फिर से होगी सख्ती....... 31 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

फिर से होगी सख्ती.......  31 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

फिर से होगी सख्ती.......

31 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

दिवाली के बाद रिव्यु, महामारी ने बढ़ाई मंहगाई, 500 ग्राम अतिरिक्त मिठास, धनतेरस पर खुलेगा भाग्य, बाली पंचतत्व में विलीन, हेलिकाॅप्टर में ईवीएम, राजेन्द्र तिवारी को जिम्मेदारी, इंदिरा-पटेल को श्रद्धांजलि, मौसम बदलेगा करवट, क्राईम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- जिला स्तरीय कबड्डी ट्रायल को पंहुचे 150 युवा।

जिला कबड्डी संघ सिरमौर ने पांवटा साहिब मे अंडर-16 और अंडर-20 पुरूष वर्ग जिला टीम सिलेक्शन के लिए ट्रायल का आयोजन किया। इस ट्रायल मे जिलाभर से करीब 150 युवा पंहुचे और जोश के साथ ट्रायल मे भाग लिया। दोनों वर्ग मे 20-20 युवा खिलाडियों का सिलेक्शन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कबड्डी संघ के पैटर्न इन चीफ अनिल चौधरी ने किया। जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पांवटा साहिब के समाजसेवी एंव उद्योगपति एनपीएस नारंग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर कहा कि कबड्डी हमारा सदियों पुराना खेल है। जिसे आज प्रो कब्बडी से अच्छी पहचान बन गई है। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहे क्योंकि नशा युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है। इस लिए खेल को खेलना चाहिए। खेल से दिमाग व शरीर तरोताजा रहता है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी एनपीएस नारंग ने कहा कि कबड्डी को आगे ले

जाने के लिये मिल कर कार्य करेंगे। जिससे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक हमारे खिलाड़ी पहुँच सके। जिला कबडडी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने कहा की आज क्षेत्र का युवा अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की पांवटा साहिब में अंडर-16 व अंडर-20 आयु वर्ग के युवाओं का ट्रायल रखा गया। जिसमें जिलाभर के करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने का की दोनों वर्गों के 20-20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिनका कबड्डी एकेडमी में परिक्षण करवाया जायेगा। इस अवसर पर जिला कब्बडी संघ अध्यक्ष कुलदीप राणा, उपाध्यक्ष बीर सिंह, सतीश कपूर, बीडीसी उपाध्यक्ष शिलाई बलबीर चौहान, सुनील तोमर, कोषाध्यक्ष जवाहर देसाई, ओम प्रकाश तोमर, नाथू राम, जगदीप तोमर, पूर्ण तोमर आदि मौजूद रहे। 

2- छोटे दुकानदारों का भी हम सभी ने रखना है ख्याल: प्रदीप

सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान का कहना है कि हमे दीवाली पर देसी सामान की खरीद करनी चाहिए। खासकर हो सकें तो अपने सामाजिक दायरे के आसपास के छोटे दुकानदारों से दीवाली का सामान जरूर खरीदें। ये हमारे सुख दुख के साथी है इसलिए हमे इनकी भी मदद करनी चाहिए। चाईनीज सामान का हमे विरोध कर देश मे निर्मित वस्तुओं को तरजीह देनी चाहिए। मजदूर नेता ने बताया कि आजकल बड़ी बड़ी कंपनियाँ छोटे दुकानदारों के व्यवसाय को खासा प्रभावित कर रही है। हम ऑनलाइन शॉपिंग कर यह भूल जाते हैं कि हमारे आसपास ऐसे छोटे छोटे दुकानदार है

