आखिरकार हिंदू जागरण मंच ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात ddnewsportal.com
आखिरकार हिंदू जागरण मंच ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
मंच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच दिनभर चला आंख मिचौनी का खेल।
हिंदू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री के सतीवाला दौरे का विरोध करने की रणनीति तैयार की थी। रविवार सुबह से ही मंच के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच आंख-मिचौनी का खेल चल रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी कर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के न पहुंचने के सारे प्रयाए किए थे। वहीं मंच के प्रांत मंत्री मानव शर्मा को बीच रास्ते में ही रोक कर सतीवाला पहुंचने नहीं दिया
गया। काफी जद्दोजहद के बाद एक निजी होटल में मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के बाद ही मंच के कार्यकर्ता शांत दिखाई दिए। प्रशासन के बीच-बचाव की कोशिश कामयाब दिखी और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद कुछ मुद्दों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री सुनित गुप्ता ने बताया कि मंच के प्रांत मंत्री के साथ जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण शर्मा, विपिन चौहान महामंत्री, सचिव लक्की भारद्वाज और विकेश ठुंडू, नाहन अध्यक्ष विशाल भारद्वाज के साथ अनैक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिले। देखना होगा कि मंच के कार्यकर्ता की आगामी रणनीति क्या रहती है। इस मुलाकात के दौरान मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण और प्रदेश में तुष्टिकरण के मामले मुख्य रूप से मुद्दा रहा।