एक हजार तुलसी के पौधें लगायेंगे NSS वाॅलिंटियर्स- ddnewsportal.com

एक हजार तुलसी के पौधें लगायेंगे NSS वाॅलिंटियर्स- ddnewsportal.com

एक हजार तुलसी के पौधें लगायेंगे NSS वाॅलिंटियर्स

इस आदर्श स्कूल मे तीसरे सप्ताह से शुरु हो रहा वृक्षारोपण कार्यक्रम, औषधिय पौधों कि भी होगा रोपण। 

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जुलाई महीने तीसरे सप्ताह से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरंभ हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा औषधीय पौधों को लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। वॉलिंटियर्स द्वारा 1000 तुलसी के पौधे तथा साथ में

नीम और गिलोय के पौधे को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एनएसएस वॉलिंटियर तानिया चौहान, कोमल आकांक्षा आस्था स्मृति प्रतीची अदिति, मुस्कान, महक, कविता आदि वोलेंटियर्स द्वारा अभी तक 50-50 तुलसी और गिलोय के पौधों को रोपित किया गया है। राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, जिला समन्वयक राम शर्मा तथा कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु किमोठी द्वारा वाॅलिंटियर्स

को वृक्ष रोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानाचार्य श्री किमोठी ने बताया वर्षा के मौसम में पौधे आसानी से लग जाते हैं और तुलसी गिलोय तथा नीम हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत कारगर है। वॉलिंटियर्स घर पर रहकर ही अपने अपने स्थान पर वृक्षारोपण कर रहे हैं तथा अपने गांव और कस्बे के लोगों को भी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह जानकारी एनएसएस प्रभारी प्रतिभा पांडे ने प्रदान की।