जिनसे हमारा वर्षों का नाता रहा है। आज जब वो ब्रांडिंग और मंदी की मार झेल रहे हैं तो हमारा भी दायित्व बनता हैं कि हम उनका सहयोग करें। अपने आसपास कोई मिठाई वाला, दीये वाला, देसी लड़ियों वाला या जो भी दीवाली की जरूरी खरीददारी है, वह उनसे ही खरीदें। उन्होंने कहा कि हमे दीवाली पर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर भारत मे निर्मित सामान को अपनाना चाहिए। साथ ही दीवाली को प्रदूषण रहित मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हम किसी मिट्टी के बर्तन और दीये बेचने वालों से सामान खरीदते हैं तो जहां एक गरीब को दो वक्त की रोटी मिलेगी वहीं रोशनी के पर्व को प्रदूषण रहित मना सकते हैं। हमे भारत मे निर्मित साजो सजावट का सामान खरीदना चाहिए और दीवाली पर अपने लोगों के साथ खुशियां मनानी चाहिए।

3- सिरमौर के 25 युवाओं ने सफलतापूर्वक पूरी की टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग।

सिरमौर के 25 युवाओं ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी की। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमकॉन शिमला के सौजन्य से जिला के चयनित 25 युवाओं के समूह के लिए 26 से 30 अक्तूबर 2021 तक इस ट्रेनिंग का आयोजन जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन में किया गया। ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं में पर्यटन गतिविधियों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं

को टूरिस्ट गाइड एवं पर्यटन व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग में सीता वर्ल्ड ट्रेवल्स के अनुभवी प्रोफेशनल ने इस व्यवसाय की बारीकियां समझाई। इसके अतिरिक्त, हिमकॉन, पर्यटन विभाग, अग्नि शमन, चिकित्सा, उच्च शिक्षा विभागों द्वारा पर्यटन से जुड़ी सरकार कि विभिन्न योजनाओं, कानूनों, प्राथमिक चिकित्सा के अलावा क्या करे और क्या न करें के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग के सभी प्रतिभागियों को वजीफा और प्रमाण पत्र भी दिए गए।

4- उपायुक्त ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर दिलाई शपथ।

सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आज नाहन चौगान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हे भारत के लौहपुरुष के रूप में जाना जाता है। उपायुक्त ने युवाओं से सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धातों का अनुसरण करते हुए अपने जिवन में आगे बढ़ने का आहवान करते हुए कहा कि जिस भावना के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को इकटठा किया था उस भावना को देशवासीयों में फैलाए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा भी उपस्थित रहीं।

5- जिला की 05 पंचायतों में कानूनी पहलुओं पर किया जागरूक।

जिला सिरमौर में लोगों को कानूनी पहलुओं पर जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने ग्राम पंचायत नैनी ताल, कोलावाला भूड, मातर बाजगा, कोटी धीमान व बागथन में पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से कानूनी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निशुल्क कानूनी

सलाह व सहायता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और मौके पर निपटारे बारे जानकारी दी गई। विधिक शिविर की अध्यक्षता करते हुए न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरू ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशो पर अमल करते हुए जिला में 2 अक्टूबर से विधिक जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है, जिसमें पैरा लीगल वालंटियर तथा अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को विभिन्न कानूनी पहलुओं पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर निपटारे के बारे में जानकारी दी गई, जिसकी वीडियो यूट्यूब चैनल DLSA NAHAN पर भी डाली गई है। उन्होंने बताया कि विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं व कानूनी जानकारी भी इस चैनल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।  इस दौरान लोगों को आई0ई0सी0 सामग्री भी वितरित की गई।

6- पांवटा कांग्रेस ने इंदिरा गांधी और जीएस बाली को दी श्रद्धांजलि।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके प्रधानमंत्री काल के समय किए गए कार्यों को याद किया। मंडल प्रधान ने इस मौके पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारतवर्ष के गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई। देश के विकास की मजबूत

नींव रखी गई। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान की सेना को भारतीय सेनाओं के सामने सरेंडर करना पड़ा और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश का निर्माण करवाया गया तथा भारतीय राजनीति में उन्हें एक आयरन लेडी के नाम से पुकारा जाता था। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन पर भी 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए तथा उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना

