डबल इंजन की सरकार के पास तारकोल तक नही- चौहान ddnewsportal.com

डबल इंजन की सरकार के पास तारकोल तक नही- चौहान ddnewsportal.com

डबल इंजन की सरकार के पास तारकोल तक नही

कांग्रेस व मजदूर नेता ने सरकार पर कसे तंज, मिट्टी से भरे जा रहे सड़कों के गड्ढे 

क्या डबल इंजन की सरकार इस कदर हांफ गई है कि उसके पास सडकों के गड्ढे भरने के लिए तारकोल तक खत्म हो गया है। यह तंज कांग्रेस मजदूर नेता एवं भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने सरकार व लोनिवि पर कसे हैं। गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़को को लेकर गंभीर प्रदीप चौहान ने कहा है कि भाजपा के मौजूदा विधायक एवं प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री के

विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय है। जिसमे सालवाला ग्राम की सड़कों के टेंडर होने के बावजूद मिट्टी से सड़कों के गड्ढो को भर कर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होने बताया कि सालवाला पंचायत से भाजपा को अधिक मतदान ग्रामवासियों द्वारा किया गया था जिसका फल ग्रामीणों को टूटी सड़को के स्वरूप मिल रहा है। प्रदीप चौहान ने भाजपा की प्रदेश सरकार एवं पांवटा साहिब विधायक व ऊर्जा मंत्री से विनम्र निवेदन कर कहा

है कि सड़कों के निर्माण कार्य को तय मापदंड के अनुरूप किया जाए सिर्फ मिट्टी से खड्डों को भर कर ग्रामीणों को शर्मिंदगी का एहसास न करवाया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आज विकास के मुद्दे पर विफल है एवं सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित जनता रहने को मजबूर है। जिस पर भाजपा सरकार, पांवटा साहिब के विधायक व ऊर्जा मंत्री को शर्म आनी चाहिए।