टायर ट्यूब से रेस्क्यू ऑपरेशन....... 13 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

टायर ट्यूब से रेस्क्यू ऑपरेशन.......  13 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

टायर ट्यूब से रेस्क्यू ऑपरेशन.......

13 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

तीन शव बरामद, मलबे मे दबे आठ, दस घर बहे, गिरि नदी मे सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, नदी-नालों से रहें दूर, राज्यपाल की शपथ, शिक्षक महासंघ की मांगे, विश्व पेपर बैग दिवस, किन्नर कैलाश यात्रा इस बार भी नही और ....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(हिमाचल)

1- कांगड़ा- आठ लोगों के मलबे मे दबे होने की आशंका, तीन शव बरामद।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार को आए जल प्रलय के कारण हुई तबाही के जख्म धीरे धीरे उभरने लगे हैं। तबाही के दूसरे दिन मंगलवार को भी एनडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। मंगलवार को शाहपुर उपमंडल की बोह घाटी के रुमेहड़ गांव में मलबे से दो और शव निकाले गए। एक शव

सोमवार देर शाम को निकाला गया था। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने कहा कि अभी भी करीब आठ लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रुमेहड़ गांव का हवाई और जमीनी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करेगी। इसके अलावा नुकसार का आकलन करवाकर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।  बता दें कि शाहपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर बोह घाटी में सोमवार को भारी बारिश से आई बाढ़ में 10 घर बह गए थे। सोमवार को बोह घाटी में एक महिला का शव मिला था। यहां अन्य घरों को खाली करवा लिया गया है और सभी प्रभावित परिवारों को सरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है। उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल ने कहा कि अभी करीब आठ लोगों के मलबे मे दबे होने की आशंका है। राहत व बचाव कार्य जारी है। 

2- बोह घाटी मे आए जल प्रलय मे बहे दस घर।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शाहपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर बोह घाटी में सोमवार को आए जल प्रलय में 10 घर बह गए। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एनडीआरएफ के जवानों ने बचाव अभियान शुरू किया है। कल देर रात तक चले बचाव अभियान के दौरान पांच लोगों को सुरक्षित बचाया गया। मंगलवार दोपहर को

मलबे से एक और शव को बरामद किया गया। लेकिन अभी भी मलबे में करीब आठ लोगों के दबे होने की आशंका है। सोमवार को बोह घाटी में एक महिला का शव मिला था। गोर हो कि गत दिनों सामने आई वीडियो मे लोगों के घर तिनकों की तरह ढह गये थे। कईं गाडिय़ों को भी नुकसान पंहुचा था। 

3- गिरी नदी में फंसे 6 लोगों सहित 30 मवेशियों का टायर ट्यूब के सहारे रेस्क्यू।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमण्डल में बांगरन गांव के डोरियोंवाला के पास टापू में बीते दिन गिरी नदी की चपेट में आए गुज्जर परिवार को एसडीएम पांवटा विवेक महाजन की अगुवाई में रेस्क्यू किया गया है। खास बात यह रही कि मंत्री के जिले मे यह रेस्क्यू ऑपरेशन टायर की ट्यूब के सहारे हुआ। एसडीएम विवेक महाजन गौताखोरों को लाईफ जैकेट्स पहनने को बोलते रहे लेकिन वह नही माने। रेस्क्यू के दौरान मौके पर डीएसपी वीर बहादुर सिंह, होमगार्ड के जवान व स्थानीय गोताखोर भी मौजूद रहे। एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि बीते दिन रात 10 बजे इस टापू पर

एक गुज्जर परिवार के चार लोगों के फसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके तुरंत बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिक बारिश व जटोन बेराज के गेट खोलने के कारण गिरी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया था जिसके कारण आधी रात को रेस्क्यू करना संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि आज प्रातः 5 बजे बारिश रूकने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू का कार्य शुरू किया जिसमें गुज्जर परिवार के चारों सदस्य व 30 पशुओं को सुरिक्षत बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह के समय दो महंतों के मंन्दिर में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। उन्हे भी गुजर परिवार सहित बचा लिया गया है। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन ने चण्ड़ीगढ़ से एनडीआरएफ की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया था लेकिन एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी को सुरिक्षत स्थान पर पहुंचा दिया जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम से सम्पर्क कर उन्हें वापिस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला में अधिक बारिश के कारण नदियों का जल स्तर उफान पर है जिसके चलते प्रशासन ने जगह-जगह होर्डिग्स व गाड़ियों में लाॅउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को नदियों के किनारे न जाने की अपील की जा रही है। इसके अतिरिक्त, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारिया कर ली हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम और पुलिस अधीक्षक डाॅ खुशहाल शर्मा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनसे जुडे रहे और हर संभव सहायता मुहैया करवाते रहे। जिसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया है।

