एफसीआई के पास पंहुचेगी रिकार्ड गेंहू- ddnewsportal.com

एफसीआई के पास पंहुचेगी रिकार्ड गेंहू- ddnewsportal.com

एफसीआई के पास पंहुचेगी रिकार्ड गेंहू

ऊर्जा मंत्री ने किया अनाज मंडी का दौरा, मंडी समीति चेयरमैन ने दी व्यवस्था की जानकारी 

पांवटा साहिब अनाज मंडी मे जिस तरह से गेंहू लेकर किसान पंहुच रहे हैं उससे लगता है कि पिछले साल की खरीद का रिकार्ड टूट सकता है। खरीद केंद्र स्थापित किये अभी एक माह पूरा नही हुआ है और यहां के किसान तीन करोड़ रूपये से अधिक की गेंहू बेच चुके हैं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मंडी का दौरा किया और मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने उन्हे व्यवस्था की जानकारी दी। चेयरमैन ने बताया कि बड़े ही अच्छे तरीके से

किसानों से गेंहू की खरीद की जा रही है और एफसीआई किसानों के खातों मे पैसे ऑनलाइन डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 40 हजार क्विंटल तक गेंहू खरीद का अनुमान है जो पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग दुगुनी होगी। अभी तक 25 दिनों मे 16337 क्विंटल गेंहू किसानों से खरीदी जा चुकी है। और मंडी समीति किसानों को आश्वस्त करती है कि एफसीआई के साथ मिलकर किसानों की फसल खरीद तब तक जारी रहेगी जब तक किसान बेचने आएगा। उन्होंने ऊर्जा मंत्री को कहा कि मंडी मे कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा हैं और किसानों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सरकार की तरफ से सभी प्रयासों का आश्वासन दिया और किसानों को कोरोना काल मे घर द्वार मिल रही सुविधा पर खुशी जताई। इस दौरान उनके साथ एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, मंडी समीति के सदस्य सचिव राजकुमार सहित कर्मचारी मौजूद रहे।