Sirmour: शिवधाम शिवकांडो में धूमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि महापर्व, होंगे ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Sirmour: शिवधाम शिवकांडो में धूमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि महापर्व, होंगे ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Sirmour: शिवधाम शिवकांडो में धूमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि महापर्व, होंगे ये कार्यक्रम...

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के पवित्र तीर्थ स्थल शिवधाम शिवकांडो में महाशिवरात्रि महापर्व का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से किया जाएगा। शिव मःदिर समिति के पदाधिकारी सोहन सिंह पांटा और गाँव के युवा विनोद शर्मा (शास्त्री) ने जानकारी देते हुए बताया कि शिरगुल महाराज का यह मंदिर सैंकड़ों वर्ष प्राचीन है तथा हजारों परिवारों की

आस्था का केंद्र है। स्वयं प्रकट महादेव का प्रतीक शिवलिंग यहाँ युगों से विराजित है। शिरगुल महाराज अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए समय-समय पर पालगी सहित यात्रा करते हैं। शिरगुल महाराज मन्दिर कमेटी द्वारा शिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम शिवकांडो (शिकाण्डो) में 08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को शिरगुल महाराज का जागरण व 09 मार्च 2024 दिन शनिवार को प्रात: 5.00 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारे का आने कई वर्षों तक का क्रम पहले ही निर्धारित हो चुका है जिसमें इस वर्ष  भण्डारे का आयोजन बेलो देवी (माता, अमर सिंह शर्मा) ग्राम शिवकांडो , पो0ओ0 कोडगा , तह0 कमरऊ द्वारा

किया जाएगा।  महाशिवरात्रि महापर्व के कार्यक्रम की रूपरेखा में शुक्रवार, 08 मार्च, 2024 शिवलिंग मंगल स्नान प्रारम्भ प्रातः4.00 बजे  होगा। सायं 7.15 बजे शिवजी की आरती होगी, तदोपरान्त सम्पूर्ण रात्रि शिरगुल महाराज जागरण होगा। इस वर्ष विशेष तौर पर जागरण मंडली किशन म्यूजिक पाँवटा साहिब अपनी शानदार भक्तिमयी प्रस्तुतियाँ पेश करेगी तथा शनिवार, 09 मार्च, 2024 को विशाल भण्डारा (महाप्रसाद वितरण) प्रातः 5.00 बजे से आरम्भ होगा। कमेटी ने सभी भक्तजनों से महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।