4- पर्यटकों के अतिसंवेदनशील स्थानों पर जाने पर रोक।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश मे भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच पर्यटकों के लिए उन सभी अति संवेदनशील स्थानों पर जाने पर रोक है, जहां आपदा की आशंका है। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी

कर दिए हैं। राज्यपाल की शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को इसके लिए सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने बताया कि बारिश से कांगड़ा जिले में बहुत नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं और लापता आठ लोगों की तलाश की जा रही है। सिरमौर की गिरि नदी में एक टापू पर फंसे 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सीएम ने कहा कि सभी जिलों के डीसी और एसपी से कहा गया है कि आपदा के बाद जल्द राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित करें और सड़कें खोल दें, ताकि प्रभावितों को सही स्थान तक पहुंचाया जा सके। सोमवार को भारी बारिश से कांगड़ा और सिरमौर में ज्यादा नुकसान हुआ है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लापता हैं। एक महिला का शव भी बरामद हुआ है, जिसकी पहचान की जा रही है। 

5- राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने ली हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की शपथ।

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल के तौर पर मंगलवार को राजभवन शिमला में शपथ ली। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमथ ने अर्लेकर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरे गोवा राज्य

से प्रतिस्पर्धा करने वाले हिमाचल प्रदेश का सौंदर्य और भी ज्यादा है। यहां आने के बाद उन्हें यह पता चला कि गोवा की ही तरह हिमाचल प्रदेश के लोगों में भी आतिथ्य भाव बहुत ज्यादा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्लेकर की हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के पद पर 6 जुलाई को नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। इसके साथ ही प्रदेश के राज्यपाल रहे बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया है। अर्लेकर गोवा विधानसभा अध्यक्ष के अलावा गोवा के वन और पर्यावरण एवं पंचायती राज मंत्री भी रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कैबिनेट सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर को राज्यपाल की शपथ लेने पर बधाई दी। 

6- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक और जिम्मेदारी। 

हिमाचल के बेटे और केंद्रीय केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक और नई जिम्मेदारी दी गई है। अनुराग ठाकुर को

संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इस केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। बता दें बीते सात जुलाई को ही नरेंद्र मोदी सरकार में अब तक हिमाचल प्रदेश से सबसे कम उम्र के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बने अनुराग ठाकुर को दो-दो मंत्रालय दिए गए थे। इसके बाद अब एक और जिम्मेदारी मिलने से सरकार मे उनका कद बढ़ा है। जो हिमाचल प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।

7- जल्द बनेगी 4-9-14 के लाभ के लिए कमेटी- गोबिंद ठाकुर
 
4-9-14 के लाभ के लिए जल्द बनेगी कमेटी बनेगी और 2010 से पहले टीजीटी को पदोन्नति में दोनों ऑप्शन बहाल होंगे। यह बात शिमला के प्रारंभिक निदेशालय के सभागार में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की राज्य

