Paonta Sahib: हर्षवर्धन चौहान इस दिन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ करेंगे बैठक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हर्षवर्धन चौहान इस दिन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ करेंगे बैठक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हर्षवर्धन चौहान इस दिन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ करेंगे बैठक 

उद्योग मंत्री सुनेंगे उद्योगपतियों की समस्याएं, संयुक्त निदेशक उद्योग ज्ञान सिंह चौहान ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 2 फरवरी 2023 को शाम 3.30 बजे चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पौंटा साहिब के प्रतिनिधियों

साथ पारस्परिक बैठक करेंगे। संयुक्त निदेशक उद्योग ज्ञान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद किसी उद्योग संघ के साथ यह उनकी पहली औपचारिक बैठक होगी। जिसमें वे स्थानीय उद्यमियों की समस्याएं भी सुनेंगे तथा प्रदेश सरकार का औद्योगिक विकास, ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस

(कारोबार में सरलता)   तथा प्रस्तावित नयी औद्योगिक नीति  को लेकर अपना विज़न साझा करेंगे। उद्योग मंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में कम से कम दो नए औद्योगिक क्षेत्र बनाये जाने की बात कही है तथा इस बारे हमें एक सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।  जिस पर जिला उद्योग केंद्र सिरमौर तत्परता से जुट गया है। आगामी  बैठक के दौरान विभाग इस बारे ठोस प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखेंगे।