शिलाई: डिग्री कॉलेज पीटीए का गठन, कुलदीप नेगी को मिली कमान, पढ़ें पूरी कार्यकारिणी... ddnewsportal.com

शिलाई: डिग्री कॉलेज पीटीए का गठन, कुलदीप नेगी को मिली कमान, पढ़ें पूरी कार्यकारिणी...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की सामान्य बैठक (General Meeting)का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप ने की। बैठक में सत्र 2025-26 के लिए नई पीटीए कार्यकारिणी का गठन किया गया,
जिसमें कि कुलदीप नेगी अध्यक्ष, रतन सिंह छिंटा उपाध्यक्ष, सहायक आचार्य ए.आर ठाकुर सचिव, रीना शर्मा को सहायक आचार्य उप सचिव, किरण देवी कोषाध्यक्ष तथा चमेल सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया। इस बैठक में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।