की। पूर्व मंत्री बाला एक कांग्रेसी नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे समाज सेवक, व्यवसायी एवं खुले विचारों के व्यक्ति थे। वह हर जरूरतमंद की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उन्होंने अपने मंत्री काल में अनेक साहसिक फैसले लिए एवं हिमाचल के पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य किया। इस अवसर पर पांवटा साहिब ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, राकेश चौधरी, मनजीत सिंह, संदीप, रफीक, दर्शन सिंह, पृथ्वी सिंह, मोहसीन अली, मोहन सिंह, रफीक, नसीम दीन, रघुवीर सिंह, हरदीप सिंह, इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 
(हिमाचल)

1- कोरोना पर दिवाली के बाद रिव्यु, हालातों पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश मे पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढौतरी हो रही है। मामले बढ़ने से सरकार भी चिंतित है और दीवाली के बाद कोविड के हालातों पर रिव्यु करने की भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़े हैं और स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं जो चिंता का विषय है। दीवाली के बाद सभी पहलुओं पर रिव्यु किया जाएगा और अगर आवश्यकता महसूस हुई तो

कुछ पाबंदियां भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 से जूझ रहा है ऐसे में देश व प्रदेश में विकास के काम प्रभावित हुए हैं जिससे महंगाई बढ़ी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने उपचुनावों में महंगाई को मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन जनता जागरूक है वह सब जानती है। कांग्रेस के समय मे सिलेंडर 1360 रुपये तो प्याज 120 रुपये हो गया था जबकि चीनी तो बाजार से गायब ही हो गयी थी। ऐसे में महंगाई पहली बार नहीं है। देश कोविड की मार से जूझ रहा है, ऐसे में महंगाई बढ़ी है जबकि कांग्रेस के समय में तो महामारी भी नहीं थी। मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनावों में अमूमन कम संख्या में ही मतदान होता है लेकिन इस बार पहले की तुलना में वोट प्रतिशत अधिक रहा है।

2- धनतेरस पर खुलेगा उम्मीदवारों का भाग्य, मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों और लोकसभा की एक सीट पर शनिवार को मतदान के साथ ही चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सोमवार को पहले से निर्धारित मतगणना केंद्रों पर मतगणना का मॉक ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद दो नवंबर को धनतेरस के दिन सभी मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में मतों की गणना शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू की जाएगी। मंडी संसदीय क्षेत्र में गवर्नमेंट गर्ल्स आईटीआई मंडी में पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट की गिनती होगी। इसी प्रकार भरमौर विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गणना सरोल स्थित गवर्नमेंट

मिलेनियम पॉलीटेक्नीक में जबकि लाहौल स्पीति के मतों की गणना गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलांग, किन्नौर की गणना बचत भवन रिकांगपिओ और रामपुर विधानसभा क्षेत्र की गणना पीजीएसएसएस रामपुर में होगी। वहीं, मनाली, कुल्लू, आनी और बंजार क्षेत्र की गणना के लिए जीडीसी कुल्लू को मतगणना केंद्र बनाया गया है। करसोग, सुंदरनगर नाचन और सरकाघाट क्षेत्र की गणना जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में होगी। द्रंग व जोगिंद्रनगर की गणना राजीव गांधी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर जबकि सराज और मंडी की गणना गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मंडी में आयोजित होगी। बल्ह क्षेत्र की गणना गवर्नमेंट आईटीआई मंडी में होगी। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना के लिए वजीर राम सिंह पीजी गवर्नमेंट कॉलेज जबकि अर्की के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) अर्की और गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बल में जुब्बल-कोटखाई की मतगणना होगी। 

