बजट मे मेहनतकश मजदूरों की फिर अनदेखी ddnewsportal.com
बजट मे मेहनतकश मजदूरों की फिर अनदेखी
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने दिहाड़ी मे 25 रूपये की बढ़ौतरी को बताया नाकाफी, मंहगाई के इस दौर मे होनी चाहिए 500 रूपये मजदूरी
जयराम सरकार ने इस बार फिर मजदूरों की अनदेखी की है। यह बात जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि बीते कल जयराम ठाकुर ने प्रदेश का बजट पेश किया है। लेकिन
इस बजट मे जिस प्रकार मजदूरों की अनदेखी की गई है वह दुखदायी है। उन्होंने कहा कि मजदूर देश प्रदेश के विकास की रीढ़ होते हैं। और उनकी मजदूरी मे मात्र 25 रूपये की बढ़ौतरी की गई है। मंहगाई के इस दौर मे 300 रूपये दिहाड़ी क्या मायने रखती है। सरकार विधायकों के वेतन भत्तों मे तो भारी वृद्धि करती है लेकिन मजदूरों के लिए सिर्फ 25 रूपये बढाये जाते हैं।
मजदूर नेता ने कहा कि जिस तरह शरीर तोड़कर मजदूर प्रदेश को प्रगति की और अग्रसर कर रहे हैं उस हिसाब से उनकी दिहाड़ी कम से कम 500 रूपये होनी चाहिए। लेकिन जयराम सरकार ने मात्र 25 रूपये बढ़ाकर मजदूरों का अपमान किया है। मेहनतकश वर्ग के साथ इस प्रकार का व्यवहार शोभनीय नहीं है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।