शिक्षकों की सूची भी शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। ये शिक्षक पिछले कुछ समय से अपने नियमित होने के इंतजार में थे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने उक्त शिक्षकों को नियमित करने पर सरकार और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार,  प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, तिषम,

राजेन्द्र जम्वाल, रविन्द्र ठाकुर प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा सचिव डॉ रजनीश, शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इन शिक्षको को पिछले कुछ दिनों से नियमित होने का इंतजार था। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सभी शिक्षको को नियमित होने के लिए बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।

5- पढ़े लिखे बेरोजगारों के युवाओं के साथ प्रदेश सरकार कर रही खिलवाड़: गौरव 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पढ़े लिखे बेरोजगारों के युवाओं के साथ प्रदेश सरकार किस तरह से खिलवाड़ कर रही है इसका जीता जागता नमूना एक बार फिर कल देखने को मिला है। जहां रविवार को सुंदरनगर के निजी एमएलएसएम कॉलेज में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा, पेपर से पहले ही लीक हो गया।जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) की परीक्षा पेपर लीक होने पर आम आदमी पार्टी ने सीधे तौर पर सरकार पर निशाना साधा है। आप ने इस मामले पर जयराम सरकार को कठघरे में खड़ा किया। आप प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किस तरह से युवाओं के प्रति संवेदनहींन है जहां आए दिनों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां परीक्षा होने से पूर्व हर बार पेपर लीक होता है लेकिन पेपर लीक होने पर सरकार उसे रद्द नहीं करती बल्कि सिर्फ चंद लोगों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति करती है। गौरव शर्मा ने कहा कि आज बड़े अखबार में बड़ी बड़ी खबर छपी है कि सुंदरनगर के निजी एमएलएसएम कॉलेज में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा से पूर्व ही पेपर लीक हो गया है। शातिर ने प्रश्नपत्र के मोबाइल से फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिए गए।

इस मामले में निजी स्कूल के एक शिक्षक समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। लेकिन प्रदेश सरकार के एक सचिव का कहना है कि यह एक ही कॉलेज का मामला है, ऐसे में परीक्षा रद्द नहीं होगी। उन्होंने पूछा कि पेपर रद्द क्यों नहीं होगा क्या इसमें अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि परीक्षा से पूर्व आजतक जीतने भी पेपर लीक हुए उसमें जरूर कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है जिसके पीछे सरकार का कोई बड़ा हाथ है। लेकिन सरकार के अधिकारी उसे पकड़ने के बजाय सिर्फ निचले स्तर के कर्मचारी की गिरफ़्तारी कर पर्दा डालने के लिए की जाती है। लेकिन बड़े नेकसेस का भंडाफोड़ नहीं कर पा रहे हैं। इस मामले को प्रदेश की भाजपा सरकार गंभीरता से ले अन्यथा आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं को लामबंद कर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। गौरव शर्मा ने प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के भीतर हुई बैकडोर एंट्रियों और भर्तियों पर श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की।

6- उत्तराखंड जा रही टैक्सियों के इसलिए हो रहे चालान।

हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड जा रही टैक्सियों के चालान हो रहे हैं जिससे टैक्सी चालक परेशान है। मामले पर संज्ञान लेते हुए टैक्सी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग उठाई है। दरअसल, वाहनों के दस्तावेजों की हार्ड कॉपी गाड़ी में रखने की बाध्यता खत्म कर भारत सरकार ने डीजी लॉकर और एम परिवहन एप पर दस्तावेज रखने की छूट दी है, लेकिन शिमला से उत्तराखंड जा रही टैक्सियों के चालकों से हार्ड कॉपी न दिखाने पर चालान किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में शिमला से रोजाना टैक्सियां स्थानीय लोगों और सैलानियों को लेकर हरिद्वार और देहरादून सहित अन्य शहरों के लिए रवाना होती हैं। उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करते ही परिवहन विभाग और पुलिस कर्मी टैक्सी चालकों से हार्ड कॉपी मांगना शुरू कर देते हैं। टैक्सी चालक यदि डीजी लॉकर या एम परिवहन एप पर दस्तावेज दिखाने की बात करें तो भी चालान किए जा रहे

हैं। देवभूमि आल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन सचिव को पत्र लिखकर समस्या के समाधान का आग्रह किया है। एसोसिएशन के संयोजक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने गाड़ी के दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से साथ रखने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में जहां भी गाड़ियों का निरीक्षण होता है, मोबाइल पर दस्तावेज मान्य होते हैं, लेकिन उत्तराखंड में समस्या पेश आ रही है। टैक्सी चालक अगर मोबाइल एप पर दस्तावेज दिखाने की बात करें तो अधिकारी कहते हैं हमारे पास यह सुविधा नहीं है। उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करते ही टैक्सियों को रोक दिया जाता है। दस्तावेजों के निरीक्षण के नामों पर घंटों टैक्सियों को रोक कर रखते हैं, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसोसिएशन ने सरकार से इस मुद्दे को उत्तराखंड सरकार के समक्ष उठाकर समस्या से राहत दिलाने का आग्रह किया है।

7- हिमफेड पेट्रोल पंप घोटाले की जांच को एसआईटी गठित: कुंडू 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में जगेड़ी हिमफेड पेट्रोल पंप में हुए करीब 1.30 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के लिए सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। सोमवार को प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एसआईटी के गठन के आदेश जारी किए हैं। एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसपी क्राइम वीरेंद्र कालिया, अतिरिक्त एसपी साइबर क्राइम नरवीर सिंह राठौर व डीएसपी सिटी शिमला मंगत राम को सदस्य बनाया गया है।

एसआईटी पेट्रोल पंप घोटाले की पेशेवर और निष्पक्ष जांच करेगी। साथ ही एसआईटी मामले की विस्तृत व तेजी से जांच सुनिश्चित करेगी और समय-समय पर इसकी प्रगति के संबंध में पुलिस मुख्यालय को सूचित करेगी। टीम मामले की वित्तीय संलिप्तता के एंगल से भी जांच करेगी। संलिप्तता या गबन पाए जाने की स्थिति में आरोपी के बैंक खाते, संपत्ति सीज करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। जगेड़ी हिमफेड पेट्रोल पंप में घोटाले की  शिकायत हिमफेड की ओर से पुलिस थाना ठियोग में दर्ज करवाई गई है। ठियोग के जगेड़ी में तैनात मार्केटिंग इंचार्ज मूलराज और क्लर्क सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-