कार्यकारिणी की  बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जी ने कही। कार्यक्रम में निदेशक उच्च शिक्षा अमरजीत कुमार शर्मा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ने की। शिक्षकों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा ने बात रखी। इस संबंध में 19 सूत्रीय  मांग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत भाषा अध्यापक और शास्त्री अध्यापकों को जल्द टीजीटी का दर्जा दिए जाने की बात कही। इसके साथ 2010 से पहले नियुक्त टीजीटी को पदोन्नति के लिए मुख्याध्याक और प्रधानाचार्य की दोनों ऑप्शन बहाल करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ सभी कर्मचारियों को कमेटी बनाकर  4-9-14 का लाभ प्रदान करने , टीजीटी को उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन लाए जाने, केंद्र द्वारा टेट की वैधता की तर्ज पर प्रदेश में आजीवन करने, वोकेशनल ट्रेनर्स के लिए अवकाश के दौरान वेतन प्रदान करने के साथ शिक्षा विभाग में समायोजित करने, 2016 के बाद प्रधानाचार्य को नियमित पदोन्नति का लाभ प्रदान करने, 20 वर्षों से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बनाने ,पी ई टी से डीपी ई के साथ मुख्यध्यापकों और प्रवक्ताओं को पदोन्नति प्रदान करने, पुरानी पेंशन योजना के लिए कमेटी बनाने, जेबीटी और सीएंडवी अध्यापकों की ट्रांसफर में लगी शर्त को 3 वर्ष करने की मांग प्रमुखता से रखी गई है। जिन्हे लेकर शिक्षक महासंघ को शिक्षा मंत्री ने पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री विनोद सूद, महाविद्यालय शैक्षिक महासंघ के डा. रविन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लालकालिया,कोषाध्यक्ष तीर्थ आनंद शर्मा, राजेंद्र कृष्ण, रवि दत्त शर्मा, भीष्म शर्मा, शिमला के प्रधान अशोक कुमार, सोलन के प्रधान सुरेंद्र कपिला, सिरमौर के प्रधान विजय कंवर, उन्ना के प्रधान सुशील मल्होत्रा, कांगड़ा के प्रधान जोगिंदर शर्मा, किन्नौर के प्रधान बलवीर नेगी, मंडी के महामंत्री प्रकाश कौशल, अशोक कुमार, सरकाघाट से शशि शर्मा, करसोग से तिशम ठाकुर ललिता वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

8- विश्व पेपर बैग दिवस- इनरव्हील क्लब मिडटाउन सोलन ने प्लास्टिक से फैल रहे प्रदूषण के विरुद्ध लोगों को किया जागरूक। 

विश्व पेपर बैग दिवस। यह अद्भुत है लेकिन सच है कि ऐसा दिन भी मनाया जाता है, यह दिन 12 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को कम करने में मदद करने के लिए प्लास्टिक के बजाय पेपर बैग के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। एक पेपर बैग

कागज से बना एक बैग होता है, आमतौर पर क्राफ्ट पेपर। पेपर बैग आमतौर पर शॉपिंग बैग, पैकेजिंग और सामान रखने में उपयोग किए जाते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि पेपर बैग के इस्तेमाल से पर्यावरण को काफी मदद मिलेगी। पेपर बैग प्लास्टिक बैग के उपयोग को कम करते हैं प्लास्टिक बैग प्रदूषण का कारण बनते हैं और गैर-बायोडिग्रेडेबल होते हैं।
इसी ज़िम्मे को उठाते हुए इनरव्हील क्लब मिडटाउन सोलन द्वारा प्लास्टिक से फैल रहे प्रदूषण के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुक़सान के प्रति सचेत किया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महापौर पूनम ग्रोवर उप महापौर राजीव गौड़ा उप महापौर सरदार सिंह जी के सहित प्रण लिया गया कि वह प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे इनके साथ शपथ लेने ने वालों में शामिल थे इन शैली  पाहुजा ऊषा ठाकुर सविता भल्ला मंजीत कौर यह जानकारी एडिटर दीपाली ने दी। क्लब ने बताया कि 
प्लास्टिक को सड़ने में हजारों साल लग जाते हैं और यह जानवरों के लिए भी हानिकारक है। पेपर बैग लकड़ी के गूदे के कच्चे माल से बनाए जाते हैं जिन्हें पुनर्नवीनीकरण और बायोडिग्रेडेबल किया जा सकता है। पेपर बैग का उपयोग लगभग सभी अवसरों में किया जाता है। पेपर बैग लकड़ी से बने होते हैं, यही वजह है कि इन्हें रिसाइकिल करके आसानी से नए पेपर में बदला जा सकता है।

9- प्रेस क्लब शिमला ने दी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि। 

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर मंगलवार को प्रेस क्लब शिमला के तत्वाधान में प्रेस क्लब परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रंद्धाजलि सभा में जुटे प्रेस क्लब सदस्यों एवं पत्रकारों ने दिवंगत

