30 प्लस आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता ddnewsportal.com

30 प्लस आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता ddnewsportal.com
फोटो: एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष, मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन सिरमौर।

30 प्लस आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता 

मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल सोलन के नौणी मे करवाने जा रहा राज्य स्तरीय इवेंट, इन स्पर्धाओं मे दम दिखायेंगे उम्रदराज खिलाड़ी... 

मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमचल प्रदेश द्वारा सोलन में 20 और 21 नवंबर को राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता डॉ वाईएस परमार युनिवर्सिटी नौणी सोलन में करवाई जा रही है। जिसमें प्रदेश भर के 30 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी महिला व पुरुष खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान विनोद कुमार और जिला सिरमौर के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं आयोजित की जाएगी। जिसमें बैडमिंटन पुरुष और महिला वर्ग 30 से 34, 35 से 39, 40 से 44, 45 से 49, 50 से 54, 55 से 59, 60 से 64, 65 से 69, 70 से 74 तथा 75 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार फुटबॉल सेवन ए साइड पुरुष वर्ग मे 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस के प्रतिभागी भाग लेंगे। टेबल टेनिस में 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस, वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में 30 से 34, 35 से 39, 40 से 44, 45 से 49, 50 से 54, 55 से 59 तथा 60 प्लस के प्रतिभागी भाग लेंगे।

इसी तरह वॉलीबॉल महिला और पुरुष वर्ग में 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस के खिलाड़ी भाग लेंगे। एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग में 30 वर्ष से शुरू होकर 75 प्लस तक आयु वर्ग के एथलीट भाग ले सकेंगे। हॉकी सेवन ए साइड पुरुष और महिला वर्ग में 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसी प्रकार हैंडबॉल पुरुष और महिला वर्ग में 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस के प्रतिभागी भाग लेंगे। बास्केटबॉल महिला और पुरुष वर्ग में भी उपरोक्त आयु सीमा रहेगी। कबड्डी पुरुष और महिला वर्ग में भी 30 से 39, 40 से 49 तथा 50 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन की प्रतियोगिता 19 से 21 नवंबर तक होगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इन सभी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है ताकि हर एथलीट आयु की परवाह न करते हुए इसमें भाग लें और हमारे सभी युवा और बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बने। जिससे युवा वर्ग नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर नित्य व्यायाम कर जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर सकें। गौर हो कि मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस प्रकार के आयोजन हेतु हर राज्य में राज्य एसोसिएशन को संबद्धता दी है। उसी आधार पर इस वर्ष की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। हिमाचल के सभी 30 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों से एसोसिएशन ने आह्वान किया है कि इस प्रतियोगिता में अवश्य भाग लें।