3- हेलीकॉप्टर से पांगी से चंबा भेजीं ईवीएम मशीनें।

हिमाचल प्रदेश मे मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को रविवार को जनजातीय क्षेत्र पांगी से वायुसेना के हेलीकाप्टर से चंबा भेज दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा के लिए आईटीबीपी के जवान और पांगी प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। ये मशीनें चंबा में स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। इन मशीनों को मतगणना वाले दिन दो नवंबर को खोला जाएगा। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि सभी ईवीएम को सुरक्षित तरीके से चंबा भेज दिया है। गोर हो कि शनिवार को हुए मतदान के बाद पहले से बनाए गए स्ट्रांग रूमों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लॉक हो चुकी हैं। लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के दूरदराज के इलाकों में मौजूद ईवीएम को भी सेना के हेलीकाप्टरों की मदद से स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया है।

4- दीवाली पर 500 ग्राम अतिरिक्त मिठास देगी सरकार।

हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारक परिवारों को 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एनएफएसए के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 50 प्रतिशत और एपीएल परिवारों को 10 प्रतिशत कम दाम पर दालें और आईआरडीपी परिवारों को खाद्य तेलों पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 83 करोड़ की स्कीम स्वीकृत करवाई गई है। घुमारवीं शहर के लिए भी पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 22 करोड़ की स्कीम तैयार करवाई जा रही है। बम पुल का कार्य जो लगभग 35 वर्षों से लटका था, उसे भी पूरा किया जा चुका है। घुमारवीं क्षेत्र में लावारिस पशुओं से निजात दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घुमारवीं क्षेत्र से 120 लावारिस पशुओं को नालागढ़ सेंचुरी भेजा जा चुका है। 

5- चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में बेटे रघुवीर बाली ने पिता जीएस बाली को दी मुखाग्नि।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली का पार्थिव शरीर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम स्थित श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र रघुवीर सिंह बाली ने मुखाग्नि दी। सलामी गार्ड की ओर से सलामी दी गई। प्रदेश सरकार की ओर से वन मंत्री राकेश पठानिया ने पुष्पचक्र अर्पित किए। इसके अतिरिक्त दिल्ली से नीति आयोग के सदस्य डा. विनोद पाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ विक्रमादित्य, सुखविंदर सिंह सुक्खू, अनिल शर्मा, आशीष, आशा कुमारी, चंद्रेश कुमारी, सुधीर शर्मा, मेजर विजय सिंह मनकोटिया, केवल पठानिया, संजय रतन, राजेंद्र राणा, राजेश धर्माणी, हर्ष महाजन, अरुण मेहरा

दिल्ली से विशेष रूप से पहुंचे। वीरेंद्र सिंह चौधरी, जम्मू के पूर्व विधायक ठाकुर बलबीर सिंह, कांग्रेस एवं भाजपा के अन्य नेताओं के साथ जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल, एसपी डा. खुशहाल शर्मा, अर्जुन, शशिपाल नेगी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम कंडबाड़ी से योगी, राज, अमर, ज्योति विशेष रूप से पहुंचे। जीएस बाली को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। कांगड़ा पैतृक निवास स्थान से शुरू हुई अंतिम यात्रा लगभग चार घंटे देरी से ओबीसी भवन पहुंची। अपने नेता के अंतिम दर्शन पाने तथा श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह से ही सड़क किनारे लोग खड़े हो गए थे। सड़क किनारे खड़े लोगों की ओर से जहां पुष्पवर्षा की गई वहीं वाहन को रोककर पार्थिव शरीर पर फूल मालाएं भी अर्पित की गई। अंतिम यात्रा के दौरान जीएस बाली अमर रहे के उद्घोष से समस्त वातावरण गुंजायमान रहा।

6- राजेंद्र तिवारी माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया हिमाचल चैप्टर के चेयरमैन।