वीरभद्र सिंह के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना की। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल हैडली और महासचिव देवेंद्र वर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश ने एक ऐसा नेता खो दिया है, जिन्होंने हमेशा आम आदमी के लिए काम किया। स्वर्गीय वीरभद्र सिंह प्रदेश की आम जनता के साथ पत्रकारों के भी हितेषी रहे हैं और उन्होंने पत्रकारों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह प्रेस क्लब शिमला के आजीवन सदस्य रहे हैं।

10- किन्नर कैलाश यात्रा पर इस वर्ष भी प्रतिबंध।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला प्रशासन ने धार्मिक किन्नर कैलाश यात्रा पर इस वर्ष भी प्रतिबंध लगा दिया है। जिले की पंचायतों के आग्रह और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह निर्णय मंगलवार को उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। इस बैठक में प्रशासन के अधिकारियों सहित

ग्राम पंचायतों और विभिन्न मंदिर समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। हालांकि, इस फैसले से हजारों शिव भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने आग्रह किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष भी किन्नर कैलाश यात्रा पूर्ण रूप से रद्द की जाए। किन्नर कैलाश यात्रा के मुख्य मार्गों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जाए, जिससे कोई भी श्रद्धालु और तीर्थ यात्री चोरी-छिपे यात्रा पर न जा सकें। उपायुक्त ने पुलिस और होमगार्ड प्रशासन को निर्देश दिए कि किन्नर कैलाश यात्रा के मुख्य मार्गों पर 24 घंटे होमगार्ड और पुलिस की तैनाती की जाए।


स्थानीय (सिरमौर)

1- 108 व 102 एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नवाजा।

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कोविड-19 के मुश्किल दौर में 108 एंबुलेंस सेवा तथा 102 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व समय पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए जीवीके ईएमआरआई एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जीवीके ईएमआरआई कंपनी के अतंर्गत

आईएफटी नाहन में सेवाएं दे रही तकनीकी आपाताकालीन तकनीशियन तनु शर्मा को कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तनु शर्मा ने जिला में एंबुलेंस के माध्यम से सबसे अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाकर अस्पताल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उपायुक्त ने आईएफटी नाहन के अतंर्गत कार्यरत 108 एंबुलेंस के चालक रवि चौहान व आईएफटी सराहां में कार्यरत चालक राजेंद्र को भी उनकी बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जीवीके ईएमआरआई कंपनी ने 108 व 102 एम्बुलेंस सेवाओं के माध्यम से वर्ष 2010 से अब तक सिरमौर जिला में 157628 मरीजों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल तक पहुंचाया है जबकि आपातकालीन स्थिति मंे बुलाए जाने पर पुलिस द्वारा 2344 लोगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके अतिरिक्त, जिला के दूर दराज क्षेत्रों में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन द्वारा एंबुलेंस के अंदर अब तक 2986 गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाया गया है जोकि बेहद सराहनीय है। उपायुक्त ने जिला में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जीवीके ईएमआरआई के अधिकारियों के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई कंपनी की ओर से अधिकारी अशोक दर्शन, मनोज कोठारी व राजेश उपस्थित रहे।

2- सिरमौर के बाली कोटी, त्रिलोकपुर, खैरी व सैनवाला में उचित मूल्य की दुकान के लिए करें आवेदन।

जिला सिरमौर की  ग्राम पंचायत बाली कोटी के ग्राम मशवाड, ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर व खैरी, ग्राम पंचायत सैनवाला मुबारिकपूर में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पवित्रा ने देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थियों ग्राम पंचायत, स्वंय सहायता समूह, सहकारी समितियॉ, महिलाओं का समूह, एकल नारी, विधवा जो अपने बच्चों का स्वयं पालन पोषण कर रहीं हों, शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति जोकि उचित मूल्य की दुकान का कार्य ठीक प्रकार से करने में सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो, अपना आवेदन सादे कागज पर 3 अगस्त, 2021 तक जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ मैट्रिक का प्रमाण पत्र, आवेदक शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वंय तथा परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां संलग्न की जानी अनिवार्य है, जिनके बिना आवेदन अस्वीकृत व रद्द कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र यदि आवेदक बी0पी०एल0, एस०सी0, ओ०बी0सी0, एस०टी० परिवार से सम्बन्ध रखता व रखती है, तो इस संदर्भ में प्रमाण पत्र भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक उसी वार्ड का है जिसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है तो इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विधवा एकल नारी से सम्बन्धित दस्तावेज जो भी उपलब्ध हों, स्वंय सत्यापित छायाप्रतियां भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें ताकि वरीयता तय की जा सके तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बरः-01702-222558 पर भी संपर्क कर सकते है।

