Paonta Sahib: मैनकाइंड के सहयोग से बद्रीपुर चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट का एएसपी योगेश रोल्टा ने किया शुभारंभ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मैनकाइंड के सहयोग से बद्रीपुर चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट का एएसपी योगेश रोल्टा ने किया शुभारंभ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मैनकाइंड के सहयोग से बद्रीपुर चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट का एएसपी योगेश रोल्टा ने किया शुभारंभ 

पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर आब ट्रैफिक को लाइट्स कंट्रोल करेगी। सोमवार को जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने श्री गुरूगोबिंद सिंह चौक (बद्रीपुर चौक) पर ट्रैफिक लाइट का शुभारंभ किया। यह ट्रैफिक लाइट मैनकाइंड

फार्मा के सौजन्य से लगाई गई है। इस मौके पर एसडीएम गुंजित सिंह चीमा और डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस मौके पर उद्योगपति निकुंज त्यागी सहित मैनकाइंड के प्लांट हेड सुभाष वैध, एचआर हेड नवीन शर्मा, हनी रिजवी, गौरव सिंह सहित थाना प्रभारी पाँवटा साहिब देवी सिंह

नेगी और ट्रैफिक पुलिस कर्मी आदि भी मौजूद रहे। बताते चलें कि बद्रीपुर चौक पर ट्रैफिक लाइट नहीं होने से जाम की स्थिति लगी रहती थी और ट्रैफिक पुलिस के तीन-तीन जवानों को खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ता था अब यह समस्या काफी हद तक दूर हो गई है।