Sirmour: बम डिस्पोजल स्पेशलिस्ट मामराज पुंडीर सब इंस्पेक्टर पदोन्नत, पढ़ें अभी तक का सफर... ddnewsportal.com
Sirmour: बम डिस्पोजल स्पेशलिस्ट मामराज पुंडीर सब इंस्पेक्टर पदोन्नत, सीआईडी शिमला में देंगे सेवाएं, पढ़ें अभी तक का सफर...
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के गाँव दुगाना के मामराज पुंडीर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पदोन्नत हुए है। वह सीआईडी शिमला में बतौर बम डिस्पोजल टीम इंचार्ज के रुप में सेवाएँ देंगे। इससे पहले भी वह सीआईडी शिमला में ही तैनात रहे। उनकी पदोन्नति पर उनके गाँव सहित इलाके में खुशी का माहौल है। रिश्तेदार और जान पहचान के लोग उन्हें बधाईयाँ दे रहे हैं।
मामराज पुंडीर की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा से हुई। उन्होंने जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद पुलिस भर्ती में भाग लिया, जिसमें वह चयनित हो गए। वर्ष 1993 में उनकी पहली जॉइनिंग फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़ (ऊना) में बतौर कांस्टेबल हुई। 2001 में वह सिरमौर जिला में वापिस आए और शिलाई पुलिस थाने में बतौर MHC अपनी सेवाएं दी। दिसंबर 2003 में वह हेड कांस्टेबल प्रमोट हुए और सेकेंड आईआरबीएन जंगलबेरी में तैनाती हुई। उन्होंने अपने स्नातक की पढ़ाई भी सर्विस के दौरान ही वर्ष 2022 में पूरी की। वर्ष 2004 में उन्होंने बम टेक्नीशियन की ट्रेनिंग ली। उस समय हिमाचल पुलिस में गिने-चुने जवान ही यह ट्रेनिंग लिए हुए थे। वर्ष 2005-06 में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में बम डिस्पोजल इंस्ट्रक्टर के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की। वर्ष 2007 में जुन्गा में इनका तबादला हुआ। वर्ष 2008 में जिला सिरमौर में वापिस आए तथा शिलाई पुलिस थाने में बतौर MHC सेवाएं दी। वर्ष 2011-12 में इन्हें ट्रैफिक पुलिस नाहन में तैनात किया गया जहाँ पर इन्होंने यातायात व्यवस्था में प्रशंसनीय कार्य किया। इनके कार्य को देखते हुए 26 जनवरी को इन्हें सम्मानित भी किया गया।
उसके बाद 2013-14 में कालाअंब पुलिस चौकी में बतौर MHC तैनाती हुई। 2016 से 2018 तक मामराज पुंडीर सुरक्षा विंग में सिक्योरिटी इंचार्ज पाँवटा साहिब रहे। इस दौरान इन्होंने एनडीपीएस के कईं मामले पकड़े। अक्तूबर 2019 में मामराज पुंडीर ASI प्रमोट हुए तथा इन्हें किन्नौर जिला के रिकांगपिओ पुलिस स्टेशन की कल्पा पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया। वर्ष 2024 फरवरी में इनका तबादला किन्नौर से सीआईडी शिमला हुआ, जहां पर यह इंचार्ज बम डिस्पोजल टीम रहे। अब इनका पुलिस सब इंस्पेक्टर के तौर पर प्रमोशन हुआ है। मामराज पुंडीर अभी तक पुलिस विभाग में 31 वर्ष की सेवाएं दे चुके हैं तथा दिसंबर 2030 तक पुलिस विभाग में सेवाएं देते रहेंगे। मामराज पुंडीर खेलकूद में भी स्टेट लेवल तक अपनी छाप छोड़ चुके है और अपने जमाने में वाॅलीबॉल के बेहतरीन प्लेयर रहे हैं। इनके बड़े भाई कबूल पुंडीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता के तौर पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।