3- अपनों ने ठुकराया तो मानव कल्याण समिति ने अपनाया।

शायद यह कलयुग का ही प्रकोप है कि आज हम बुजुर्गों की सेवा करने की बजाय उन्हें सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खाने को छोड़ रहे हैं। हालांकि सभी ऐसे नही हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हे बुजुर्ग बोझ लगने लगते हैं। ऐसी ही

पीड़ित एक बुजुर्ग महिला को संकल्प सोसाइटी सिरमौर ने शिमला वृद्ध आश्रम पंहुचा दिया है। सोसायटी के प्रेजिडेंट पवन बोहरा ने बताया कि यह बुजुर्ग महिला पांवटा साहिब की रहने वाली है। पता चला कि इसके परिवार ने इनको घर से बाहर निकाल दिया था। फिर यह महिला एसडीएम पांवटा साहिब के पास गई। एसडीएम ने इन माता को 10 दिन के लिए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में ठहराया। उसके बाद एसडीएम ने हमारी संस्था सहायता संकल्प सोसायटी को सूचित किया। सहायता संकल्प सोसायटी मौके पर पहुंची। जब पवन बोहरा ने महिला से बात की तो उन्होंने कहा मैं बहुत परेशान हूं, मैं वृद्धाश्रम में जाना चाहती हूं। उसके पश्चात सहायता संकल्प सोसाइटी ने महिला को वृद्धाश्रम चौपाल मानव कल्याण सेवा समिति जिला शिमला में पहुंचा दिया। उन्होंने सोसाईटी के सहयोग के लिए अरुण गोयल, इंटरनैशनल सिलेंडर फैक्ट्री के मालिक का तहे दिल से धन्यवाद करते किया है। 

4- कफोटा आशुतोष महादेव मंदिर मे होगा रूद्र महायज्ञ।

कार्तिक तोमर- कफोटा

कफोटा आशुतोष महादेव मंदिर में सनातन धर्म सभा कफोटा द्वारा श्रावण माह का तेरहवाँ विशाल रूद्र महायज्ञ एवं गुरुपर्व का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन गुरु महाराज पूर्णानन्द की मूर्ति प्रतिष्ठा व श्री शिरगुल महाराज के नवनिर्मित देवालय में मूर्ति की चल प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीमद्भभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्मसभा के व्यवस्थापक गुमान सिंह चौहान, पुजारी खजान सिंह शर्मा, समिति सदस्य लायक राम, भीम सिंह, रतिराम शर्मा, कल्याण सिंह, तोता राम

शर्मा, बिशन दत्त शर्मा, अत्तर पुंडीर, प्रदीप पुंडीर, अत्तर सिंह पुंडीर, संतराम शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को ग्राम दुगाना से कफोटा तक मूर्ति पालकी व कलश यात्रा,16 जुलाई को शिरगुल देव की मूर्ति का मंदिर में प्रवेश एवं प्रतिष्ठा, 22 जुलाई को गुरु पूर्णानन्द जी महाराज की मूर्ति प्रतिष्ठा की जाएगी। 16 जुलाई से 23 जुलाई प्रातः11 बजे से 3 बजे तक कथा प्रवचन किया जाएगा। भागवत ज्ञान रस की अमृतवर्षा गुरु महाराज के कृपालु शिष्य कथा व्यास प्रकाशानन्द जी करेंगे। इस अवसर पर इतवार गिरी, सत्यानन्द स्वामी, श्यामानन्द, ज्यानन्द,सेवानन्द, ज्ञानानन्द, प्रेमानन्द, गुरु सेवा समिति सहस्त्रधारा, धमोग, गिरनोल, टांडा सहारनपुर, टिम्बी, च्योग, ओडावला के गुरुभाई सहित पांच पंचायतों की जनता नव युवक मण्डल, महिला मंडलों की महिलाएँ श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में भाग लेंगी।

5- नाहन कांग्रेस मंडल ने दी दिवंगत वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि।

जिला कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के निधन पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान चंद अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस सभा मे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश में दिए गए योगदान को याद किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने इस प्रदेश की सेवा की है और आधुनिक

