Paonta Sahib: बीएससी द्वितीय वर्ष की पलक केमिग्रीन क्लब की अध्यक्ष, पढ़ें पूरी कार्यकारिणी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बीएससी द्वितीय वर्ष की पलक केमिग्रीन क्लब की अध्यक्ष, पढ़ें पूरी कार्यकारिणी...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के केमिग्रीन क्लब की नयी कार्यकारिणी का पुनर्गठन एवं साइंस डे प्रेसेंटेशन्स समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर विभव कुमार शुक्ल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर अमिता जोशी द्वारा मुख्य अतिथि डॉक्टर विभव कुमार शुक्ल के औपचारिक स्वागत एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष छात्र क्षितिज द्वारा बैज पिनिंग से हुई। इसके उपरान्त छात्राओं द्वारा कोमल चंदेल की अगुआई में माँ सरस्वती की आराधना "तेरी वीणा की बन जाऊँ तार" प्रस्तुत की गयी। तदुपरांत क्षितिज द्वारा पिछले वर्ष की क्लब की गतिविधियों की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गयी। सांस्कृतिक स्क्वाड द्वारा प्रस्तुत तानिया बीएससी तृतीये वर्ष का एकल नृत्य "चंद्र चूड शिव पारवती" एवं संजना द्वारा प्रस्तुत "वंदे मातरम" नृत्य कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। मंच संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष की सोफ़िया एवं काव्यांजली द्वारा किया गया।
साइंस डे पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में शीतल सैनी बीएससी तृतीये वर्ष एवं वीडियो क्लिप में एमएससी प्रथम वर्ष के निशांत, एमएससी द्वितीय वर्ष की प्रकृति के प्रयासों को मुख्यातिथि द्वारा सराहा गया।
लेफ्टिनेंट डॉक्टर पूजा भाटी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ साथ नयी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे बीएससी द्वितीय वर्ष की पलक को अध्यक्षा, एमएससी प्रथम वर्ष की अंजलि को उपाध्यक्ष,बीएससी द्वितीय से अंशुल चोपड़ा को जनरल सेक्रेटरी, एमएससी प्रथम वर्ष से मुस्कान को सोशल सेक्रेटरी, बीएससी द्वितीय वर्ष से गर्व को मैनेजर पद के लिए चुना गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्किड लीडर्स की भी घोषणा की गयी जिनमे मुख्य रूप से कल्चरल स्क्वाड में एमएससी की संजना, टेक्निकल स्क्वाड में एमएससी के रवि, लाइब्रेरी स्क्वाड में एमएससी की शालू, लेबोरेटरी स्क्वाड में बीएससी से मोहम्मद अनीश, एमएससी से अंजली, आर्ट स्क्वाड से एमएससी की साहिबा, टीचिंग स्क्वाड से एमएससी से अमनदीप, बीएससी से पलक को चुना गया।
मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी तथा कर्त्तव्य को अच्छे तरीके से निभाने की क्लब की परंपरा को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। उनके अनुसार जीवन में उच्च शिक्षा के मायने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास करना होता है जो जीवनपर्यन्त व्यक्ति को परिवार, समाज, देश और विश्व के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देता है। मुख्यातिथि ने केमिग्र्रीन क्लब की उपलब्धियों को एक मॉडल के रूप में विकसित करने की तथा सभी विद्यार्थियों को अपने अंदर एक समग्र व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए क्लब की गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए प्रेरणा दी। उनके अनुसार मनुष्य को दूसरों से ज्यादा अपने आप से अपनी अपेक्षाएं बढ़ानी चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि को आर्ट स्काउड द्वारा स्वयं बनाई गयी कलाकृति भेंट की गयी। मुख्यातिथि द्वारा पिछले वर्ष में सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट टीचर का खिताब एमएससी की साक्षी को पेपर थ्योरी पढ़ाने के लिए एवं ऋतिक बांगर को प्रैक्टिकल में डेमोंस्ट्रेशन के लिए दिया गया।
कार्यक्रम के अंतिम भाग में बबिता एमएससी द्वितीय वर्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुई। प्रोफेसर सुलक्षणा शर्मा , प्रोफेसर चीनू बंसल, प्रोफेसर तनु चंदेल, प्रोफेसर धनवंती कंडासी, गुलाब सिंह मांटा (एस एल ए) ने कार्यक्रम में शिरकत की।