राजेंद्र तिवारी को सर्वसम्मति से माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया हिमाचल चैप्टर का चेयरमैन चुना गया है। चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में चैप्टर की एक वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें नई टीम बनाने के लिए अरुण शर्मा की अगुवाई में नियुक्त तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुति की। रिपोर्ट में हिमालयन चैप्टर की नई टीम दो वर्ष के लिए प्रस्तावित की गई जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। चेयरमैन राजेंद्र तिवारी महाप्रबंधक / एजेंट- मैसर्स जय सिंह ठाकुर एंड संस, वायस चेयरमैन अमित दुबे वाईस प्रेजिडेंट अल्ट्राटेक सीमेंट, सचिव डॉ. एस. एस. रंधावा प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी हिमकोस्ट, संयुक्त सचिव संजीव शर्मा भूविज्ञानी उद्योग विभाग शिमला, कोषाध्यक्ष आर.आर.प्रसाद  खनन प्रमुख

गुजरात अंबुजा सीमेंट कंपनी, चैप्टर कार्यकारिणी के सदस्य सुभाष शर्मा पूर्व चेयरमैन, अरुण शर्मा पूर्व राज्य भूविज्ञानी, डॉ नवल किशोर प्रो. भूविज्ञान विभाग पंजाब विश्वविद्यालय (से.नि.),डॉ एच आर डांडी  वरिष्ठ भूविज्ञानी, अशोक शर्मा पूर्व खनन अधिकारी जिला कांगड़ा, कुम्भा राम चौधरी खनन अभियंता सी.सी.आई. राजबन को चुना गया है। श्री तिवारी ने बैठक का विस्तृत लक्ष्य बताया और कहा कि युवा सदस्यों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिसमें ऊर्जा प्रचुर मात्रा में होती है। कहा कि प्रयास किया जाएगा कि नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में खनन और सामाजिक गतिविधियों को सक्रिय करें। चर्चा के अंत में सुभाष शर्मा ने समापन टिप्पणी की और सुझाव दिया कि नई सदस्यता पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए क्योंकि एसीसी, सीसीआई, गुजरात अंबुजा और अल्ट्राटेक से और सदस्यों को चैप्टर में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहिए जैसा कि पहले था। उन्होंने अगली बैठक जल्द ही फिजिकल मोड में करने का भी सुझाव दिया ताकि आमने-सामने चर्चा की जा सके। बैठक में ए.सी.सी. बरमाना के खनन प्रमुख पंकज नयन विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने चैप्टर को सक्रिय करने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाने का वादा किया। बैठक के प्रारंभ में स्व.जितेन्द्र सूद, स्व. वी.के.वालिया व स्व. ज्ञान चंद जी चैप्टर के वरिष्ट दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजली व्यक्त की गई। अंत में सचिव डॉ. रंधावा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

7- मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल तथा इन्दिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया था। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी ने राष्ट्र की एकता तथा अखण्डता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल सदैव भारत को मजबूत, समग्र, सचेत, विनम्र तथा विकसित देखना चाहते थे। उन्होंने कहा

कि वर्ष 2014 में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर को स्मर्णीय बनाते हुए अब इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस या नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल को भारत की 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत गणराज्य के निर्माण का श्रेय जाता है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के स्वतंत्रता सेनानी तथा लोह पुरूष सरदार पटेल के सम्मान में स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का निर्माण करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्तूबर, 2018 को सरदार पटेल की 143वीं जयंती के अवसर पर विश्व की सबसे ऊॅंची 182 मीटर प्रतिमा का अनावरण किया। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि, जिसे राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, के अवसर पर उन्हें याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्दिरा गांधी ने राष्ट्र की एकता तथा अखण्डता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जय राम ठाकुर ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं को निष्ठा से पालन करने के लिए प्रदेश के लोगों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश देश में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने वाला प्रथम राज्य बना है तथा प्रदेश इस वर्ष नवम्बर माह के अन्त तक पात्र आयु वर्ग के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के मार्ग पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउटस एण्ड गाइड्स के दलों द्वारा मार्चपास्ट भी प्रस्तुत किया गया, जिसका नेतृत्व पुलिस उप-अधीक्षक अंकित शर्मा ने किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राधा रमण शास्त्री, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौण्डल, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, वरिष्ठ नागरिक, सेना तथा पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