हिमाचल का निर्माण किया है उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता। उन्होंने इस प्रदेश के हर कोने कोने व खासकर जिला सिरमौर के हर एक हिस्से को संवारा है वो क़ाबिले तारीफ़ है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अजय सोलंकी, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग इक़बाल मोहम्मद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आशिक़ मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, नसीम दीदान, नाहन मण्डल अध्यक्ष ज्ञान चंद , पंडित सुखदेव शर्मा , प्रदेश महिला उपाध्यक्ष कविता सिंह, जिला महिला अध्यक्ष उपमा धीमान, ओम् लाल, कुंजना सिंह, कैप्टन सलीम, मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, राकेश गर्ग, पार्षद वीरेंद्र पासी, पार्षद श्रुति चौहान, ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुनीता वशिष्ट आदि मौजूद रहे।

6- श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में 16-17 जुलाई को दिवंगत वीरभद्र सिंह की अस्थि कलश यात्रा।

श्री रेणुका जी विधानसभा में हिमाचल के लोकप्रिय नेता, हरदिल अजीज व जनता के दिलों के राजा स्व० वीरभद्र सिंह की अस्थि कलश यात्रा पूरे प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता को अंतिम दर्शन के लिए अस्थि कलश भेजा जा रहा है। क्षेत्र के विधायक व पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के कोने कोने में विकास की गाथा लिखी है। इसलिए सभी जनमानस से अपील कि

जाती है जो लोग किसी कारणवश शिमला, रामपुर में राजा साहब की अंतिम यात्रा में दर्शन करने नहीं पहुँच पाये थे , वे सभी लोग 16 जुलाई व 17 जुलाई, 2021 को श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र में राजा साहब की अस्थि कलश यात्रा में अंतिम दर्शन करने पहुँच सकते है। दो दिवसीय अस्थि कलश यात्रा में दर्शन व राजा साहब को श्रद्धांजलि  देने व अस्थि कलश के दर्शन के पहले दिन 16 जुलाई, 2021 को प्रातः 10:00 बजे स्थान बोगधार (बोगधार जोन), प्रातः 11:30 बजे स्थान नोहराधार ( नोहराधार जोन), दोपहर 2.00 बजे स्थान हरिपुरधार (हरिपुरधार जोन) और शाम 4:00 बजे  स्थान संगड़ाह (संगड़ाह जोन) रहेगा। इसी प्रकार 17 जुलाई, 2021 को प्रातः 10:00 बजे स्थान कब्जा पवेलियन ददाहू। ददाहू में सभी 3 जोन रेणुका, धारटीधार और सैनधार जोन के कार्यकर्ता व जनता दर्शन कर सकेंगे। उसके पश्चात विधिवत तौर पर राजा साहब की अस्थियों को गिरी नदी में प्रवाहित किया जायेगा।


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- आरटीओ टीम ने कालाआम्ब व सराहां में किए 15 से अधिक वाहनों के चालान।

एचआरटीसी के कर्मचारियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों पर आज जिला सिरमौर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान की टीम ने कालाआम्ब व सराहां में 15 से अधिक वाहनों के चालान किए। यह चालान निजी बस मालिकों की मनमानी के चलते समय सारणी के नियमों का उल्लंघन कर कभी भी जिला से सवारियों को शिमला व सोलन तक पहुंचाने और बसों के अन्दर सरकार द्वारा जारी  एसओपी का पालन न करने के मामले में किए गए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आज अधिकतर चालान

निजी बसों द्वारा समय सारणी का उल्लंघन, प्रदूषण दस्तावेज न होने, चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने व बसों में सरकार द्वारा जारी एसओपी जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक सवारियों को बैठाने के मामले में चालान किए गए है। यह सभी चालान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में प्रस्तुत किए जाएंगे जिसके तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह बस चालकों के बस चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल के समय उनका विरोध करें व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को ऐसे चालकों के बारे सूचित करें ताकि जिला में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

2- युवक से बरामद किये नशीले कैप्सूल। 

पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर मे एक युवक से नशीले कैप्सूल की खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिदी जानकारी के

मुताबिक पुरूवाला के पास पुलिस ने आरोपी युवक सलमान खान से 242 नशीले कैप्सूल की खेप बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-