हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने किया इंडस्ट्रियल भ्रमण ddnewsportal.com

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने किया इंडस्ट्रियल भ्रमण ddnewsportal.com

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने किया इंडस्ट्रियल भ्रमण 

उपकार फार्मासियुटिकल्स में जाकर प्रक्टिकली समझा फार्मा का कार्य 

हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी पांवटा साहिब के डिप्लोमा फार्मेसी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा उपकार फार्मास्यूटिकल का भ्रमण किया गया। कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर अमनदीप सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोमिल द्वारा छात्रों को भ्रमण करवाया गया। इस इंडस्ट्रियल भ्रमण का मुख्य कारण छात्रों को प्रैक्टिकली फार्मा से संबंधित कार्य को समझाना एवं उन्हें

एकेडमिक के साथ-साथ इंडस्ट्री के ज्ञान से अवगत करवाना भी है। कालेज की प्राचार्य डॉ उज्जवल नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के वातावरण एवं वहां होने वाले कार्य के प्रति उजागर करने में लाभप्रद होते हैं। उपकार फार्मासियुटिकल्स के प्रबंधक विक्रम मित्तल द्वारा कालेज के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया एवं अपनी

कंपनी के सभी डिपार्टमेंट में होने वाले कार्यक्रम एवं संबंधित मशीनरी से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। अंत में डॉक्टर अमनदीप द्वारा उपकार फार्मास्यूटिकल के प्रबंधक विक्रम मित्तल एवं उनके पुत्र विक्रांत मित्तल का धन्यवाद व्यक्त किया गया कि उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों के ज्ञान के विकास हेतु अपना कीमती समय प्रदान किया।