8- प्रदेश मे कल से फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना।

हिमाचल प्रदेश में फिर एक बार मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश में एक और दो नवंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। दो नवंबर को मंडी संसदीय सीट सहित फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा। ऐसे मे जीत का जश्न मनाने मे भी खलल पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से

मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। शनिवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भी धूप खिली रही। रविवार को भी धूप खिली रहने की संभावना है। तीन नवंबर को भी मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं। उधर, न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। 


क्राईम/एक्सीडेंट 

पांवटा- ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, आठ घायल। 

पांवटा साहिब के गोंदपूर क्षेत्र मे शाम को एक ट्रक ने टैंपो (ऑटो) को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो मे सवाल आठ लोगों को चोंटे आई है। घायलों मे तीन से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का उपचार फिलहाल पांवटा साहिब सिविल अस्पताल मे चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक गोंदपूर चोक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे

ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से उसमे सवार आठ लोग घायल हो गये। घायलों मे विनीत 33 वर्ष यमुना विहार काॅलोनी, रूपेन्द्र 28 वर्ष वाई प्वायंट पांवटा, शमीम 64 वर्ष मिस्सरवाला, मंगा राम 34 ज्वालापुर, काजल 21 वर्ष ज्वालापुर, चंदन सिंह 60 वर्ष ज्वालापुर और चिराग शर्मा 17 वर्ष निवासी ज्वालापुर आदि शामिल है। घटना के बाद घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया और ड्यूटी पर तैनात डाॅ तपेन्द्र ने पुलिस को सूचना दी और घायलों का उपचार शुरू किया। पुलिस ने मामला मे तब्तीश शुरू कर दी है।

2- सैल्फी लेते व्यास मे समाए दो छात्र, लापता।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सैल्फी लेते हुए दी छात्र व्यास नदी में डूब गये है। छात्रों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस को घटनास्थल पर कपड़े, कोल्डड्रिंक की बोतल व गिलास मिले हैं। इसके अलावा स्कूटी भी सड़क किनारे खड़ी मिली है। फिलहाल नूरपुर से आई एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम, ज्वालामुखी के डीएसपी चन्द्रपाल सिंह व देहरा पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक अंशुल कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार गांव कठियाडा गरली जिला कांगड़ा का रहने वाला था, जो कि अपने माता और पिता का इकलौता बेटा था। ऊना जिला के अम्ब के गांव पोलिया परोतां का रहने वाला आयुष पुत्र राजपाल गांव व डाकघर गरली में अपने मामा के घर रहता था। ये दोनों शनिवार को सुबह स्कूटी पर सवार होकर परागपुर की तरफ गए थे, लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पहले अपने स्तर पर इनकी तलाश की। इसके बाद स्कूटी देहरा के लोहर सुनहेत से चंबा पत्तन रोड पर फेरा गांव में ब्यास नदी के किनारे मिली और फिर परिजनों के ब्यास नदी के किनारे चट्टानों के बीच रेत पर इन दोनों के कपड़े और मोबाइल मिले। बताया जा रहा है कि अंशुल और आयुष अपने पांच स्कूली दोस्तों के साथ ब्यास नदी के किनारे चट्टानों पर पार्टी करने और सेल्फी लेने आए थे। जबकि इन छात्रों ने घर में आधार कार्ड अपडेट करने का बहाना लगाया था। अंशुल और आयुष गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरली में जमा एक के छात्र है। देहरा का कार्यभार देख रहे डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि गरली स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र बीते कल ब्यास नदी में डूबे हैं, जिन्हें एनडीआरएफ टीम व गोताखोर ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल बच्चों का कोई पता नही चला है। घटनास्थल पर कपड़े व स्कूटी मिली है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-